JEE MAIN - Chemistry Hindi (2022 - 24th June Morning Shift)

1

यदि एक रॉकेट एक ईंधन $$\left(\mathrm{C}_{15} \mathrm{H}_{30}\right)$$ एवं द्रव ऑक्सीजन से चलता है, तो ईंधन के प्रत्येक लीटर पर आवश्यक ऑक्सीजन एवं निर्मुक्त $$\mathrm{CO}_{2}$$ की संहती हैं, क्रमश: -

(दिया गया है : ईंधन का घनत्व $$0.756 \mathrm{~g} / \mathrm{mL}$$ )

Answer
(C)
$$2592 \mathrm{~g}$$ एवं $$2376 \mathrm{~g}$$
2

इलेक्ट्रॉनों के निम्न युग्मों पर विचार करें :

(A)

(a) $$\mathrm{n}=3,1=1, \mathrm{~m}_{\mathrm{l}}=1, \mathrm{~m}_{\mathrm{s}}=+\frac{1}{2}$$

(b) $$\mathrm{n}=3,1=2, \mathrm{~m}_{\mathrm{l}}=1, \mathrm{~m}_{\mathrm{s}}=+\frac{1}{2}$$

(B)

(a) $$\mathrm{n}=3, \mathrm{l}=2, \mathrm{~m}_{\mathrm{l}}=-2, \mathrm{~m}_{\mathrm{s}}=-\frac{1}{2}$$

(b) $$\mathrm{n}=3,1=2, \mathrm{~m}_{\mathrm{l}}=-1, \mathrm{~m}_{\mathrm{s}}=-\frac{1}{2}$$

(C)

(a) $$\mathrm{n}=4,1=2, \mathrm{~m}_{\mathrm{l}}=2, \mathrm{~m}_{\mathrm{s}}=+\frac{1}{2}$$

(b) $$\mathrm{n}=3,1=2, \mathrm{~m}_{\mathrm{l}}=2, \mathrm{~m}_{\mathrm{s}}=+\frac{1}{2}$$

अपभ्रष्ट कक्षकों में उपस्थित इलेक्ट्रॉन युग्म है/ हैं :

Answer
(B)
केवल (B) में
3

सूची - I का मिलान सूची - II के साथ करें :

सूची - I सूची - II
(A) $$\left[\mathrm{PtCl}_{4}\right]^{2-}$$ (I) $$ \mathrm{sp}^{3} \mathrm{~d}$$
(B) $$\mathrm{BrF}_{5}$$ (II) $$ \mathrm{d}^{2} \mathrm{sp}^{3}$$
(C) $$\mathrm{PCl}_{5}$$ (III) $$\mathrm{dsp}^{2}$$
(D) $$\left[\mathrm{Co}\left(\mathrm{NH}_{3}\right)_{6}\right]^{3+}$$ (IV) $$\mathrm{sp}^{3} \mathrm{~d}^{2}$$

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर को चुनें :

Answer
(B)
(A)-(III), (B)-(IV), (C)-(I), (D)-(II)
4

साम्यावस्था पर दी गई एक अभिक्रिया

$$ \mathrm{A}(\mathrm{g}) \rightleftharpoons \mathrm{B}(\mathrm{g})+\frac{1}{2} \mathrm{C}(\mathrm{g}) $$

के लिए वियोजन स्थिरांक $$(\mathrm{K})$$, वियोजित मात्रा $$(\alpha)$$ एवं साम्य पर दाब $$(\mathrm{p})$$ के मध्य सम्बन्ध है :

Answer
(B)
$$ \mathrm{K}=\frac{\alpha^{\frac{3}{2}} \mathrm{p}^{\frac{1}{2}}}{(2+\alpha)^{\frac{1}{2}}(1-\alpha)} $$
5

नीचे ऑक्साइड दिए गए हैं :

$$ \mathrm{Na}_{2} \mathrm{O}, \mathrm{As}_{2} \mathrm{O}_{3}, \mathrm{~N}_{2} \mathrm{O}, \mathrm{NO} \text { एवं } \mathrm{Cl}_{2} \mathrm{O}_{7} $$

इनमें से उभयधर्मी ऑक्साइडों की संख्या है/हैं :

Answer
(B)
1
6
नाइट्रोजन का सर्वाधिक स्थायी ट्राइहैलाइड है :
Answer
(A)
$$\mathrm{NF}_{3}$$
7

दिए गए अभिक्रिया क्रम में मुख्य उत्पाद' 'C' है :

JEE Main 2022 (Online) 24th June Morning Shift Chemistry - Haloalkanes and Haloarenes Question 62 Hindi

Answer
(B)
JEE Main 2022 (Online) 24th June Morning Shift Chemistry - Haloalkanes and Haloarenes Question 62 Hindi Option 2
8

नीचे दो कथन दिए गए हैं :

कथन I : सम कार्बन परमाणुओं के मोनोकार्बोक्सिलिक अम्ल का गलनांक सीरीज में अपने से तुरंत ऊपर एवं नीचे विषम संख्या के कार्बन परमाणुओं वाले मोनोकार्बोक्सिलिक अम्लों की अपेक्षा अधिक होता है।

कथन II : मोलर संहति बढ़ने के साथ मोनोकार्बोक्सिलिक अम्लों की जल में विलेयता घटती है।

निम्नलिखित में से सही विकल्प चुनें :

Answer
(A)
कथन I एवं कथन II दोनों सही हैं।
9
निम्नलिखित में से कौनसा एक संयुग्मत डाइकीटोन का उदाहरण है ?
Answer
(C)
JEE Main 2022 (Online) 24th June Morning Shift Chemistry - Basics of Organic Chemistry Question 115 Hindi Option 3
10

JEE Main 2022 (Online) 24th June Morning Shift Chemistry - Compounds Containing Nitrogen Question 88 Hindi

उपर्युक्त अभिक्रिया में मुख्य उत्पाद है :

Answer
(D)
JEE Main 2022 (Online) 24th June Morning Shift Chemistry - Compounds Containing Nitrogen Question 88 Hindi Option 4
11
एक पॉलिसैकैराइड '$$\mathrm{X}$$' $$393 \mathrm{~K}$$ एवं $$2-3 \mathrm{~atm}$$ दाब पर तनु $$\mathrm{H}_{2} \mathrm{SO}_{4}$$ के साथ उबालने पर '$$\mathrm{Y}$$' उत्पत्र करता है। '$$\mathrm{Y}$$' ब्रोमीन जल के साथ क्रिया करने पर ग्लूकोनिक अम्ल देता है। '$$\mathrm{X}$$' में केवल $$\beta$$-ग्लाइकोसाइडी बंधन होते हैं। यौगिक '$$X$$' है :
Answer
(B)
सेलूलोस
12
साल्ट जिसमें $$y^{2+}$$ धनायन है का गुणात्मक विश्लेषण करने के लिए इसके क्षारीय विलयन में एक अभिकर्मक $$(X)$$ को मिलाने पर गाढ़ा लाल अवक्षेप प्राप्त होता है। अभिकर्मक $$(X)$$ एवं उपस्थित धनायन $$\left(y^{2+}\right)$$ क्रमशः हैं।
Answer
(A)
डाइमेथिलग्लाइऑक्सिम एवं $$\mathrm{Ni}^{2+}$$
13

$$2 \mathrm{O}_{3}(\mathrm{~g}) \rightleftharpoons 3 \mathrm{O}_{2}(\mathrm{~g})$$

$$300 \mathrm{~K}$$ पर ओजोन पचास प्रतिशत वियोजित होती है। इस तापमान एवं $$1 \mathrm{~atm}$$ दाब पर मानक मुक्त ऊर्जा परिवर्तन है : $$(-)$$ ______________ $$\mathrm{J} \,\mathrm{mol}^{-1}$$ । (निकटतम पूर्णांक में)

[ दिया गया है $$: \ln 1.35=0.3$$ एवं $$\mathrm{R}=8.3 \mathrm{~J} \mathrm{~K}^{-1} \mathrm{~mol}^{-1}$$ ]

Answer
747
14

$$300 \mathrm{~K}$$ पर रक्त का परासरण दाब $$7.47 \mathrm{bar}$$ होता है। किसी रोगी को ग्लूकोस का शिराभ्यंतर अंत: क्षेपण करने के लिए इसे रक्त के समपरासारी होना चाहिए। ग्लूकोस विलयन की $$\mathrm{gL}^{-1}$$ में सान्द्रता है _______________ I

(ग्लूकोस का मोलर द्रव्यमान $$=180 \mathrm{~g} \mathrm{~mol}^{-1}, \mathrm{R}=0.083 \mathrm{~L} \,\mathrm{bar} \,\mathrm{K}^{-1} \mathrm{~mol}^{-1}$$ ) (निकटतम पूर्णांक में)

Answer
54
15

नीचे दी गयी अभिक्रिया

Pt $$\left|\mathrm{H}_{2}(\mathrm{~g})\right| \mathrm{H}^{+}(\mathrm{aq}) \|\, \mathrm{Cu}^{2+}(0.01 \mathrm{M}) \mid \mathrm{Cu}(\mathrm{s})$$

के लिए $$298 \mathrm{~K}$$ पर सेल विभव $$0.576 \mathrm{~V}$$ है। विलयन का $$\mathrm{pH}$$ है _______________ | (निकटतम पूर्णांक)

(दिया गया है : $$\mathrm{E}_{\mathrm{Cu}^{2+} / \mathrm{Cu}}^{\mathrm{o}}=0.34 \mathrm{~V}$$ एवं $$\frac{2.303 \mathrm{RT}}{\mathrm{F}}=0.06 \mathrm{~V}$$ मान लीजिए)

Answer
5
16

ऐसींटैल्हिाइड के अपघटन का वेग स्थिरांक तापमान परास $$700-1000 \mathrm{~K}$$ पर मापा गया। $$\ln \mathrm{k} \,vs \,\frac{10^{3}}{\mathrm{~T}}$$ ग्राफ को खींच कर आँकड़ों का विश्लेषण किया गया। अभिक्रिया के लिए सक्रियण ऊर्जा का मान है _____________ $$\mathrm{kJ} \,\mathrm{mol}^{-1}$$ । (निकटतम पूर्णांक)

( दिया गया है : $$\mathrm{R}=8.31 \,\mathrm{J\,K}^{-1} \mathrm{~mol}^{-1}$$ )

JEE Main 2022 (Online) 24th June Morning Shift Chemistry - Chemical Kinetics and Nuclear Chemistry Question 69 Hindi

Answer
154
17
क्रोमेट एवं डाइक्रोमेट लवणों में क्रोमियम की ऑक्सीकरण संख्याओं का अंतर है ________________ |
Answer
0
18
कोबॉल्ट के कार्बोनिल संकुल $$\left[\mathrm{CO}_{2}(\mathrm{CO})_{8}\right]$$ में $$\mathrm{CO}-\mathrm{CO}$$ आबन्धों की संख्या " $$X^{\prime \prime}$$ है तथा टर्मिनल $$\mathrm{CO}$$ लिगन्डों की संख्या "Y" है। $$X+Y=$$ _____________ |
Answer
7
19
एक कार्बनिक यौगिक के $$0.166 \mathrm{~g}$$ नमूने को सान्द्र $$\mathrm{H}_{2} \mathrm{SO}_{4}$$ के साथ पचा कर उसका $$\mathrm{NaOH}$$ के साथ आसवन किया गया। निर्मुक्त हुयी अमोनिया गैस को $$0.5 \mathrm{~N} \,\mathrm{H}_{2} \mathrm{SO}_{4}$$ के $$50.0 \mathrm{~mL}$$ में प्रवाहित किया। अक्रियत अम्ल के पूर्ण उदासीनीकरण हेतु $$0.25 \mathrm{~N}\,\mathrm{NaOH}$$ के $$30.0 \mathrm{~mL}$$ की आवश्यकता हुई । कार्बनिक यौगिक में नाइट्रोजन की द्रव्यमान प्रतिशत है ________________ |
Answer
63
20

दिए गए यौगिक में इलेक्ट्रॉनस्नेही केन्द्रों की संख्या है _______________ |

JEE Main 2022 (Online) 24th June Morning Shift Chemistry - Basics of Organic Chemistry Question 116 Hindi

Answer
3
21

नीचे दी गयी अभिक्रिया के मुख्य उत्पाद '$$\mathrm{A}$$' में $$\mathrm{sp}^{2}$$ संकरित कार्बन परमाणु की संख्या है ______________ |

2,7-डाइमेथिल-2,6-ऑक्टाडाईन $$\stackrel{\mathrm{H}^{+}}{\longrightarrow}$$ $$\mathop A\limits_{(\text{मुख्य उत्पाद})} $$

Answer
2