JEE MAIN - Chemistry Hindi (2024 - 4th April Morning Shift)
1
निम्नलिखित में से उन संकुलों की संख्या, जिसमें अयुग्मित $$\mathrm{d}$$ इलेक्ट्रॉनों की सम संख्या हो, है : $$\left[\mathrm{V}\left(\mathrm{H}_2 \mathrm{O}\right)_6\right]^{3+},\left[\mathrm{Cr}\left(\mathrm{H}_2 \mathrm{O}\right)_6\right]^{2+},\left[\mathrm{Fe}\left(\mathrm{H}_2 \mathrm{O}\right)_6\right]^{3+},\left[\mathrm{Ni}\left(\mathrm{H}_2 \mathrm{O}\right)_6\right]^{3+},\left[\mathrm{Cu}\left(\mathrm{H}_2 \mathrm{O}\right)_6\right]^{2+}$$ [दिया गया परमाणु क्रमांक है : $$\mathrm{V}=23, \mathrm{Cr}=24, \mathrm{Fe}=26, \mathrm{Ni}=28 \mathrm{Cu}=29$$]
Answer
(C)
2
2
निम्नलिखित संयुग्मी क्षारकों के क्षारीय सार्मथ्य का घटता क्रम क्या है ?
किसी अवाष्पशील विद्युत अनपघट्य के $$2.5 \mathrm{~g}$$ को $$25^{\circ} \mathrm{C}$$ पर जल के $$100 \mathrm{~g}$$ में घोला जाता है तो विलयन $$2^{\circ} \mathrm{C}$$ का क्वथनांक उन्नयन प्रदर्शित करता है। यह मानते हुए कि विलेय की सान्द्रता, विलायक की सान्द्रता की तुलना में नगण्य है, तो परिणामी जलीय विलयन का वाष्प दाब है : _________ $$\mathrm{mm} \mathrm{~Hg}$$ (निकटतम पूर्णांक में)
[दिया गया है : जल का मोलल क्वथनांक उन्नयन स्थिरांक $$(\mathrm{K}_{\mathrm{b}})=0.52 \mathrm{K.} \mathrm{~kg} \mathrm{~mol}^{-1}$$,
$$1 \mathrm{~atm}$$ दाब $$=760 \mathrm{~mm} \mathrm{~Hg}$$, जल का मोलर द्रव्यमान $$=18 \mathrm{~g} \mathrm{~mol}^{-1}]$$
Answer
707
22
अम्लीय माध्यम में $$20 \mathrm{~mL}$$ ऑक्सैलिक अम्ल $$(2 \mathrm{M})$$ के अनुमापन में अंतिम बिंदु तक पहुंचने में अज्ञात मोलरता के $$\mathrm{KMnO}_4$$ विलयन के मात्र $$2 \mathrm{~mL}$$ की आवश्यकता पड़ती है। $$\mathrm{KMnO}_4$$ विलयन की मोलरता है : _______ $$\mathrm{M}$$
Answer
8
23
निम्नलिखित परिवर्तन पर विचार कीजिए जिसमे स्थिर ताप पर प्रत्येक पद में प्रथम कोटि की प्राथमिक अभिक्रिया भाग ले रही है जैसा नीचे दिखाया गया है :
उपर्युक्त अभिक्रिया की कुछ सूचनाएँ नीचे दी गई है :
पद
वेग स्थिरांक (सेकेन्ड$$^{-1}$$)
सक्रियण ऊर्जा $$(\mathbf{k J ~ m o l}^{-1})$$
1
k$$_1$$
300
2
k$$_2$$
200
3
k$$_3$$
Ea$$_3$$
यदि उपर्युक्त परिवर्तन का समग्र वेग स्थिरांक $$(\mathrm{k})$$ को $$\mathrm{k}=\frac{\mathrm{k}_1 \mathrm{k}_2}{\mathrm{k}_3}$$ द्वारा निरूपित किया जाता है तथा समग्र सक्रियण ऊर्जा $$\left(\mathrm{E}_{\mathrm{a}}\right) 400 \mathrm{~kJ} \mathrm{~mol}^{-1}$$ है तो $$\mathrm{Ea}_3$$ का मान है : ________ $$\mathrm{kJ} \mathrm{~mol}^{-1}$$ (निकटतम पूर्णांक में)।
Answer
100
24
एथाइन के साथ हाइड्रोजन के योग से ऐथेन $$\left(\mathrm{C}_2 \mathrm{H}_6\right)$$ के गठन की एन्थैल्पी है : - ________ $$\mathrm{kJ}$$ $$\mathrm{C}-\mathrm{H}, \mathrm{C}-\mathrm{C}, \mathrm{C}=\mathrm{C}$$ एवं $$\mathrm{H}-\mathrm{H}$$ की आबंध ऊर्जाएँ हैं, क्रमश: $$414 \mathrm{~kJ}, 347 \mathrm{~kJ}, 615 \mathrm{~kJ}$$ एवं $$435 \mathrm{~kJ}$$.
Answer
125
25
$$\mathrm{Xg}$$ एथिलऐमीन की क्रिया $$\mathrm{NaNO}_2 / \mathrm{HCl}$$ तदोपरान्त जल से कराने पर डाइनाइट्रोजन गैस उत्पन्न होती है जो STP पर 2.24
$$\mathrm{L}$$ आयतन ग्रहण करती है। $$\mathrm{X}$$ है : _______ $$\times 10^{-1} \mathrm{~g}$$
Answer
45
26
निम्नलिखित में से सही अभिक्रिया/ओं की संख्या है : ________
Answer
1
27
$$4^{\text {th }}$$ कक्षा में किसी इलेक्ट्रॉन की डि-ब्रॉग्ली तरंगदैर्ध्य है : ________ $$\pi \mathrm{a}_0$$. ($$\mathrm{a}_0=$$ बोर त्रिज्या)
Answer
8
28
$$\mathrm{C}_7 \mathrm{H}_{16}$$ के विभिन्न शृंखला समावयवों की संख्या है ______ |
Answer
9
29
निम्न में से एक अयुग्मित इलेक्ट्रॉन रखने वाले अणु/स्पीशीज़ की संख्या है : _________
उत्पाद '$$A$$' उदासीन या अम्लीय माध्यम में असमानुपातित होकर जल के साथ उत्पाद '$$B$$' एवं '$$C$$' देता है। $$B$$ एवं $$C$$ के ' प्रचक्रण मात्र' चुम्बकीय आघूर्ण के मानों का योग है : ________ BM (निकटतम पूर्णांक में)।
(दिया गया है : $$\mathrm{Mn}$$ का परमाणु क्रमांक $$=25$$)