JEE MAIN - Chemistry Hindi (2016 (Offline))

1
$$\mathrm{H}_{2} \mathrm{O}_{2}$$ का विघटन एक प्रथम कोटि की अभिक्रिया है। पचास मिनट में इस प्रकार के विघटन में $$\mathrm{H}_{2} \mathrm{O}_{2}$$ की सान्द्रता घटकर $$0.5$$ से $$0.125 \mathrm{~M}$$ हो जाती है। जब $$\mathrm{H}_{2} \mathrm{O}_{2}$$ की सान्द्रता $$0.05 \mathrm{~M}$$ पहुँचती है, तो $$\mathrm{O}_{2}$$ के बनने की दर होगी :
Answer
(A)
$$6.93 \times 10^{-4} \mathrm{~mol} \mathrm{~min}^{-1}$$
2
गैल्वनाइजेशन निम्न में से किसके कोट से होता है ?
Answer
(C)
Zn
3
$$18 \mathrm{~g}$$ ग्लुकोस $$\left(\mathrm{C}_{6} \mathrm{H}_{12} \mathrm{O}_{6}\right)$$ को $$178.2 \mathrm{~g}$$ पानी में मिलाया जाता है। इस जलीय विलयन के लिए जल का वाष्प दाब ( torr में) होगा :
Answer
(B)
752.4
4
प्रोपीन की $$\mathrm{HOCl}\left(\mathrm{Cl}_{2}+\mathrm{H}_{2} \mathrm{O}\right)$$ के साथ अभिक्रिया जिस मध्यवर्ती से होकर सम्पन्न होती है, वह है :
Answer
(D)
$$\mathrm{CH}_{3}-\mathrm{CH}^{+}-\mathrm{CH}_{2}-\mathrm{Cl}$$
5
$$300 \mathrm{~K}$$ तथा $$1 \mathrm{~atm}$$ दाब पर, $$15 \mathrm{~mL}$$ गैसीय हाइड्रोकार्बन के पूर्ण दहन के लिये $$375 \mathrm{~mL}$$ वायु जिसमें आयतन के आधार पर $$20 \%$$ ऑक्सीजन है, की आवश्यकता होती है। दहन के बाद गैसें $$330 \mathrm{~mL}$$ घेरती है। यह मानते हुए कि बना हुआ जल द्रव रूप में है तथा उसी तापमान एवं दाब पर आयतनों की माप की गई है तो हाइड्रोकार्बन का फार्मूला है :
Answer
(A)
C3H8
6
साबुन उद्योग में भुक्तशेष लाइ ( स्पेन्ट लाई) से ग्लिसरॉल पृथक करने के लिए सबसे उपयुक्त आसवन विधि है :
Answer
(D)
समानीत दाब पर आसवन
7
तनु तथा सान्द्र नाइट्रिक एसिड के साथ जिंक की अभिक्रिया द्वारा क्रमशः उत्पन्न होते हैं :
Answer
(D)
N2O तथा NO2
8
तापमान $$298 \mathrm{~K}$$ पर, एक अभिक्रिया $$A+B \rightleftharpoons C+D$$ के लिए साम्य स्थिरांक $$100$$ है। यदि प्रारम्भिक सान्द्रता सभी चारों स्पीशीज में से प्रत्येक की $$1 \mathrm{~M}$$ होती, तो $$D$$ की साम्य सान्द्रता ( $$\mathrm{mol} \mathrm{~L}^{-1}$$ में) होगी :
Answer
(B)
1.818
9
कार्बन तथा कार्बन मोनोक्सॉइड की दहन ऊष्मायें क्रमश: $$-393.5$$ तथा $$-283.5 \mathrm{~kJ} \mathrm{~mol}^{-1}$$ हैं। कार्बन मोनोक्साइड की संभवन ऊष्मा $$(\mathrm{kJ}$$ में) प्रति मोल होगी :
Answer
(C)
–110
10

नीचे दी गई अभिक्रिया के लिए उत्पाद होगा :

JEE Main 2016 (Offline) Chemistry - Alcohols, Phenols and Ethers Question 144 Hindi

Answer
(D)
JEE Main 2016 (Offline) Chemistry - Alcohols, Phenols and Ethers Question 144 Hindi Option 4
11

मेथेनॉल में $$2$$-क्लोरो-$$2$$-मेथिलपेन्टेन, सोडियम मेथाक्साइड के साथ अभिक्रिया करके देती है :

JEE Main 2016 (Offline) Chemistry - Alcohols, Phenols and Ethers Question 146 Hindi

Answer
(C)
मात्र (c)
12

दिए गये यौगिक का निरपेक्ष विन्यास है :

JEE Main 2016 (Offline) Chemistry - Basics of Organic Chemistry Question 214 Hindi

Answer
(D)
$$(2S, 3R)$$
13
हाफमान ब्रोमामाइड निम्नीकरण अभिक्रिया में, $$\mathrm{NaOH}$$ तथा $$\mathrm{Br}_{2}$$ के प्रयुक्त मोलों की संख्या प्रतिमोल अमीन के बनने में होगी :
Answer
(C)
चार मोल $$\mathrm{NaOH}$$ तथा एक मोल $$\mathrm{Br}_{2}$$ ।
14
थायोल ग्रुप जिसमें उपस्थित है, वह है :
Answer
(C)
सिस्टीन (Cysteine)
15

एकही चुम्बकीय आघूर्ण का युग्म है :

[ At. No. : $$\mathrm{Cr}=24, \mathrm{Mn}=25, \mathrm{Fe}=26, \mathrm{Co}=27$$ ]

Answer
(A)
[Cr(H2O)6]2+ तथा [Fe(H2O)6]2+
16

निम्न में से कौन सा कॉम्प्लेक्स प्रकाशिक समावयवता प्रदर्शित करेगा ?

$$\mathrm{(en = ethylenediamine)}$$

Answer
(A)
cis[Co(en)2Cl2]Cl
17
निम्न में से कौन सा यौगिक धात्विक तथा फेरोमैगनेटिक (लौह चुम्बकीय) है ?
Answer
(A)
CrO2
18
एक गर्म फिलामेंट से निकली इलेक्ट्रॉन धारा को $$V \mathrm{~esu}$$ के विभवान्तर पर रखे दो आवेशित प्लेटों के बीच से भेजा जाता है। यदि इलेक्ट्रॉन के आवेश तथा संहति क्रमशः $$e$$ तथा $$m$$ हों तो $$h / \lambda$$ का मान निम्न में से किसके द्वारा दिया जायेगा ? (जब इलेक्ट्रॉन तरंग से सम्बन्धित तरंगदैर्ध्य $$\lambda$$ है)
Answer
(C)
$$\sqrt {2meV} $$
19
वह स्पीशीज़, जिसमें $\mathrm{N}$ परमाणु $s p$ संकरण की अवस्था में है, होगी :
Answer
(A)
$\mathrm{NO}_2^{+}$