JEE MAIN - Chemistry Hindi (2022 - 26th June Morning Shift)

1

व्यावसायिक रूप में बिकने वाला सान्द्र HCl द्रव्यमान से 35% HCl होता है। यदि इस व्यापारिक अम्ल का घनत्व 1.46 g/ml है, तो इस विलयन की मोलरता है :

( परमाणु द्रव्यमान Cl = 35.5 amu, H = 1 amu )

Answer
(C)
14.0 M
2
यदि हाइड्रोजन परमाणु के $$3^{\text {rd }}$$ बोर कक्षा की त्रिज्या $$r_{3}$$ है तथा $$4^{\text {th }}$$ बोर कक्षा की त्रिज्या $$r_{4}$$ है तो :
Answer
(B)
$$ r_{4}=\frac{16}{9} r_{3} $$
3

निम्न आयनों/अणु पर विचार करें :

$$\mathrm{O}_{2}^{+}, \mathrm{O}_{2}, \mathrm{O}_{2}^{-}, \mathrm{O}_{2}^{2-}$$

बढ़ते हुए आबन्ध कोटि हेतु सही विकल्प है।

Answer
(A)
$$\mathrm{O}_{2}^{2-}<\mathrm{O}_{2}^{-}<\mathrm{O}_{2}<\mathrm{O}_{2}^{+}$$
4

विभित्र प्रकार के अर्ध सेलों के लिए $$\left(\frac{\partial \mathrm{E}}{\partial \mathrm{T}}\right)_{\mathrm{P}}$$ निम्न हैं :

$$\matrix{ A & B & C & D \cr {1 \times {{10}^{ - 4}}} & {2 \times {{10}^{ - 4}}} & {0.1 \times {{10}^{ - 4}}} & {0.2 \times {{10}^{ - 4}}} \cr } $$

( जहाँ $$\mathrm{E}=$$ वैद्युत वाहक बल है।)

उपर्युक्त अर्ध सेलों में से किसे संदर्भ इलेक्ट्रोड के उपयोग मे वरीयता दी जाएगी ?

Answer
(C)
C
5
+ 1 ऑक्सीकरण अवस्था में समूह 13 के तत्वों के स्थायित्व के सही क्रम को चुनें :
Answer
(A)
Al < Ga < In < Tl
6

नीचे दो कथन दिए गए हैं :

कथन I : लैसें परीक्षण में जब किसी कार्बनिक यौगिक में नाइट्रोजन एवं सल्फर दोनों उपस्थित होते हैं तो सोडियम थायोसायनेट का निर्माण होता है।

कथन II : जब किसी कार्बनिक पदार्थ में नाइट्रोजन एवं सल्फर दोनों उपस्थित रहते हैं तो सोडियम संगलन में उपयोग की गई सोडियम की अधिक मात्रा, उत्पन्न सोडियम थायोसायनेट को अपघटित कर $$\mathrm{NaCN}$$ एवं $$\mathrm{Na}_{2} \mathrm{S}$$ बना देता है।

उपर्युक्त कथनों के संदर्भ में नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उचित उत्तर को चुनें :

Answer
(A)
कथन I एवं कथन II दोनों सही हैं।
7

$$ \left(\mathrm{C}_{7} \mathrm{H}_{5}-\mathrm{O}_{2}\right)_{2} \stackrel{\mathrm{h} v}{\longrightarrow}[\mathrm{X}] \rightarrow 2 \dot{\mathrm{C}}_{6} \mathrm{H}_{5}+2 \mathrm{CO}_{2} $$

उपर्युक्त अभिक्रिया पर विचार करें एवं मध्यवर्ती 'X' को पहचानें :

Answer
(D)
JEE Main 2022 (Online) 26th June Morning Shift Chemistry - Aldehydes, Ketones and Carboxylic Acids Question 98 Hindi Option 4
8

JEE Main 2022 (Online) 26th June Morning Shift Chemistry - Alcohols, Phenols and Ethers Question 80 Hindi

उपर्युक्त अभिक्रिया के क्रम पर विचार करें एवं उत्पाद B को पहचानें।

Answer
(A)
JEE Main 2022 (Online) 26th June Morning Shift Chemistry - Alcohols, Phenols and Ethers Question 80 Hindi Option 1
9
निम्न में से किसमें 'ईनाल' (enol) की मात्रा सर्वाधिक है ?
Answer
(C)
JEE Main 2022 (Online) 26th June Morning Shift Chemistry - Aldehydes, Ketones and Carboxylic Acids Question 99 Hindi Option 3
10

निम्न संरचनाओं में से कौन सी सर्वाधिक स्थायी 'ईनऐमीन' (enamine) निर्माण प्रदर्शित करेगी ?

(जहाँ $$\mathrm{Me}-\mathrm{CH}_{3}$$ है)

Answer
(C)
JEE Main 2022 (Online) 26th June Morning Shift Chemistry - Compounds Containing Nitrogen Question 95 Hindi Option 3
11
नाइट्रेट आयन के गुणात्मक परीक्षण के संदर्भ में कौन सा कथन सही नहीं है ?
Answer
(B)
नाइट्रोफेरस सल्फेट संकुल के निर्माण के कारण वलय निर्मित होता है।
12

मेथेनॉल के पूर्ण दहन के लिए

$$\mathrm{CH}_{3} \mathrm{OH}(\mathrm{l})+\frac{3}{2} \mathrm{O}_{2}(\mathrm{~g}) \rightarrow \mathrm{CO}_{2}(\mathrm{~g})+2 \mathrm{H}_{2} \mathrm{O}(\mathrm{l})$$

बम केलोरीमीटर द्वारा मापी गई उत्पत्र ऊष्मा की मात्रा $$27^{\circ} \mathrm{C}$$ पर $$726 \mathrm{~kJ} \mathrm{~mol}^{-1}$$ है। दहन अभिक्रिया की एन्थैल्पी है $$-x \mathrm{~kJ} \mathrm{~mol}^{-1}$$, जहाँ $$x$$ है ___________ |

(दिया गया है : $$\mathrm{R}=8.3 \mathrm{~JK}^{-1} \mathrm{~mol}^{-1}$$ )

Answer
727
13

पोटैशियम क्लोराइड का $$0.5$$ प्रतिशत विलयन $$-0.24^{\circ} \mathrm{C}$$ पर जम जाता है। पोंटैशियम क्लोराइड का वियोजन प्रतिशत है ____________ । (निकटतम पूर्णांक)

(जल के लिए मोलल अवनमन स्थिरांक है : $$1.80 \mathrm{~K} \mathrm{~kg} \mathrm{~mol}^{-1}$$ एवं $$\mathrm{KCl}$$ का मोलर द्रव्यमान है : $$74.6 \mathrm{~g} \mathrm{~mol}^{-1}$$ )

Answer
98
14

$$0.1 \mathrm{~M}~ \mathrm{CH}_{3} \mathrm{COOH}$$ के $$50 \mathrm{~mL}$$ का $$0.1~ \mathrm{M} ~\mathrm{NaOH}$$ के साथ अनुमापन किया गया। जब $$\mathrm{NaOH}$$ के $$25 \mathrm{~mL}$$ मिलाये गए तो विलयन का $$\mathrm{pH}$$ हो गया ______________ $$\times 10^{-2}$$ (निकटतम पूर्णांक)

( दिया गया है : $$\left.\mathrm{pKa}\left(\mathrm{CH}_{3} \mathrm{COOH}\right)=4.76\right)$$

log 2 = 0.30

log 3 = 0.48

log 5 = 0.69

log 7 = 0.84

log 11 = 1.04

Answer
476
15

एक फ्लास्क में $$\mathrm{A}$$ एवं $$\mathrm{B}$$ के समान मोलों को भरा गया है। $$\mathrm{A}$$ एवं $$\mathrm{B}$$ की अर्द्ध आयु हैं क्रमशः $$100 \mathrm{~s}$$ एवं $$50 \mathrm{~s}$$ जो उनकी प्रारम्भिक सान्द्रता से स्वतंत्र हैं। समय जिसमें $$\mathrm{A}$$ की सान्द्रता $$\mathrm{B}$$ की सान्द्रता की चार गुना हो जाएगी, वह है __________ s.

( दिया गया है : $$\ln 2=0.693$$ )

Answer
200
16
$$\mathrm{V}_{2} \mathrm{O}_{3}, \mathrm{~V}_{2} \mathrm{O}_{4}$$ एवं $$\mathrm{V}_{2} \mathrm{O}_{5}$$ में से वैनेडियम के सर्वाधिक क्षारीय ऑक्साइड के 'केवल स्पिन' चुम्बकीय आघूर्ण का मान है ____________ B.M. (निकटतम पूर्णांक)
Answer
3
17
$$\mathrm{CoCl}_{3} \cdot 4 \mathrm{NH}_{3}$$, $$\mathrm{NiCl}_{2} \cdot 6 \mathrm{H}_{2} \mathrm{O}$$ एवं $$\mathrm{PtCl}_{4} \cdot 2 \mathrm{HCl}$$ संकुलों में से एक $$\mathrm{AgNO}_{3}$$ के आधिक्य में से अभिक्रिया कर $$\mathrm{AgCl}$$ के 2 मोलों का निर्माण करता है। उस संकुल के 'केवल स्पिन' चुम्बकीय आघूर्ण का मान है ______________ B.M. (निकटतम पूर्णांक)
Answer
3
18
$$0.30 \mathrm{~g}$$ कार्बनिक यौगिक का पूर्ण दहन पर $$0.20 \mathrm{~g}$$ कार्बन डाइऑक्साइड के एवं $$0.10 \mathrm{~g}$$ जल देता है। कार्बनिक यौगिक में कार्बन का प्रतिशत है _____________ (निकटतम पूर्णांक)
Answer
18
19
यौगिक $$'\mathrm{P}'$$ तनु $$\mathrm{HNO}_{3}$$ के साथ नाइट्रोकरण पर दो समावयव (A) एवं (B) देता है। ये समावयव भाप आसवन द्वारा पृथक किए जा सकते हैं। समावयव (A) एवं (B) क्रमशः अंतराअणुक एवं अंतर अणुक हाइड्रोजन आबन्ध प्रदर्शित करते हैं। यौगिक $$\mathrm{P}$$ की सान्द्र $$\mathrm{HNO}_{3}$$ के साथ अभिक्रिया पीले रंग का एक यौगिक '$$\mathrm{C}$$' बनाती है जो प्रबल अम्लीय है। यौगिक '$$\mathrm{C}$$' में उपस्थित ऑक्सीजन परमाणुओं की संख्या है/हैं _______________
Answer
7
20
केवल RNA में पाए जाने वाले बेस से बने न्यूक्लिटाइड में उपस्थित ऑक्सीजन परमाणुओं की संख्या है ___________
Answer
9