JEE MAIN - Chemistry Hindi (2022 - 27th July Evening Shift - No. 11)
एक कार्बनिक यौगिक '$$\mathrm{A}$$' जिसमें नाइट्रोजन तथा क्लोरीन समावेशित हैं, जल में अति शीघ्र घुलकर एक विलयन देता है जो लिटमस को लाल कर देता है। यौगिक '$$\mathrm{A}$$' का मानक क्षार से अनुमापन इसकी आण्विक संहति $$131 \pm 2$$ सूचित करता है। $$\mathrm{A}$$ को जलीय $$\mathrm{NaOH}$$ से उपचारित करने पर एक द्रव पृथक होता है जिसमें $$\mathrm{N}$$ समावेशित होती है परन्तु $$\mathrm{Cl}$$ नहीं। इस द्रव का उपचार नाइट्रस अम्ल तत्पश्चात फीनॉल से करने पर एक नारंगी अवक्षेप प्राप्त होता है। यौगिक $$\mathrm{A}$$ है :
_27th_July_Evening_Shift_hi_11_1.png)
_27th_July_Evening_Shift_hi_11_2.png)
_27th_July_Evening_Shift_hi_11_3.png)
_27th_July_Evening_Shift_hi_11_4.png)
Comments (0)
