JEE MAIN - Chemistry Hindi (2016 (Offline) - No. 18)

एक गर्म फिलामेंट से निकली इलेक्ट्रॉन धारा को $$V \mathrm{~esu}$$ के विभवान्तर पर रखे दो आवेशित प्लेटों के बीच से भेजा जाता है। यदि इलेक्ट्रॉन के आवेश तथा संहति क्रमशः $$e$$ तथा $$m$$ हों तो $$h / \lambda$$ का मान निम्न में से किसके द्वारा दिया जायेगा ? (जब इलेक्ट्रॉन तरंग से सम्बन्धित तरंगदैर्ध्य $$\lambda$$ है)
2meV
$$\sqrt {meV} $$
$$\sqrt {2meV} $$
meV

Comments (0)

Advertisement