दीये गये सत्य कथन / कथनों की संख्या __________ है।
(A) वेग स्थिरांक की अत्यधिक ताप निर्भरता होने से संक्रियण ऊर्जा होती है।
(B) यदि किसी अभिक्रिया की संक्रियण ऊर्जा शून्य है तो इसका वेग ताप से स्वतंत्र होता है।
(C) वेग स्थिरांक की अत्याधिक ताप निर्भरता होने से संक्रियण ऊर्जा निम्नतम होती है।
(D) यदि ताप और वेग स्थिरांक के मध्य कोई सम्बन्ध न हो तो अभिक्रिया की संक्रियण ऊर्जा नकारात्मक होती है।
Answer
2
16
निम्नलिखित कारकों की संख्या __________ है जोकि आयनिक आबन्ध में सहसंयोजी लक्षण के प्रतिशत को प्रभावित करती है।
(A) धनायन की ध्रुवण क्षमता
(B) ऋणायन के विखराव की सीमा
(C) ऋणायन की ध्रवुता
(D) ऋणायन की ध्रुवण क्षमता
Answer
3
17
0.5 g किसी कार्बनिक यौगिक $$(\mathrm{X})$$ का जिसमें $$60 \%$$ कार्बन है पूर्ण दहन पर ______________ $$\times 10^{-1} \mathrm{~g}$$ कार्बनडाईऑक्साइड देगा।
Answer
11
18
दुर्बल अम्ल और प्रबल क्षार का अनुमापन वक्र फेनाफ्थैलीन सूचक से नीच दिया गया है।
फेनॉफथैलीन के बारे निम्नलिखित सही कथन/ कथनों की संख्या ___________ हैं।
(A) यह दुर्बल अम्ल और दुर्बल क्षार के अनुमापन में सूचक की तरह प्रयोग किया जा सकता है।
(B) यह $$\mathrm{pH}=8.4$$ पर रंग परिवर्तन शुरु करता है।
(C) यह दुर्बल कार्बनिक क्षार है।
(D) यह अम्लीय माध्यम में रंगहीन होता है।
Answer
2
19
जब एक $$60 \mathrm{~W}$$ वाले विद्युत हीटर को $$100 \mathrm{~s}$$ के लिये गैस में स्थिर आयतन और रुद्धोष्म दीवार वाले बर्तन में डुबोया जाता है तो गैस का ताप $$5^{\circ}$$ बढ़ जाता है। दी गई गैस की उष्माधारिता ___________ $$\mathrm{JK}^{-1}$$ है। (निकटतम पूर्णांक)
Answer
1200
20
हाइड्रोजन $$(\mathrm{X})$$ का मोलर द्रव्यमान ____________ है जो कि ओजोनीकरण के लिये $$(\mathrm{X})$$ के प्रति मोल में $$\mathrm{O}_3$$ का एक मोल खर्च करती है और एक मोल ऐथेनल और एक मोल प्रोपेनोन देती है। (मोलर द्रव्यमान $$\mathrm{C}: 12 \mathrm{~g} \mathrm{~mol}^{-1}, \mathrm{H}: 1 \mathrm{~g} \mathrm{~mol}^{-1}$$ )
Answer
70
21
किसी विलयन विलायक तंत्र के लिये वाष्प दाब और ताप के साथ मध्य वक्र नीचे दिया गया है:
विलायक का क्रथनांक ____________ $${ }^{\circ} \mathrm{C}$$