JEE MAIN - Chemistry Hindi (2022 - 25th June Evening Shift - No. 9)

नीचे दो कथन दिए गए हैं । एक पर अभिकथन $$\mathrm{A}$$ है और दूसरा कारण $$\mathrm{R}$$ ।

अभिकथन $$\mathrm{A}$$ : एक मिश्रण में बेन्ज़ोक अम्ल तथा नैफ्थैलीन हैं । शुद्ध बेन्जोइक अम्ल को बेन्जीन का उपयोग कर के पृथक कर सकते हैं ।

कारण R: बेन्जोइक अम्ल गर्म जल में घ्युलनील दोता है ।

उपर्युक्त कथनों के आधार पर नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे सद्री उत्तर चुनें -

$$\mathbf{A}$$ तथा $$\mathrm{R}$$ दोनों सत्य हैं और $$\mathrm{R}, \mathrm{A}$$ की सही व्याख्या है ।
$$\mathbf{A}$$ तथा $$\mathrm{R}$$ दोनों सत्य हैं और $$\mathrm{R}, \mathrm{A}$$ की सही व्याख्या नहीं है ।
$$\mathbf{A}$$ सत्य है, परन्तु $$\mathrm{R}$$ असत्य है ।
$$\mathrm{A}$$ असत्य है, परन्तु $$\mathrm{R}$$ सत्य है ।

Comments (0)

Advertisement