JEE MAIN - Chemistry Hindi (2021 - 24th February Evening Shift)
1
निम्नलिखित यौगिकों का, नाभिक स्नेही प्रतिस्थापन अभिक्रिया के लिए दर बढ़ने का सही क्रम है :
Answer
(D)
(i) < (ii) < (iii) < (iv)
2
निम्नलिखित में से असत्य कथन है :-
Answer
(D)
माणिक्य का लाल रंग का होने का कारण $$\mathrm{Co}^{3+}$$ की उपस्थिति है
3
निम्न में से कौन-सा यौगिक नॉनएरोमैटिक है?
Answer
(D)
4
बोर के परमाण्विक सिद्धान्त के अनुसार :-
(A) इलेक्ट्रॉन की गतिज ऊर्जा $$\propto \frac{Z^{2}}{n^{2}}$$
(B) इलेक्ट्रॉन की गति (v) तथा मुख्य क्वांटम संख्या (n) का गुणनफल '$$\mathrm{v n}$$' $$\propto \mathrm{Z}^{2}$$
(C) एक कक्षा में इलेक्ट्रॉन के परिक्रमण की आवृत्ति $$\propto \frac{\mathrm{Z}^{3}}{\mathrm{n}^{3}}$$
(D) इलेक्ट्रॉन पर कूलॉम आकर्षण बल $$\propto \frac{Z^{3}}{n^{4}}$$ है
नीचे दिये विकल्पों में से सर्वाधिक उचित उत्तर चुनिए :
Answer
(D)
केवल (A) तथा (D)
5
निम्न में से कौनसे कार्बोनिल यौगिक को $$\mathrm{HgSO}_{4}$$ तथा $$\mathrm{H}_{2} \mathrm{SO}_{4}$$ की उपस्थिति में ऐल्काइन पर जल के योग द्वारा नहीं बनाया जा सकता है?
Answer
(C)
6
निम्नलिखित में से सही सेट जिसमें दोनों जोड़े गलनांक के सही क्रम में हैं, वह है :
Answer
(D)
LiF > LiCl ; MgO > NaCl
7
नाइट्रोबेन्जीन को $$m$$-डाइब्रोमोबेन्जीन में परिवर्तित करने के लिए उपयोग किये जाने वाले अभिकर्मक का सही क्रम क्या है?
स्पीशीज $$\left[\mathrm{FeCl}_{4}\right]^{2-},\left[\mathrm{Co}\left(\mathrm{C}_{2} \mathrm{O}_{4}\right)_{3}\right]^{3-}$$ तथा $$\mathrm{MnO}_{4}^{2-}$$ के परिकलित चुम्बकीय आघूर्ण (केवल चक्रण मान) है क्रमशः
Answer
(B)
$$4.90,0$$ तथा $$1.73 \mathrm{~BM}$$
9
निम्नलिखित में से कौन-सा अभिकर्मक उपरोक्त अभिक्रिया में उत्पाद में निर्माण के लिए उपयुक्त है?
$$\mathrm{Cl}_{2}$$ लाल $$\mathrm{P}, \mathrm{H}_{2} \mathrm{O}$$
नीचे दिए गये विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए :
Answer
(A)
(a)-(ii), (b)-(iv), (c)-(i), (d)-(iii)
15
गैसीय हाइड्रोकार्बन जिसके संपूर्ण ऑक्सीकरण के लिए उसके अपने आयतन से $$6$$ गुनी $$\mathrm{O}_{2}$$ की आवश्यकता होती है और अपने आयतन से $$4$$ गुनी $$\mathrm{CO}_{2}$$ उत्पन्न होती है, वह $$\mathrm{C}_{\mathrm{x}} \mathrm{H}_{\mathrm{y}}$$ है जहाँ $$\mathrm{y}$$ का मान है ____________ .
Answer
8
16
$$\mathrm{PbI}_{2}$$ का विलेयता गुणनफल $$8.0 \times 10^{-9}$$ है। $$0.1$$ मोलर लेड नाइट्रेट विलयन में लेड आयोडाइड की विलेयता $$\mathrm{x} \times 10^{-6} \mathrm{~mol} / \mathrm{L}$$ है। $$\mathrm{x}$$ का मान है _____________. (पूर्णांक उत्तर) [ दिया है: $$\sqrt{2}=1.41$$ ]
Answer
141
17
$$1.86 \mathrm{~g}$$ ऐनिलीन पूर्णरूप से अभिक्रिया करके ऐसिटेनिलाइड बनाती है। उत्पाद का $$10 \%$$ शुद्धिकरण में खत्म हो जाता है। शुद्धिकरण के पश्चात् प्राप्त ऐसिटेनिलाइड की मात्रा ( $$\mathrm{g}$$ में ) है ____________ $$\times 10^{-2}$$.
Answer
243
18
आदर्श व्यवहार मानकर, निम्नलिखित अभिक्रिया के लिए $$25^{\circ} \mathrm{C}$$ पर $$\log \mathrm{K}$$ का परिमाण $$\mathrm{x} \times 10^{-1}$$ है। $$\mathrm{x}$$ का मान है ____________. (पूर्णांक उत्तर)
$$\mathrm{C}_{6} \mathrm{H}_{6}, 5.5^{\circ} \mathrm{C}$$ पर जमती है। वह ताप जिस पर $$10 \mathrm{~g}, \mathrm{C}_{4} \mathrm{H}_{10}$$ का विलयन $$200 \mathrm{~g} \mathrm{C}_{6} \mathrm{H}_{6}$$ में जम जाता है। वह है ____________ $$^{\circ} \mathrm{C}$$. $$\left(\mathrm{C}_{6} \mathrm{H}_{6}\right.$$ का मोलल हिमांक अवनमन रिथरांक $$5.12^{\circ} \mathrm{C} / \mathrm{m}$$ है ।)
Answer
1
20
अम्लीय विलयन में सुक्रोस का ग्लूकोस तथा फ्रुक्टोज में $$25^{\circ} \mathrm{C}$$ पर जलअपघटन प्रथम कोटि के दर नियम का अनुसरण $$3.33 \mathrm{~h}$$ की अर्ध के साथ करता है। $$9 \mathrm{~h}$$ के पश्चात् बचे हुए सुक्रोस का अंश $$f$$ है। $$\log _{10}\left(\frac{1}{f}\right)$$ का मान है ____________ $$ \times 10^{-2}$$. (निकटतम पूर्णांक)
[मान लिजिए : $$\ln 10=2.303, \ln 2=0.693$$ ]
Answer
81
21
$$\mathrm{MnO}_{4}^{-} / \mathrm{Mn}^{2+}$$ युग्म की ऑक्सीकारक क्षमता में होने वाले परिवर्तन का परिमाण $$\mathrm{x} \times 10^{-4} \mathrm{~V}$$ है, यदि $$25^{\circ} \mathrm{C}$$ पर $$\mathrm{H}^{+}$$ आयन की सान्द्रता को $$1 \mathrm{~M}$$ से $$10^{-4} \mathrm{~M}$$ तक घटाया जाता है। $$\mathrm{x}$$ का मान है __________। (निकटतम पूर्णांक) ( $$\mathrm{H}^{+}$$ आयन की सान्द्रता परिवर्तित होने पर $$\mathrm{MnO}_{4}^{-}$$ तथा $$\mathrm{Mn}^{2+}$$ की सान्द्रता समान मान लिजिए) [ दिया है: $$\frac{2.303 \mathrm{RT}}{\mathrm{F}}=0.059$$ ]
Answer
3776
22
निम्न में से ऐसे ऐमीनो की कुल संख्या बताईये जिन्हें गैब्रियल संश्लेषण द्वारा संश्लेषित किया जा सकता है _____________.