JEE MAIN - Chemistry Hindi (2022 - 26th July Morning Shift)

1

कॉलम - I की मदों का मिलान कॉलम -II की मदों से कीजिए।

कॉलम - I
(यौगिक)
कॉलम - II
(आकृति)
A. $$\mathrm{BrF}_{5}$$ I. बंकित
B. $$\left[\mathrm{CrF}_{6}\right]^{3-}$$ II. वर्ग पिरामिडी
C. $$\mathrm{O}_{3}$$ III. त्रिकोणी द्विपिरामिडी
D. $$\mathrm{PCl}_{5}$$ IV. अष्टफलकीय

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए :

Answer
(C)
$$(\mathrm{A})-(\mathrm{II}),(\mathrm{B})-(\mathrm{IV}),(\mathrm{C})-(\mathrm{I}),(\mathrm{D})-(\mathrm{III})$$
2

कॉलम - I की मदों का मिलान कॉलम -II की मदों से कीजिए।

कॉलम - I
( प्रक्रम/अभिक्रियाएँ)
कॉलम - II
(उत्प्रेरक)
A. $$2 \mathrm{SO}_{2}(\mathrm{~g})+\mathrm{O}_{2}(\mathrm{~g}) \rightarrow 2 \mathrm{SO}_{3}(\mathrm{~g})$$ I. $$\operatorname{Fe}(\mathrm{s})$$
B. $$4 \mathrm{NH}_{3}(\mathrm{~g})+5 \mathrm{O}_{2}(\mathrm{~g}) \rightarrow 4 \mathrm{NO}(\mathrm{g})+6 \mathrm{H}_{2} \mathrm{O}(\mathrm{g})$$ II. $$\operatorname{Pt}(\mathrm{s})-\operatorname{Rh}(\mathrm{s})$$
C. $$\mathrm{N}_{2}(\mathrm{~g})+3 \mathrm{H}_{2}(\mathrm{~g}) \rightarrow 2 \mathrm{NH}_{3}(\mathrm{~g})$$ III. $$\mathrm{V}_{2} \mathrm{O}_{5}$$
D. वनस्पति तेल $$(l)+\mathrm{H}_{2} \rightarrow$$ वनस्पति घी(s) IV. $$\mathrm{Ni}(\mathrm{s})$$

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए :

Answer
(B)
$$(\mathrm{A})-(\mathrm{III}),(\mathrm{B})-(\mathrm{II}),(\mathrm{C})-(\mathrm{I}),(\mathrm{D})-(\mathrm{IV})$$
3

नीचे दो कथन I तथा II विचार के लिए दिए हैं।

कथन I : $$\mathrm{Cl}_{2}$$ अणु में सहसंयोजी त्रिज्या क्लोरिन की परमाण्वक त्रिज्या की दो गुनी है।

कथन II : ॠणायनी स्पीशीज की त्रिज्या सदा उनकी परमाण्वक मूल त्रिज्या की अपेक्षा बड़ी होती है।

नीचे दिए विकल्पों में से, उपरोक्त कथनों के लिए सर्वाधिक उचित उत्तर चुनिए।

Answer
(D)
कथन I गलत है परन्तु कथन II सही है।
4
निम्नलिखित में से कौन सी एक अभिक्रिया असमानुपातन का उदाहरण नहीं है ?
Answer
(C)
$$\mathrm{MnO}_{4}^{-}+4 \mathrm{H}^{+}+3 \mathrm{e}^{-} \rightarrow \mathrm{MnO}_{2}+2 \mathrm{H}_{2} \mathrm{O}$$
5
$$\mathrm{KMnO}_{4}$$ का गहरा बैंगनी रंग अम्लीय माध्यम में ऑक्सैलिक अम्ल के साथ अनुमापन में लुप्त हो जाता है। इस अभिक्रिया में मैग्नी.ज की ऑक्सीकरण संख्या में समग्र परिवर्तन है :
Answer
(A)
5
6

$$ \stackrel{\bullet}{\mathrm{Cl}}+\mathrm{CH}_{4} \rightarrow \mathrm{A}+\mathrm{B} $$

उपरोक्त वायुमंडलीय अभिक्रिया पद में, $$\mathrm{A}$$ तथा $$\mathrm{B}$$ हैं :

Answer
(C)
$$\stackrel{\bullet}{\mathrm{C}}\mathrm{H_{3}}$$ तथा $$\mathrm{HCl}$$
7
$$100 \mathrm{~mg}~ p$$-नाइट्रोफ़ीनाल तथा पिक्रिक अम्ल के मिश्रण को पृथक करने के लिए निम्नलिखित तकनीकों में से किसकी उपयोगिता सर्वोत्तम है ?
Answer
(D)
विरचन TLC ( पतली परत वर्णलेखन)
8
फ़ीनाल की ब्रोमीन से क्लोरोफार्म में अभिक्रिया तथा इसकी जलीय माध्यम में ब्रोमीन से अभिक्रिया में अंतर होने का कारण है :
Answer
(B)
विलायक की ध्रुवणता
9
निम्नलिखित में से कौन सा यौगिक ऐरोमैटिक नहीं है ?
Answer
(C)
JEE Main 2022 (Online) 26th July Morning Shift Chemistry - Basics of Organic Chemistry Question 110 Hindi Option 3
10

निम्नलिखित अभिक्रिया में बनने वाले उत्पाद $$\mathbf{A}$$ तथा $$\mathbf{B}$$ हैं :

JEE Main 2022 (Online) 26th July Morning Shift Chemistry - Aldehydes, Ketones and Carboxylic Acids Question 84 Hindi

Answer
(C)
JEE Main 2022 (Online) 26th July Morning Shift Chemistry - Aldehydes, Ketones and Carboxylic Acids Question 84 Hindi Option 3
11

अभिक्रियक जो निम्नलिखित ऐल्कोहॉल

JEE Main 2022 (Online) 26th July Morning Shift Chemistry - Alcohols, Phenols and Ethers Question 69 Hindi

एक मोल फ़ेनिल मैग्नीशियम ब्रोमाइड $$(\mathrm{PhMgBr})$$ से अभिक्रिया करके देता है, वह है :

Answer
(D)
JEE Main 2022 (Online) 26th July Morning Shift Chemistry - Alcohols, Phenols and Ethers Question 69 Hindi Option 4
12

निम्नलिखित अभिक्रिया का मुख्य उत्पाद है :

JEE Main 2022 (Online) 26th July Morning Shift Chemistry - Alcohols, Phenols and Ethers Question 68 Hindi

Answer
(A)
JEE Main 2022 (Online) 26th July Morning Shift Chemistry - Alcohols, Phenols and Ethers Question 68 Hindi Option 1
13

निम्नलिखित डाइएजोनियम साल्टों के स्थायित्व का सही क्रम है :

JEE Main 2022 (Online) 26th July Morning Shift Chemistry - Compounds Containing Nitrogen Question 84 Hindi

Answer
(B)
$$(\mathrm{A})>(\mathrm{C})>(\mathrm{D})>(\mathrm{B})$$
14
निम्नलिखित में से कौन सी एक अपचायी शर्करा है ?
Answer
(A)
JEE Main 2022 (Online) 26th July Morning Shift Chemistry - Biomolecules Question 65 Hindi Option 1
15

नीचे दो कथन दिए गए हैं। एक को अभिकथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) लेबल किया है।

अभिकथन (A) : निर्जलीय $$\mathrm{AlCl}_{3}$$ की उपस्थिति में $$\mathrm{CH}_{3} \mathrm{Cl}$$ की ऐनिलीन से अभिक्रिया प्रायोगिक रूप से करने पर $$o$$ तथा $$p$$-मेथिल ऐनिलीन नहीं देती है।

कारण (R) : $$\mathrm{AlCl}_{3}$$ से साल्ट विरचन के कारण ऐनिलीन का $$-\mathrm{NH}_{2}$$ ग्रुप असक्रियक हो जाता है, अतः उत्पाद के रूप में $$m$$-मेथिल ऐनिलीन की लब्धि मिलती है।

नीचे दिए गए विकल्पों में से उपरोक्त कथनों के लिए सर्वाधिक उत्तम उत्तर चुनिए।

Answer
(C)
(A) सत्य है, परन्तु (R) असत्य है।
16

कुचली हुयी हरी पत्तियों से निष्कर्षित क्लोरोफिल को जल में घोलकर $$2 \mathrm{~L}$$ विलयन, जिसमें $$\mathrm{Mg}$$ की सान्द्रता $$48 \mathrm{~ppm}$$ है, बनाया है इस विलयन में $$\mathrm{Mg}$$ परमाणुओं की संख्या $$x \times 10^{20}$$ परमाणु है। $$x$$ का मान है _____________ | (निकटतम पूर्णांक में)

( दिया है : $$\mathrm{Mg}$$ की परमाण्विक संहति $$24 \mathrm{~g} \mathrm{~mol}^{-1} ; \mathrm{N}_{\mathrm{A}}=6.02 \times 10^{23} \mathrm{~mol}^{-1}$$ )

Answer
24
17

इलेक्ट्रॉन का वेग न्यूट्रान के वेग का $$x$$ गुना होने पर इलेक्ट्रॉन तथा न्यूट्रान की तरंगदैघर्घ्य समान हो जाती है। $$x$$ का मान है ___________ I (निकटतम पूर्णांक में)

(इलेक्ट्रान की संहति $$9.1 \times 10^{-31} \mathrm{~kg}$$ है, न्यूट्रान का द्रव्यमान $$1.6 \times 10^{-27} \mathrm{~kg}$$ )

Answer
1758
18

$$2.4 \mathrm{~g}$$ कोल का दहन ऑक्सीजन की अधिकता में $$298 \mathrm{~K}$$ तथा $$1 \mathrm{~atm}$$ दाब पर बम कैलोरीमापी में करते हैं, तो कैलोरी मापी का ताप $$298 \mathrm{~K}$$ से बढ़कर $$300 \mathrm{~K}$$ हो जाता है। कोल के इस दहन में एन्थैल्पी परिवर्तन $$-x \mathrm{~kJ} \mathrm{~mol}^{-1}$$ है। $$x$$ का मान है ___________ । (निकटतम पूर्णांक में)

(दिया है : बम कैलोरीमापी की ऊष्माधारिता $$20.0 \mathrm{~kJ} \mathrm{~K}^{-1}$$ है। कोल को शुद्ध कार्बन मान लीजिए।)

Answer
200
19

$$0.5 \mathrm{~M}$$ नाइट्रिक अम्ल के $$800 \mathrm{~mL}$$ को एक बीकर में गर्म किया। जब इसका आयतन आधा हो गया और $$11.5 \mathrm{~g}$$ नाइट्रिक अम्ल उड़ गया तब बचे नाइट्रिक अम्ल के विलयन की मोलरता $$x \times 10^{-2} \mathrm{~M}$$ का मान है ____________ | (निकटतम पूर्णांक में)

(नाइट्रिक अम्ल की मोलर संहति $$63 \mathrm{~g} \mathrm{~mol}^{-1}$$ है)

Answer
54
20

अभिक्रिया

$$\mathrm{Cu}(\mathrm{s})+2 \mathrm{Ag}^{+}(\mathrm{aq}) \rightleftharpoons \mathrm{Cu}^{2+}(\mathrm{aq})+2 \mathrm{Ag}(\mathrm{s})$$

के लिए $$298 \mathrm{~K}$$ पर साम्य स्थिरांक $$2 \times 10^{15}$$ है तथा अभिक्रिया

$$\frac{1}{2} \mathrm{Cu}^{2+}(\mathrm{aq})+\mathrm{Ag}(\mathrm{s}) \rightleftharpoons \frac{1}{2} \mathrm{Cu}(\mathrm{s})+\mathrm{Ag}^{+}(\mathrm{aq})$$

के लिए साम्य स्थिरांक $$x \times 10^{-8}$$ है, $$x$$ का मान है _____________ | (निकटतम पूर्णांक में)

Answer
2
21
$$\mathrm{Fe}_{3} \mathrm{O}_{4}$$ से एक मोल आयरन प्राप्त करने के लिए आवश्यक आवेश की मात्रा $$\mathrm{F}$$ (फैराडे) में है ____________ । ( निकटतम पूर्णांक में)
Answer
3
22
एक अभिक्रिया $$\mathrm{A} \rightarrow 2 \mathrm{~B}+\mathrm{C}$$ के लिए जब अभिक्रियक $$\mathrm{A}$$ की सान्द्रता क्रमशः $$0.5$$ तथा $$1.0 \mathrm{~mol} \mathrm{~L}^{-1}$$ है, तो अर्ध आयु हैं $$100 \mathrm{~s}$$ तथा $$50 \mathrm{~s}$$ । अभिक्रिया की कोटि है ______________ । (निकटतम पूर्णांक में)
Answer
2
23
$$\left[\mathrm{Co}\left(\mathrm{H}_{2} \mathrm{O}\right)_{6} \mathrm{Cl}_{2}\right.$$ तथा $$\left[\mathrm{Cr}\left(\mathrm{H}_{2} \mathrm{O}\right)_{6}\right]\mathrm{Cl}_{3}$$ के लिए केवल स्पिन चुम्बकीय आघूर्णों के मान के मध्य अन्तर है _______________ |
Answer
0
24
सूर्य के प्रकाश की उपस्थिति में $$\mathrm{Cl}_{2}$$ से बेन्जीन अभिक्रिया करके एक उत्पाद $$X$$ देती है। $$X$$ में हाइड्रोजनों की संख्या है ________________ |
Answer
6