यदि एक रॉकेट एक ईंधन $$\left(\mathrm{C}_{15} \mathrm{H}_{30}\right)$$ एवं द्रव ऑक्सीजन से चलता है, तो ईंधन के प्रत्येक लीटर पर आवश्यक ऑक्सीजन एवं निर्मुक्त $$\mathrm{CO}_{2}$$ की संहती हैं, क्रमश: -
(दिया गया है : ईंधन का घनत्व $$0.756 \mathrm{~g} / \mathrm{mL}$$ )
इलेक्ट्रॉनों के निम्न युग्मों पर विचार करें :
(A)
(a) $$\mathrm{n}=3,1=1, \mathrm{~m}_{\mathrm{l}}=1, \mathrm{~m}_{\mathrm{s}}=+\frac{1}{2}$$
(b) $$\mathrm{n}=3,1=2, \mathrm{~m}_{\mathrm{l}}=1, \mathrm{~m}_{\mathrm{s}}=+\frac{1}{2}$$
(B)
(a) $$\mathrm{n}=3, \mathrm{l}=2, \mathrm{~m}_{\mathrm{l}}=-2, \mathrm{~m}_{\mathrm{s}}=-\frac{1}{2}$$
(b) $$\mathrm{n}=3,1=2, \mathrm{~m}_{\mathrm{l}}=-1, \mathrm{~m}_{\mathrm{s}}=-\frac{1}{2}$$
(C)
(a) $$\mathrm{n}=4,1=2, \mathrm{~m}_{\mathrm{l}}=2, \mathrm{~m}_{\mathrm{s}}=+\frac{1}{2}$$
(b) $$\mathrm{n}=3,1=2, \mathrm{~m}_{\mathrm{l}}=2, \mathrm{~m}_{\mathrm{s}}=+\frac{1}{2}$$
अपभ्रष्ट कक्षकों में उपस्थित इलेक्ट्रॉन युग्म है/ हैं :
सूची - I का मिलान सूची - II के साथ करें :
सूची - I | सूची - II | ||
---|---|---|---|
(A) | $$\left[\mathrm{PtCl}_{4}\right]^{2-}$$ | (I) | $$ \mathrm{sp}^{3} \mathrm{~d}$$ |
(B) | $$\mathrm{BrF}_{5}$$ | (II) | $$ \mathrm{d}^{2} \mathrm{sp}^{3}$$ |
(C) | $$\mathrm{PCl}_{5}$$ | (III) | $$\mathrm{dsp}^{2}$$ |
(D) | $$\left[\mathrm{Co}\left(\mathrm{NH}_{3}\right)_{6}\right]^{3+}$$ | (IV) | $$\mathrm{sp}^{3} \mathrm{~d}^{2}$$ |
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर को चुनें :
साम्यावस्था पर दी गई एक अभिक्रिया
$$ \mathrm{A}(\mathrm{g}) \rightleftharpoons \mathrm{B}(\mathrm{g})+\frac{1}{2} \mathrm{C}(\mathrm{g}) $$
के लिए वियोजन स्थिरांक $$(\mathrm{K})$$, वियोजित मात्रा $$(\alpha)$$ एवं साम्य पर दाब $$(\mathrm{p})$$ के मध्य सम्बन्ध है :
नीचे दो कथन दिए गए हैं :
कथन I : सम कार्बन परमाणुओं के मोनोकार्बोक्सिलिक अम्ल का गलनांक सीरीज में अपने से तुरंत ऊपर एवं नीचे विषम संख्या के कार्बन परमाणुओं वाले मोनोकार्बोक्सिलिक अम्लों की अपेक्षा अधिक होता है।
कथन II : मोलर संहति बढ़ने के साथ मोनोकार्बोक्सिलिक अम्लों की जल में विलेयता घटती है।
निम्नलिखित में से सही विकल्प चुनें :
$$2 \mathrm{O}_{3}(\mathrm{~g}) \rightleftharpoons 3 \mathrm{O}_{2}(\mathrm{~g})$$
$$300 \mathrm{~K}$$ पर ओजोन पचास प्रतिशत वियोजित होती है। इस तापमान एवं $$1 \mathrm{~atm}$$ दाब पर मानक मुक्त ऊर्जा परिवर्तन है : $$(-)$$ ______________ $$\mathrm{J} \,\mathrm{mol}^{-1}$$ । (निकटतम पूर्णांक में)
[ दिया गया है $$: \ln 1.35=0.3$$ एवं $$\mathrm{R}=8.3 \mathrm{~J} \mathrm{~K}^{-1} \mathrm{~mol}^{-1}$$ ]
$$300 \mathrm{~K}$$ पर रक्त का परासरण दाब $$7.47 \mathrm{bar}$$ होता है। किसी रोगी को ग्लूकोस का शिराभ्यंतर अंत: क्षेपण करने के लिए इसे रक्त के समपरासारी होना चाहिए। ग्लूकोस विलयन की $$\mathrm{gL}^{-1}$$ में सान्द्रता है _______________ I
(ग्लूकोस का मोलर द्रव्यमान $$=180 \mathrm{~g} \mathrm{~mol}^{-1}, \mathrm{R}=0.083 \mathrm{~L} \,\mathrm{bar} \,\mathrm{K}^{-1} \mathrm{~mol}^{-1}$$ ) (निकटतम पूर्णांक में)
नीचे दी गयी अभिक्रिया
Pt $$\left|\mathrm{H}_{2}(\mathrm{~g})\right| \mathrm{H}^{+}(\mathrm{aq}) \|\, \mathrm{Cu}^{2+}(0.01 \mathrm{M}) \mid \mathrm{Cu}(\mathrm{s})$$
के लिए $$298 \mathrm{~K}$$ पर सेल विभव $$0.576 \mathrm{~V}$$ है। विलयन का $$\mathrm{pH}$$ है _______________ | (निकटतम पूर्णांक)
(दिया गया है : $$\mathrm{E}_{\mathrm{Cu}^{2+} / \mathrm{Cu}}^{\mathrm{o}}=0.34 \mathrm{~V}$$ एवं $$\frac{2.303 \mathrm{RT}}{\mathrm{F}}=0.06 \mathrm{~V}$$ मान लीजिए)
ऐसींटैल्हिाइड के अपघटन का वेग स्थिरांक तापमान परास $$700-1000 \mathrm{~K}$$ पर मापा गया। $$\ln \mathrm{k} \,vs \,\frac{10^{3}}{\mathrm{~T}}$$ ग्राफ को खींच कर आँकड़ों का विश्लेषण किया गया। अभिक्रिया के लिए सक्रियण ऊर्जा का मान है _____________ $$\mathrm{kJ} \,\mathrm{mol}^{-1}$$ । (निकटतम पूर्णांक)
( दिया गया है : $$\mathrm{R}=8.31 \,\mathrm{J\,K}^{-1} \mathrm{~mol}^{-1}$$ )