JEE MAIN - Chemistry Hindi (2021 - 24th February Evening Shift - No. 21)
$$\mathrm{MnO}_{4}^{-} / \mathrm{Mn}^{2+}$$ युग्म की ऑक्सीकारक क्षमता में होने वाले परिवर्तन का परिमाण $$\mathrm{x} \times 10^{-4} \mathrm{~V}$$ है, यदि $$25^{\circ} \mathrm{C}$$ पर $$\mathrm{H}^{+}$$ आयन की सान्द्रता को $$1 \mathrm{~M}$$ से $$10^{-4} \mathrm{~M}$$ तक घटाया जाता है। $$\mathrm{x}$$ का मान है __________। (निकटतम पूर्णांक) ( $$\mathrm{H}^{+}$$ आयन की सान्द्रता परिवर्तित होने पर $$\mathrm{MnO}_{4}^{-}$$ तथा $$\mathrm{Mn}^{2+}$$ की सान्द्रता समान मान लिजिए) [ दिया है: $$\frac{2.303 \mathrm{RT}}{\mathrm{F}}=0.059$$ ]
Answer
3776
Comments (0)
