कॉलम - I की मदों का मिलान कॉलम -II की मदों से कीजिए।
कॉलम - I (यौगिक) |
कॉलम - II (आकृति) |
||
---|---|---|---|
A. | $$\mathrm{BrF}_{5}$$ | I. | बंकित |
B. | $$\left[\mathrm{CrF}_{6}\right]^{3-}$$ | II. | वर्ग पिरामिडी |
C. | $$\mathrm{O}_{3}$$ | III. | त्रिकोणी द्विपिरामिडी |
D. | $$\mathrm{PCl}_{5}$$ | IV. | अष्टफलकीय |
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए :
कॉलम - I की मदों का मिलान कॉलम -II की मदों से कीजिए।
कॉलम - I ( प्रक्रम/अभिक्रियाएँ) |
कॉलम - II (उत्प्रेरक) |
||
---|---|---|---|
A. | $$2 \mathrm{SO}_{2}(\mathrm{~g})+\mathrm{O}_{2}(\mathrm{~g}) \rightarrow 2 \mathrm{SO}_{3}(\mathrm{~g})$$ | I. | $$\operatorname{Fe}(\mathrm{s})$$ |
B. | $$4 \mathrm{NH}_{3}(\mathrm{~g})+5 \mathrm{O}_{2}(\mathrm{~g}) \rightarrow 4 \mathrm{NO}(\mathrm{g})+6 \mathrm{H}_{2} \mathrm{O}(\mathrm{g})$$ | II. | $$\operatorname{Pt}(\mathrm{s})-\operatorname{Rh}(\mathrm{s})$$ |
C. | $$\mathrm{N}_{2}(\mathrm{~g})+3 \mathrm{H}_{2}(\mathrm{~g}) \rightarrow 2 \mathrm{NH}_{3}(\mathrm{~g})$$ | III. | $$\mathrm{V}_{2} \mathrm{O}_{5}$$ |
D. | वनस्पति तेल $$(l)+\mathrm{H}_{2} \rightarrow$$ वनस्पति घी(s) | IV. | $$\mathrm{Ni}(\mathrm{s})$$ |
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए :
नीचे दो कथन I तथा II विचार के लिए दिए हैं।
कथन I : $$\mathrm{Cl}_{2}$$ अणु में सहसंयोजी त्रिज्या क्लोरिन की परमाण्वक त्रिज्या की दो गुनी है।
कथन II : ॠणायनी स्पीशीज की त्रिज्या सदा उनकी परमाण्वक मूल त्रिज्या की अपेक्षा बड़ी होती है।
नीचे दिए विकल्पों में से, उपरोक्त कथनों के लिए सर्वाधिक उचित उत्तर चुनिए।
नीचे दो कथन दिए गए हैं। एक को अभिकथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) लेबल किया है।
अभिकथन (A) : निर्जलीय $$\mathrm{AlCl}_{3}$$ की उपस्थिति में $$\mathrm{CH}_{3} \mathrm{Cl}$$ की ऐनिलीन से अभिक्रिया प्रायोगिक रूप से करने पर $$o$$ तथा $$p$$-मेथिल ऐनिलीन नहीं देती है।
कारण (R) : $$\mathrm{AlCl}_{3}$$ से साल्ट विरचन के कारण ऐनिलीन का $$-\mathrm{NH}_{2}$$ ग्रुप असक्रियक हो जाता है, अतः उत्पाद के रूप में $$m$$-मेथिल ऐनिलीन की लब्धि मिलती है।
नीचे दिए गए विकल्पों में से उपरोक्त कथनों के लिए सर्वाधिक उत्तम उत्तर चुनिए।
कुचली हुयी हरी पत्तियों से निष्कर्षित क्लोरोफिल को जल में घोलकर $$2 \mathrm{~L}$$ विलयन, जिसमें $$\mathrm{Mg}$$ की सान्द्रता $$48 \mathrm{~ppm}$$ है, बनाया है इस विलयन में $$\mathrm{Mg}$$ परमाणुओं की संख्या $$x \times 10^{20}$$ परमाणु है। $$x$$ का मान है _____________ | (निकटतम पूर्णांक में)
( दिया है : $$\mathrm{Mg}$$ की परमाण्विक संहति $$24 \mathrm{~g} \mathrm{~mol}^{-1} ; \mathrm{N}_{\mathrm{A}}=6.02 \times 10^{23} \mathrm{~mol}^{-1}$$ )
इलेक्ट्रॉन का वेग न्यूट्रान के वेग का $$x$$ गुना होने पर इलेक्ट्रॉन तथा न्यूट्रान की तरंगदैघर्घ्य समान हो जाती है। $$x$$ का मान है ___________ I (निकटतम पूर्णांक में)
(इलेक्ट्रान की संहति $$9.1 \times 10^{-31} \mathrm{~kg}$$ है, न्यूट्रान का द्रव्यमान $$1.6 \times 10^{-27} \mathrm{~kg}$$ )
$$2.4 \mathrm{~g}$$ कोल का दहन ऑक्सीजन की अधिकता में $$298 \mathrm{~K}$$ तथा $$1 \mathrm{~atm}$$ दाब पर बम कैलोरीमापी में करते हैं, तो कैलोरी मापी का ताप $$298 \mathrm{~K}$$ से बढ़कर $$300 \mathrm{~K}$$ हो जाता है। कोल के इस दहन में एन्थैल्पी परिवर्तन $$-x \mathrm{~kJ} \mathrm{~mol}^{-1}$$ है। $$x$$ का मान है ___________ । (निकटतम पूर्णांक में)
(दिया है : बम कैलोरीमापी की ऊष्माधारिता $$20.0 \mathrm{~kJ} \mathrm{~K}^{-1}$$ है। कोल को शुद्ध कार्बन मान लीजिए।)
$$0.5 \mathrm{~M}$$ नाइट्रिक अम्ल के $$800 \mathrm{~mL}$$ को एक बीकर में गर्म किया। जब इसका आयतन आधा हो गया और $$11.5 \mathrm{~g}$$ नाइट्रिक अम्ल उड़ गया तब बचे नाइट्रिक अम्ल के विलयन की मोलरता $$x \times 10^{-2} \mathrm{~M}$$ का मान है ____________ | (निकटतम पूर्णांक में)
(नाइट्रिक अम्ल की मोलर संहति $$63 \mathrm{~g} \mathrm{~mol}^{-1}$$ है)
अभिक्रिया
$$\mathrm{Cu}(\mathrm{s})+2 \mathrm{Ag}^{+}(\mathrm{aq}) \rightleftharpoons \mathrm{Cu}^{2+}(\mathrm{aq})+2 \mathrm{Ag}(\mathrm{s})$$
के लिए $$298 \mathrm{~K}$$ पर साम्य स्थिरांक $$2 \times 10^{15}$$ है तथा अभिक्रिया
$$\frac{1}{2} \mathrm{Cu}^{2+}(\mathrm{aq})+\mathrm{Ag}(\mathrm{s}) \rightleftharpoons \frac{1}{2} \mathrm{Cu}(\mathrm{s})+\mathrm{Ag}^{+}(\mathrm{aq})$$
के लिए साम्य स्थिरांक $$x \times 10^{-8}$$ है, $$x$$ का मान है _____________ | (निकटतम पूर्णांक में)