JEE MAIN - Chemistry Hindi (2022 - 27th July Evening Shift - No. 16)

एक गैस (आण्विक संहति = 280) का $$\mathrm{O}_{2}$$ की अधिकता में अपरिवर्ती आयतन कैलोरीमापी में दहन किया गया। दहन में कैलोरीमापी का ताप $$298.0 \mathrm{~K}$$ से बढ़कर $$298.45 \mathrm{~K}$$ हो गया। यदि कैलोरी मापी की ऊष्मा धारिता $$2.5$$ $$\mathrm{kJK}^{-1}$$ तथा गैस दहन की एन्थैल्पी $$9 \mathrm{~kJK}^{-1} \mathrm{~mol}^{-1}$$ है तो दहन की गई गैस की मात्रा है _____________ g | ( निकटतम पूर्णांक में)
Answer
35

Comments (0)

Advertisement