JEE MAIN - Chemistry Hindi (2022 - 24th June Morning Shift - No. 19)
एक कार्बनिक यौगिक के $$0.166 \mathrm{~g}$$ नमूने को सान्द्र $$\mathrm{H}_{2} \mathrm{SO}_{4}$$ के साथ पचा कर उसका $$\mathrm{NaOH}$$ के साथ आसवन किया गया। निर्मुक्त हुयी अमोनिया गैस को $$0.5 \mathrm{~N} \,\mathrm{H}_{2} \mathrm{SO}_{4}$$ के $$50.0 \mathrm{~mL}$$ में प्रवाहित किया। अक्रियत अम्ल के पूर्ण उदासीनीकरण हेतु $$0.25 \mathrm{~N}\,\mathrm{NaOH}$$ के $$30.0 \mathrm{~mL}$$ की आवश्यकता हुई । कार्बनिक यौगिक में नाइट्रोजन की द्रव्यमान प्रतिशत है ________________ |
Answer
63
Comments (0)
