JEE MAIN - Chemistry Hindi (2022 - 26th June Morning Shift - No. 6)
नीचे दो कथन दिए गए हैं :
कथन I : लैसें परीक्षण में जब किसी कार्बनिक यौगिक में नाइट्रोजन एवं सल्फर दोनों उपस्थित होते हैं तो सोडियम थायोसायनेट का निर्माण होता है।
कथन II : जब किसी कार्बनिक पदार्थ में नाइट्रोजन एवं सल्फर दोनों उपस्थित रहते हैं तो सोडियम संगलन में उपयोग की गई सोडियम की अधिक मात्रा, उत्पन्न सोडियम थायोसायनेट को अपघटित कर $$\mathrm{NaCN}$$ एवं $$\mathrm{Na}_{2} \mathrm{S}$$ बना देता है।
उपर्युक्त कथनों के संदर्भ में नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उचित उत्तर को चुनें :
कथन I एवं कथन II दोनों सही हैं।
कथन I एवं कथन II दोनों गलत हैं।
कथन I सही है परन्तु कथन II गलत है।
कथन I गलत है परन्तु कथन II सही है।
Comments (0)
