JEE MAIN - Chemistry Hindi (2022 - 25th June Evening Shift)

1

प्लैटिनम धातु के साथ प्रकाश विद्युत प्रभाव उत्पन्न करने के लिए फोटॉन की जिस न्यूनतम ऊर्जा की आवश्यकता है, वद्ह है ।

(दिया है: प्लैटिनम की देहली आवृत्ति $$1.3 \times 10^{15} \mathrm{~s}^{-1}$$ है तथा $$\mathrm{h}=6.6 \times 10^{-34} \mathrm{~J} \mathrm{~s}$$ )

Answer
(C)
$$8.58 \times 10^{-19} \mathrm{~J}$$
2

$$25^{\circ} \mathrm{C}$$ तथा $$1 \mathrm{~atm}$$ दाब पर, बेन्ज़ीन (1) तथा ऐसीटिलीन ($$\left.\mathrm{g}\right)$$ के लिए दहन एन्थैल्पियॉ क्रमशः हैं $$-3268 \mathrm{~kJ} \mathrm{~mol}^{-1}$$ तथा $$-1300 \mathrm{~kJ} \mathrm{~mol}^{-1}$$ । नीचे दी गई अभिक्रिया के लिए एन्थैल्पी में परिवर्तन है :

$$3 \mathrm{C}_{2} \mathrm{H}_{2}(\mathrm{g}) \rightarrow \mathrm{C}_{6} \mathrm{H}_{6}(l) \mathrm{i}$$

Answer
(C)
$$-\,632 \mathrm{~kJ} \mathrm{~mol}^{-1}$$
3
जल में विलेय $$\mathrm{A}$$ संगुणित होता है । जब विलेय $$\mathrm{A}$$ के $$0.7 \mathrm{~g}$$ को $$42.0 \mathrm{~g}$$ जल में घोलते हैं तो यह जल के हिमांक को $$0.2^{\circ} \mathrm{C}$$ अवनमित कर देता है। $$\mathrm{A}$$ का जल में प्रतिशत संगुणन है। (दिया है: विलेय $$\mathrm{A}$$ का मोलर द्रव्यमान $$93 \mathrm{~g} \mathrm{~mol}^{-1}$$ है । जल का मोलल अवनमन स्थिरांक $$1.86 \mathrm{~K} \mathrm{~kg} \mathrm{~mol}^{-1}$$ है ।
Answer
(D)
80%
4
बिस्मथ सल्फाइड $$\left(\mathrm{Bi}_{2} \mathrm{S}_{3}\right)$$ के लिए $$\mathrm{K}_{\mathrm{sp}} \,1.08 \times 10^{-73}$$ है । $$298 \mathrm{~K}$$ पर $$\mathrm{Bi}_{2} \mathrm{S}_{3}$$ की विलेयता $$\mathrm{mol} \,\mathrm{L}^{-1}$$ में है :
Answer
(A)
$$1.0 \times 10^{-15}$$
5
Cl, F, Te तथा Po की इलेक्ट्रॉन लब्धि एन्थैल्पियों का सही क्रम है :
Answer
(B)
Po < Te < F < Cl
6

नीचे दो कथन दिए गए हैं । एक अभिकथन $$\mathrm{A}$$ है और दूसरा कारण $$\mathrm{R}$$ ।

अभिकथन $$\mathrm{A}$$ : जल की उभयधर्मी प्रकृत्ति की व्याख्या करने के लिए लूइस अम्ल । क्षार की संकल्पता का उपयोग करते हैं ।

कारण $$\mathrm{R}$$ :जल अमोनिया के साथ अम्ल तथा $$\mathrm{H}_{2} \mathrm{~S}$$ के साथ क्षार का कार्य करता है |

उपर्युक्त कथनों के आधार पर नीचे दिए गए विकल्पों में से सदी उत्तर चुनें -

Answer
(D)
$$\mathrm{A}$$ असत्य है, परन्तु $$\mathrm{R}$$ सत्य है ।
7

निम्नलिखित युग्मों के अपचयन विभवों का सही क्रम है :

A. $$\mathrm{Cl}_{2} / \mathrm{Cl}^{-}$$

B. $$\mathrm{I}_{2} / \mathrm{I}^{-}$$

C. $$\mathrm{Ag}^{+} / \mathrm{Ag}$$

D. $$\mathrm{Na}^{+} / \mathrm{Na}$$

E. $$\mathrm{Li}^{+} / \mathrm{Li}$$

नीचे दिए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए -

Answer
(A)
A > C > B > D > E
8
धातु आयन (गैसीय अवस्था में) जिसके लिए केवल प्रचक्रण (स्पिन) चुम्बकीय आघूर्ण का मान न्यूनतम है, वह है -
Answer
(B)
$$\mathrm{Ni}^{2+}$$
9

नीचे दो कथन दिए गए हैं । एक पर अभिकथन $$\mathrm{A}$$ है और दूसरा कारण $$\mathrm{R}$$ ।

अभिकथन $$\mathrm{A}$$ : एक मिश्रण में बेन्ज़ोक अम्ल तथा नैफ्थैलीन हैं । शुद्ध बेन्जोइक अम्ल को बेन्जीन का उपयोग कर के पृथक कर सकते हैं ।

कारण R: बेन्जोइक अम्ल गर्म जल में घ्युलनील दोता है ।

उपर्युक्त कथनों के आधार पर नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे सद्री उत्तर चुनें -

Answer
(D)
$$\mathrm{A}$$ असत्य है, परन्तु $$\mathrm{R}$$ सत्य है ।
10
हैलोजन परीक्षण में, सोडियम संगलन निष्कर्ष को सांद्र $$\mathrm{HNO}_{3}$$ के साथ उबालते हैं -
Answer
(B)
सोडियम के सायनाइड तथा सल्फाइड को अपघटित करने के लिए।
11

निम्नलिखित में से दी गई रासायनिक अभिक्रिया का मुख्य उत्पाद है :

JEE Main 2022 (Online) 25th June Evening Shift Chemistry - Compounds Containing Nitrogen Question 91 Hindi

Answer
(A)
JEE Main 2022 (Online) 25th June Evening Shift Chemistry - Compounds Containing Nitrogen Question 91 Hindi Option 1
12

दी गयी अभिक्रिया में

JEE Main 2022 (Online) 25th June Evening Shift Chemistry - Alcohols, Phenols and Ethers Question 78 Hindi

'A' है

Answer
(B)
ब्रोमोबेन्जीन
13
निम्नलिखित में से अभिक्रिया की कौन-सी परिस्थितियाँ या क्रम ऐसीटोफीनोन को मुख्य उत्पाद के रूप में नदीं देती है ?
Answer
(C)
JEE Main 2022 (Online) 25th June Evening Shift Chemistry - Aldehydes, Ketones and Carboxylic Acids Question 94 Hindi Option 3
14

निम्नलिखित अभिक्रिया में बना मुखय उत्पाद है -

JEE Main 2022 (Online) 25th June Evening Shift Chemistry - Alcohols, Phenols and Ethers Question 77 Hindi

Answer
(D)
JEE Main 2022 (Online) 25th June Evening Shift Chemistry - Alcohols, Phenols and Ethers Question 77 Hindi Option 4
15

निम्नलिखित में से कौन-सी कीटोन द्वितीयक ऐमीनों से अभिक्रिया करके इनेमीन नर्दों देगी?

$$\left(\mathrm{t}-\mathrm{Bu}\right.$$ है $$\left.-\mathrm{C}\left(\mathrm{CH}_{3}\right)_{3}\right)$$

Answer
(C)
JEE Main 2022 (Online) 25th June Evening Shift Chemistry - Compounds Containing Nitrogen Question 92 Hindi Option 3
16
एक प्रोटीन '$$\mathrm{A}$$' में $$0.30 \%$$ ग्लाइसीन (आणिविक द्रव्यमान 75 ) है । प्रोटीन '$$\mathrm{A}$$' का न्यूनतम मोलर द्रव्यामान _______________ $$\times 10^{3} \mathrm{~g} \mathrm{~mol}^{-1}$$ है । [निकटतम पूर्णांक]
Answer
25
17
अणुओं $$\mathrm{BeF}_{2}, \mathrm{BF}_{3}, \mathrm{H}_{2} \mathrm{O}, \mathrm{NH}_{3}, \mathrm{CCl}_{4}$$ तथा $$\mathrm{HCl}$$ में से, उन अणुओं की संख्या जिनमें शुद्ध द्विध्रुव आघूर्ण है, ______________ है ।
Answer
3
18
एक गैसीय यौगिक के नमूने के $$345 \mathrm{~K}$$ पर अपघटन के लिए, प्रारंभ में $$55.5 \,\mathrm{kPa}$$ पर अद्ध आयु $$340 \mathrm{~s}$$ है । जब दाब $$27.8\, \mathrm{kPa}$$ हो, तो अर्द आयु $$170 \mathrm{~s}$$ हो जाती है । अभिक्रिया की कोटि _____________ है । [पूर्णांक उत्तर]
Answer
0
19

$$\mathrm{Fe}_{2}\left(\mathrm{SO}_{4}\right)_{3}$$ के एक विलयन का $$1.5 \mathrm{~A}$$ की धारा से '$$\mathrm{x}$$' मिनट तक वेद्युत अपघटन करने पर $$0.3482 \mathrm{~g} \,\mathrm{Fe}$$ निक्षेपित हुआ है। $$\mathrm{x}$$ का मान है ____________ मिनट। [निकटतम पूर्णांक में]

(दिया है $$1 \mathrm{~F}=96500\,\mathrm{C} \,\mathrm{mol}^{-1}, \mathrm{Fe}$$ का परमाणु द्रव्यमान $$56 \mathrm{~g} \mathrm{~mol}^{-1}$$ है ।)

Answer
20
20
$$\mathrm{FeCl}_{3} .3 \mathrm{H}_{2} \mathrm{O}, \mathrm{K}_{3}\left[\mathrm{Fe}(\mathrm{CN})_{6}\right]$$ तथा $$\left[\mathrm{Co}\left(\mathrm{NH}_{3}\right)_{6}\right] \mathrm{Cl}_{3}$$, में से आंतरिक कक्षक संकुल जो प्रकाश की न्यूनतम तरंगदेध्घ्य का अवशोषण करता है, के लिए केवल स्पिन चुम्बकीय आघूर्ण का मान ____________ B.M. है । [निकटतम पूर्णांक में]
Answer
2
21

दिए गए यौगिकों में से कितने धनात्मक बाइयूरेट परीक्षण देंगे ________________ $$?$$

ग्लाइसीन, ग्लाइसाइलऐलानीन, ट्राइपेण्टाइड, यूरिया, बाइयूरेट

Answer
2
22

$$0.1\, \mathrm{M}$$ अम्ल '$$\mathrm{A}$$' के $$10 \,\mathrm{~mL}$$ को $$0.05 \,\mathrm{M}$$ क्षार $$\mathrm{M}(\mathrm{OH})_{2}$$ के $$30 \mathrm{~mL}$$ के साथ अभिक्रियित करने पर उदासीनीकरण हो जाता है । अम्ल '$$\mathrm{A}$$' की क्षारकता _____________ है |

$$[\mathrm{M}=$$ धातु]

Answer
3