JEE MAIN - Chemistry Hindi (2024 - 4th April Morning Shift)

1
निम्नलिखित में से उन संकुलों की संख्या, जिसमें अयुग्मित $$\mathrm{d}$$ इलेक्ट्रॉनों की सम संख्या हो, है : $$\left[\mathrm{V}\left(\mathrm{H}_2 \mathrm{O}\right)_6\right]^{3+},\left[\mathrm{Cr}\left(\mathrm{H}_2 \mathrm{O}\right)_6\right]^{2+},\left[\mathrm{Fe}\left(\mathrm{H}_2 \mathrm{O}\right)_6\right]^{3+},\left[\mathrm{Ni}\left(\mathrm{H}_2 \mathrm{O}\right)_6\right]^{3+},\left[\mathrm{Cu}\left(\mathrm{H}_2 \mathrm{O}\right)_6\right]^{2+}$$ [दिया गया परमाणु क्रमांक है : $$\mathrm{V}=23, \mathrm{Cr}=24, \mathrm{Fe}=26, \mathrm{Ni}=28 \mathrm{Cu}=29$$]
Answer
(C)
2
2

निम्नलिखित संयुग्मी क्षारकों के क्षारीय सार्मथ्य का घटता क्रम क्या है ?

$${ }^{-} \mathrm{OH}, \mathrm{R} \overline{\mathrm{O}}, \mathrm{CH}_3 \mathrm{CO} \overline{\mathrm{O}}, \mathrm{C} \overline{\mathrm{I}}$$

Answer
(D)
$$\mathrm{R} \overline{\mathrm{O}}>-\mathrm{OH}>\mathrm{CH}_3 \mathrm{CO} \overline{\mathrm{O}}>\mathrm{C} \overline{\mathrm{I}}$$
3

नीचे दो कथन दिए गए हैं :

कथन I : ऐल्डिहाइडों एवं कीटानों के $$\alpha$$-हाइड्रोजनों की अम्लता ऐल्डोल अभिक्रिया के लिए जिम्मेदार है।

कथन II : बैन्जैल्डिहाइड एवं ऐथेनैल की अभिक्रिया क्रॉस ऐल्डोल उत्पाद नहीं देता है।

उपर्युक्त कथनों के संदर्भ में नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनें :

Answer
(B)
कथन I सही है परन्तु कथन II गलत है।
4

सूची - I का मिलान सूची - II से करें :

सूची I
( क्रियाविधि पद)
सूची II
(प्रभाव )
(A) JEE Main 2024 (Online) 4th April Morning Shift Chemistry - Basics of Organic Chemistry Question 36 Hindi 1 (I) $$-E$$ प्रभाव
(B) JEE Main 2024 (Online) 4th April Morning Shift Chemistry - Basics of Organic Chemistry Question 36 Hindi 2 (II) $$-R$$ प्रभाव
(C) JEE Main 2024 (Online) 4th April Morning Shift Chemistry - Basics of Organic Chemistry Question 36 Hindi 3 (III) $$+E$$ प्रभाव
(D) JEE Main 2024 (Online) 4th April Morning Shift Chemistry - Basics of Organic Chemistry Question 36 Hindi 4 (IV) $$+R$$ प्रभाव

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर को चुनें :

Answer
(D)
(A) - (IV), (B) - (III), (C) - (I), (D) - (II)
5

JEE Main 2024 (Online) 4th April Morning Shift Chemistry - Haloalkanes and Haloarenes Question 20 Hindi

(B) एवं (C) को पहचानिए एवं बताइए कि (A) एवं (C) किस प्रकार सम्बन्धित हैं।

Answer
(A)
JEE Main 2024 (Online) 4th April Morning Shift Chemistry - Haloalkanes and Haloarenes Question 20 Hindi Option 1
6

निम्नलिखित परिवर्तनों में अभिकर्मक/अभिक्रिया दशा '$$X$$' एवं '$$Y$$' के सेट को पहचानें : उत्पाद

JEE Main 2024 (Online) 4th April Morning Shift Chemistry - Haloalkanes and Haloarenes Question 19 Hindi

Answer
(D)
$$\mathrm{X}=$$ तनु जलीय $$\mathrm{NaOH}, 20^{\circ} \mathrm{C}, \mathrm{Y}=\mathrm{Br}_2 / \mathrm{CHCl}_3$$
7
आयरन समूह (III) के गुणात्मक विश्लेषण में, अवक्षेपण के लिए अमोनियम हाइड्रॉक्साइड के पहले अमोनियम क्लोराइड क्यों मिलाया जाता है?
Answer
(A)
$$-\mathrm{OH}$$ आयनों की सान्द्रता को घटाने के लिए
8
वह तत्व जो तात्विक अवस्था के अतिरिक्त केवल एक ही ऑक्सीकरण अवस्था प्रदर्शित करता है :
Answer
(D)
स्कैनडियम
9
निम्नलिखित में से कौन L-ग्लूकोस की सही संरचना है?
Answer
(D)
JEE Main 2024 (Online) 4th April Morning Shift Chemistry - Biomolecules Question 19 Hindi Option 4
10

निम्नलिखित अभिक्रिया में उत्पाद को पहचाने :

JEE Main 2024 (Online) 4th April Morning Shift Chemistry - Aldehydes, Ketones and Carboxylic Acids Question 25 Hindi

Answer
(A)
JEE Main 2024 (Online) 4th April Morning Shift Chemistry - Aldehydes, Ketones and Carboxylic Acids Question 25 Hindi Option 1
11

निम्नलिखित में से उन अणुओं/आयनों की संख्या जिसमें केन्द्रीय परमाणु $$\mathrm{sp}^3$$ संकरण प्रदर्शित करता है :

$$\mathrm{NO}_3^{-}, \mathrm{BCl}_3, \mathrm{ClO}_2^{-}, \mathrm{ClO}_3^{-}$$

Answer
(A)
4
12
लिगन्डों के घटते हुए क्षेत्र प्रबलता का सही क्रम है :
Answer
(B)
$$\mathrm{CO}>\mathrm{H}_2 \mathrm{O}>\mathrm{F}^{-}>\mathrm{S}^{2-}$$
13

$$500 \mathrm{~mL}$$ जल में विलेय $$5.85 \mathrm{~g} \mathrm{~NaCl}$$ वाले जलीय विलयन की मोलरता $$(\mathrm{M})$$ है :

(दिया गया है : $$\mathrm{g} \mathrm{~mol}^{-1}$$ में मोलर द्रव्यमान $$\mathrm{Na}: 23, \mathrm{Cl}: 35.5$$)

Answer
(D)
0.2
14
निम्नलिखित में से कौन सा कथन गलत है ?
Answer
(B)
हाइड्रोजन आयन $$(\mathrm{H}^{+})$$ ॠणात्मक इलेक्ट्रोमेरी प्रभाव प्रदर्शित करता है।
15
कैलोमल इलेक्ट्रोड सामान्यतया उपयोग किया जाने वाले इलेक्ट्रोड्डों में से एक है। कैलोमल इलेक्ट्रोड निम्नलिखित में से किस वर्गीकरण में आता है ?
Answer
(C)
धातु - अविलेय लवण ॠणायन इलेक्ट्रोड
16

निम्न तत्वों के प्रथम आयनन एन्थैल्पी मानों का सही क्रम है :

(A) $$\mathrm{O}$$

(B) $$\mathrm{N}$$

(C) $$\mathrm{Be}$$

(D) $$\mathrm{F}$$

(E) $$\mathrm{B}$$

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर को चुनें :

Answer
(C)
$$\mathrm{E}<\mathrm{C}<\mathrm{A}<\mathrm{B}<\mathrm{D}$$
17
निम्नलिखित में से कौन सा नाइट्रोजन युक्त यौगिक लैसें परीक्षण नहीं देता है ?
Answer
(D)
हाइड्रैजीन
18
निम्नलिखित अणुओं में से किसका द्विध्रुव आघूर्ण अधिकतम है ?
Answer
(C)
$$\mathrm{NH}_3$$
19
$$25^{\circ} \mathrm{C}$$ पर शुद्ध जल में हाइड्रोजन इलेक्ट्रोड के emf का मान शून्य रखने के लिए $$\mathrm{H}_2$$ के किस दाब (bar) की आवश्यकता होगी?
Answer
(B)
10$$^{-14}$$
20

निम्नलिखित में से उन तत्वों की संख्या जो उन संयोजकताओं के साथ यौगिक नहीं बना सकते हैं जो उनकी समूह संयोजकता के साथ मेल खाती हो।

$$\mathrm{B}, \mathrm{C}, \mathrm{N}, \mathrm{S}, \mathrm{O}, \mathrm{F}, \mathrm{P}, \mathrm{Al}, \mathrm{Si}$$

Answer
(B)
7
21

किसी अवाष्पशील विद्युत अनपघट्य के $$2.5 \mathrm{~g}$$ को $$25^{\circ} \mathrm{C}$$ पर जल के $$100 \mathrm{~g}$$ में घोला जाता है तो विलयन $$2^{\circ} \mathrm{C}$$ का क्वथनांक उन्नयन प्रदर्शित करता है। यह मानते हुए कि विलेय की सान्द्रता, विलायक की सान्द्रता की तुलना में नगण्य है, तो परिणामी जलीय विलयन का वाष्प दाब है : _________ $$\mathrm{mm} \mathrm{~Hg}$$ (निकटतम पूर्णांक में)

[दिया गया है : जल का मोलल क्वथनांक उन्नयन स्थिरांक $$(\mathrm{K}_{\mathrm{b}})=0.52 \mathrm{K.} \mathrm{~kg} \mathrm{~mol}^{-1}$$, $$1 \mathrm{~atm}$$ दाब $$=760 \mathrm{~mm} \mathrm{~Hg}$$, जल का मोलर द्रव्यमान $$=18 \mathrm{~g} \mathrm{~mol}^{-1}]$$

Answer
707
22
अम्लीय माध्यम में $$20 \mathrm{~mL}$$ ऑक्सैलिक अम्ल $$(2 \mathrm{M})$$ के अनुमापन में अंतिम बिंदु तक पहुंचने में अज्ञात मोलरता के $$\mathrm{KMnO}_4$$ विलयन के मात्र $$2 \mathrm{~mL}$$ की आवश्यकता पड़ती है। $$\mathrm{KMnO}_4$$ विलयन की मोलरता है : _______ $$\mathrm{M}$$
Answer
8
23

निम्नलिखित परिवर्तन पर विचार कीजिए जिसमे स्थिर ताप पर प्रत्येक पद में प्रथम कोटि की प्राथमिक अभिक्रिया भाग ले रही है जैसा नीचे दिखाया गया है :

$$\mathrm{A}+\mathrm{B} \underset{\text { Step } 3}{\stackrel{\text { Step } 1}{\rightleftharpoons}} \mathrm{C} \xrightarrow{\text { Step } 2} \mathrm{P}$$

उपर्युक्त अभिक्रिया की कुछ सूचनाएँ नीचे दी गई है :

पद वेग स्थिरांक (सेकेन्ड$$^{-1}$$) सक्रियण ऊर्जा $$(\mathbf{k J ~ m o l}^{-1})$$
1 k$$_1$$ 300
2 k$$_2$$ 200
3 k$$_3$$ Ea$$_3$$

यदि उपर्युक्त परिवर्तन का समग्र वेग स्थिरांक $$(\mathrm{k})$$ को $$\mathrm{k}=\frac{\mathrm{k}_1 \mathrm{k}_2}{\mathrm{k}_3}$$ द्वारा निरूपित किया जाता है तथा समग्र सक्रियण ऊर्जा $$\left(\mathrm{E}_{\mathrm{a}}\right) 400 \mathrm{~kJ} \mathrm{~mol}^{-1}$$ है तो $$\mathrm{Ea}_3$$ का मान है : ________ $$\mathrm{kJ} \mathrm{~mol}^{-1}$$ (निकटतम पूर्णांक में)।

Answer
100
24
एथाइन के साथ हाइड्रोजन के योग से ऐथेन $$\left(\mathrm{C}_2 \mathrm{H}_6\right)$$ के गठन की एन्थैल्पी है : - ________ $$\mathrm{kJ}$$ $$\mathrm{C}-\mathrm{H}, \mathrm{C}-\mathrm{C}, \mathrm{C}=\mathrm{C}$$ एवं $$\mathrm{H}-\mathrm{H}$$ की आबंध ऊर्जाएँ हैं, क्रमश: $$414 \mathrm{~kJ}, 347 \mathrm{~kJ}, 615 \mathrm{~kJ}$$ एवं $$435 \mathrm{~kJ}$$.
Answer
125
25
$$\mathrm{Xg}$$ एथिलऐमीन की क्रिया $$\mathrm{NaNO}_2 / \mathrm{HCl}$$ तदोपरान्त जल से कराने पर डाइनाइट्रोजन गैस उत्पन्न होती है जो STP पर 2.24 $$\mathrm{L}$$ आयतन ग्रहण करती है। $$\mathrm{X}$$ है : _______ $$\times 10^{-1} \mathrm{~g}$$
Answer
45
26

निम्नलिखित में से सही अभिक्रिया/ओं की संख्या है : ________

JEE Main 2024 (Online) 4th April Morning Shift Chemistry - Compounds Containing Nitrogen Question 26 Hindi

Answer
1
27
$$4^{\text {th }}$$ कक्षा में किसी इलेक्ट्रॉन की डि-ब्रॉग्ली तरंगदैर्ध्य है : ________ $$\pi \mathrm{a}_0$$. ($$\mathrm{a}_0=$$ बोर त्रिज्या)
Answer
8
28
$$\mathrm{C}_7 \mathrm{H}_{16}$$ के विभिन्न शृंखला समावयवों की संख्या है ______ |
Answer
9
29

निम्न में से एक अयुग्मित इलेक्ट्रॉन रखने वाले अणु/स्पीशीज़ की संख्या है : _________

$$\mathrm{O}_2, \mathrm{O}_2^{-1}, \mathrm{NO}, \mathrm{CN}^{-1}, \mathrm{O}_2^{2-}$$

Answer
2
30

निम्न अभिक्रिया पर विचार करें :

$$\mathrm{MnO}_2+\mathrm{KOH}+\mathrm{O}_2 \rightarrow \mathrm{A}+\mathrm{H}_2 \mathrm{O} \text {. }$$

उत्पाद '$$A$$' उदासीन या अम्लीय माध्यम में असमानुपातित होकर जल के साथ उत्पाद '$$B$$' एवं '$$C$$' देता है। $$B$$ एवं $$C$$ के ' प्रचक्रण मात्र' चुम्बकीय आघूर्ण के मानों का योग है : ________ BM (निकटतम पूर्णांक में)।

(दिया गया है : $$\mathrm{Mn}$$ का परमाणु क्रमांक $$=25$$)

Answer
4