JEE MAIN - Chemistry Hindi (2022 - 26th July Morning Shift - No. 15)
नीचे दो कथन दिए गए हैं। एक को अभिकथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) लेबल किया है।
अभिकथन (A) : निर्जलीय $$\mathrm{AlCl}_{3}$$ की उपस्थिति में $$\mathrm{CH}_{3} \mathrm{Cl}$$ की ऐनिलीन से अभिक्रिया प्रायोगिक रूप से करने पर $$o$$ तथा $$p$$-मेथिल ऐनिलीन नहीं देती है।
कारण (R) : $$\mathrm{AlCl}_{3}$$ से साल्ट विरचन के कारण ऐनिलीन का $$-\mathrm{NH}_{2}$$ ग्रुप असक्रियक हो जाता है, अतः उत्पाद के रूप में $$m$$-मेथिल ऐनिलीन की लब्धि मिलती है।
नीचे दिए गए विकल्पों में से उपरोक्त कथनों के लिए सर्वाधिक उत्तम उत्तर चुनिए।
(A) तथा (R) दोनों सत्य हैं और (R) सही व्याख्या है (A) की।
(A) तथा (R) दोनों सत्य हैं परन्तु (R) सही व्याख्या नहीं है (A) की।
(A) सत्य है, परन्तु (R) असत्य है।
(A) असत्य है परन्तु (R) सत्य है।
Comments (0)
