JEE MAIN - Chemistry Hindi (2022 - 25th June Evening Shift - No. 6)
नीचे दो कथन दिए गए हैं । एक अभिकथन $$\mathrm{A}$$ है और दूसरा कारण $$\mathrm{R}$$ ।
अभिकथन $$\mathrm{A}$$ : जल की उभयधर्मी प्रकृत्ति की व्याख्या करने के लिए लूइस अम्ल । क्षार की संकल्पता का उपयोग करते हैं ।
कारण $$\mathrm{R}$$ :जल अमोनिया के साथ अम्ल तथा $$\mathrm{H}_{2} \mathrm{~S}$$ के साथ क्षार का कार्य करता है |
उपर्युक्त कथनों के आधार पर नीचे दिए गए विकल्पों में से सदी उत्तर चुनें -
$$\mathbf{A}$$ तथा $$\mathbf{R}$$ दोनों सत्य हैं और $$\mathbf{R}, \mathbf{A}$$ की सही व्याख्या है ।
$$\mathbf{A}$$ तथा $$\mathrm{R}$$ दोनों सत्य हैं और $$\mathrm{R}, \mathrm{A}$$ की सही व्याख्या नहीं है ।
$$A$$ सत्य है, परन्तु $$\mathrm{R}$$ असत्य है ।
$$\mathrm{A}$$ असत्य है, परन्तु $$\mathrm{R}$$ सत्य है ।
Comments (0)
