JEE MAIN - Chemistry Hindi (2021 - 24th February Evening Shift - No. 4)
बोर के परमाण्विक सिद्धान्त के अनुसार :-
(A) इलेक्ट्रॉन की गतिज ऊर्जा $$\propto \frac{Z^{2}}{n^{2}}$$
(B) इलेक्ट्रॉन की गति (v) तथा मुख्य क्वांटम संख्या (n) का गुणनफल '$$\mathrm{v n}$$' $$\propto \mathrm{Z}^{2}$$
(C) एक कक्षा में इलेक्ट्रॉन के परिक्रमण की आवृत्ति $$\propto \frac{\mathrm{Z}^{3}}{\mathrm{n}^{3}}$$
(D) इलेक्ट्रॉन पर कूलॉम आकर्षण बल $$\propto \frac{Z^{3}}{n^{4}}$$ है
नीचे दिये विकल्पों में से सर्वाधिक उचित उत्तर चुनिए :
केवल (A), (C) तथा (D)
केवल (A)
केवल (C)
केवल (A) तथा (D)
Comments (0)
