JEE MAIN - Chemistry Hindi (2016 (Offline) - No. 5)
$$300 \mathrm{~K}$$ तथा $$1 \mathrm{~atm}$$ दाब पर, $$15 \mathrm{~mL}$$ गैसीय हाइड्रोकार्बन के पूर्ण दहन के लिये $$375 \mathrm{~mL}$$ वायु जिसमें आयतन के आधार पर $$20 \%$$ ऑक्सीजन है, की आवश्यकता होती है। दहन के बाद गैसें $$330 \mathrm{~mL}$$ घेरती है। यह मानते हुए कि बना हुआ जल द्रव रूप में है तथा उसी तापमान एवं दाब पर आयतनों की माप की गई है तो हाइड्रोकार्बन का फार्मूला है :
C3H8
C4H8
C4H10
C3H6
Comments (0)
