JEE MAIN - Chemistry Hindi (2022 - 26th June Morning Shift - No. 19)
यौगिक $$'\mathrm{P}'$$ तनु $$\mathrm{HNO}_{3}$$ के साथ नाइट्रोकरण पर दो समावयव (A) एवं (B) देता है। ये समावयव भाप आसवन द्वारा पृथक किए जा सकते हैं। समावयव (A) एवं (B) क्रमशः अंतराअणुक एवं अंतर अणुक हाइड्रोजन आबन्ध प्रदर्शित करते हैं। यौगिक $$\mathrm{P}$$ की सान्द्र $$\mathrm{HNO}_{3}$$ के साथ अभिक्रिया पीले रंग का एक यौगिक '$$\mathrm{C}$$' बनाती है जो प्रबल अम्लीय है। यौगिक '$$\mathrm{C}$$' में उपस्थित ऑक्सीजन परमाणुओं की संख्या है/हैं _______________
Answer
7
Comments (0)
