JEE MAIN - Chemistry Hindi (2023 - 8th April Morning Shift)

1

नीचे दो कथन दिये गये है एक को अभिकथन $$A$$ और दूसरे को कारण $$R$$ चिन्हित किया गया है

अभिकथन $$A$$ : ब्यूटेन-1 ऑल का क्रथांक एथोक्सीएथेन से अधिक होता है।

कारण R : अत्याधिक हायड्रोजन आबंधन के कारण अणुओं का संगठन मजबूत हो जाता है।

उपरोक्त कथनों के आधार पर नीचे दिये गये विकल्पों में से सही विकल्प को चुनें :

Answer
(C)
$$A$$ और $$R$$ दोनों सही है और $$R, A$$ की सही व्याख्या है।
2
निम्नलिखित में से कौन सा संकुल अष्ठफलकीय प्रतिचुंबकीय और सर्वाधिक स्थाई है?
Answer
(C)
$$\mathrm{K}_3\left[\mathrm{Co}(\mathrm{CN})_6\right]$$
3
दिये गये तत्वों की विद्युत ऋणात्मकता का सही क्रम है:
Answer
(B)
Br > C > At > P
4
निम्नलिखित संकुल आयनों के लिए केवल प्रचक्रण चुम्बकीय आघुर्ण का सही क्रम है:
Answer
(C)
$$\left[\mathrm{Fe}(\mathrm{CN})_6\right]^{3-}<\left[\mathrm{Mn}(\mathrm{CN})_6\right]^{3-}<\left[\mathrm{CoF}_6\right]^{3-}<\left[\mathrm{MnBr}_4\right]^{2-}$$
5

$$2 \mathrm{IO}_3^{-}+x \mathrm{I}^{-}+12 \mathrm{H}^{+} \rightarrow 6 \mathrm{I}_2+6 \mathrm{H}_2 \mathrm{O} $$

$$x$$ का मान क्या है?

Answer
(A)
10
6

सूची। को॥ से सुमेलित करे:

JEE Main 2023 (Online) 8th April Morning Shift Chemistry - Compounds Containing Nitrogen Question 46 Hindi 1

सूचि । को अभिकर्मक से अभिक्रिया करके सूचि ॥ का उत्पाद देता है।

सूची I
अभिकर्मक
सूची II
उत्पाद
A. JEE Main 2023 (Online) 8th April Morning Shift Chemistry - Compounds Containing Nitrogen Question 46 Hindi 2 I. JEE Main 2023 (Online) 8th April Morning Shift Chemistry - Compounds Containing Nitrogen Question 46 Hindi 3
B. $$\mathrm{HBF_4},\Delta$$ II. JEE Main 2023 (Online) 8th April Morning Shift Chemistry - Compounds Containing Nitrogen Question 46 Hindi 4
C. $$\mathrm{Cu,HCl}$$ III. JEE Main 2023 (Online) 8th April Morning Shift Chemistry - Compounds Containing Nitrogen Question 46 Hindi 5
D. $$\mathrm{CuCN/KCN}$$ IV. JEE Main 2023 (Online) 8th April Morning Shift Chemistry - Compounds Containing Nitrogen Question 46 Hindi 6

नीचे दिये गये विकल्पों में से सही उत्तर को चुनें.

Answer
(A)
$$\mathrm{A-III,B-I,C-IV,D-II}$$
7

कौन सा हैलोजन नीचे दी गई अभिक्रिया को देगा:

$$2 \mathrm{Cu}^{2+}+4 \mathrm{X}^{-} \rightarrow \mathrm{Cu}_2 \mathrm{X}_2(\mathrm{~s})+\mathrm{X}_2 $$

Answer
(B)
केवल आयोडीन
8

क्रोमाइल क्लोराइड में क्रोमियम पर उपस्थित d-इलेक्ट्रानों की संख्या किसमें समान होती है:

(दिया गया है परमाणु क्रमांक $$\mathrm{Ti}: 22, \mathrm{~V}: 23, \mathrm{Cr}: 24, \mathrm{Mn}: 25, \mathrm{Fe}: 26$$ )

Answer
(A)
Mn (VII)
9

निम्नलिखित अभिक्रिया में बना प्रमुख उत्पाद हैं?

JEE Main 2023 (Online) 8th April Morning Shift Chemistry - Aldehydes, Ketones and Carboxylic Acids Question 46 Hindi

Answer
(D)
JEE Main 2023 (Online) 8th April Morning Shift Chemistry - Aldehydes, Ketones and Carboxylic Acids Question 46 Hindi Option 4
10

अभिक्रिया

$$\frac{1}{2} \mathrm{H}_2(\mathrm{~g})+\mathrm{AgCl}(\mathrm{s}) \rightleftharpoons \mathrm{H}^{+}(\mathrm{aq})+\mathrm{Cl}^{-}(\mathrm{aq})+\mathrm{Ag}(\mathrm{s})$$

दिये गये किस गैल्वानिक सेल में होगी

Answer
(B)
$$\mathrm{Pt}\left|\mathrm{H}_2(\mathrm{~g})\right| \mathrm{HCl}\left(\mathrm{sol}^{\mathrm{n}}\right)|\mathrm{AgCl}(\mathrm{s})| \mathrm{Ag}$$
11

निम्नलिखित में से सल्फरयुक्त ऐमीनो अम्ल है:

(a) आइसोल्यूसीन

(b) सिस्टीन

(c) लाइसीन

(d) मैथाइओनीन

(e) ग्लूटैमिक अम्ल

Answer
(A)
b, d
12
जल गैस कोबाल्ट उत्प्रेरक से अभिक्रिया करके बनाती है:
Answer
(B)
मेथेनॉल
13

दिये गये यौगिकों (A, B, C & D) के लिए हैलोजन को चुनें जोंकी $$\mathrm{S}_{\mathrm{N}} 1$$ अभिक्रिया के लिए सर्वाधिक क्रियाशील है।

JEE Main 2023 (Online) 8th April Morning Shift Chemistry - Haloalkanes and Haloarenes Question 38 Hindi

Answer
(D)
$$\mathrm{A}-\mathrm{Br}_{(\mathrm{a})} ; \mathrm{B}-\mathrm{I}_{(\mathrm{a})} ; \mathrm{C}-\mathrm{Br}_{(\mathrm{b})} ; \mathrm{D}-\mathrm{Br}_{(\mathrm{a})}$$
14

सूची। को॥ से सुमेलित करें:

सूची I
(प्रयुक्त अभिकर्मक)
सूची II
(यौगिक और पाया गया क्रियात्मक समूह)
A. कॉपर सल्फेट और सोडियम साइट्रेट का क्षारीय विलयन I. JEE Main 2023 (Online) 8th April Morning Shift Chemistry - Aldehydes, Ketones and Carboxylic Acids Question 47 Hindi 1
B. $$\mathrm{FeCl}_3$$ का उदासीन II. JEE Main 2023 (Online) 8th April Morning Shift Chemistry - Aldehydes, Ketones and Carboxylic Acids Question 47 Hindi 2
C. क्षारीय क्लोरोफार्म III. JEE Main 2023 (Online) 8th April Morning Shift Chemistry - Aldehydes, Ketones and Carboxylic Acids Question 47 Hindi 3
D. पोटैशियम आयोडाइड और सोडियम हाइपोक्लोराइट IV. JEE Main 2023 (Online) 8th April Morning Shift Chemistry - Aldehydes, Ketones and Carboxylic Acids Question 47 Hindi 4

नीचे दिये गये विकल्पों में से सही उत्तर को चुनें:

Answer
(C)
$$\mathrm{A-III,B-IV,C-II,D-I}$$
15

दीये गये सत्य कथन / कथनों की संख्या __________ है।

(A) वेग स्थिरांक की अत्यधिक ताप निर्भरता होने से संक्रियण ऊर्जा होती है।

(B) यदि किसी अभिक्रिया की संक्रियण ऊर्जा शून्य है तो इसका वेग ताप से स्वतंत्र होता है।

(C) वेग स्थिरांक की अत्याधिक ताप निर्भरता होने से संक्रियण ऊर्जा निम्नतम होती है।

(D) यदि ताप और वेग स्थिरांक के मध्य कोई सम्बन्ध न हो तो अभिक्रिया की संक्रियण ऊर्जा नकारात्मक होती है।

Answer
2
16

निम्नलिखित कारकों की संख्या __________ है जोकि आयनिक आबन्ध में सहसंयोजी लक्षण के प्रतिशत को प्रभावित करती है।

(A) धनायन की ध्रुवण क्षमता

(B) ऋणायन के विखराव की सीमा

(C) ऋणायन की ध्रवुता

(D) ऋणायन की ध्रुवण क्षमता

Answer
3
17
0.5 g किसी कार्बनिक यौगिक $$(\mathrm{X})$$ का जिसमें $$60 \%$$ कार्बन है पूर्ण दहन पर ______________ $$\times 10^{-1} \mathrm{~g}$$ कार्बनडाईऑक्साइड देगा।
Answer
11
18

दुर्बल अम्ल और प्रबल क्षार का अनुमापन वक्र फेनाफ्थैलीन सूचक से नीच दिया गया है।

$$\mathrm{K}_{\text {phenolphthalein }}=4 \times 10^{-10} \text {. }$$

दिया गया है $$\log 2=0.3$$

JEE Main 2023 (Online) 8th April Morning Shift Chemistry - Ionic Equilibrium Question 18 Hindi

फेनॉफथैलीन के बारे निम्नलिखित सही कथन/ कथनों की संख्या ___________ हैं।

(A) यह दुर्बल अम्ल और दुर्बल क्षार के अनुमापन में सूचक की तरह प्रयोग किया जा सकता है।

(B) यह $$\mathrm{pH}=8.4$$ पर रंग परिवर्तन शुरु करता है।

(C) यह दुर्बल कार्बनिक क्षार है।

(D) यह अम्लीय माध्यम में रंगहीन होता है।

Answer
2
19
जब एक $$60 \mathrm{~W}$$ वाले विद्युत हीटर को $$100 \mathrm{~s}$$ के लिये गैस में स्थिर आयतन और रुद्धोष्म दीवार वाले बर्तन में डुबोया जाता है तो गैस का ताप $$5^{\circ}$$ बढ़ जाता है। दी गई गैस की उष्माधारिता ___________ $$\mathrm{JK}^{-1}$$ है। (निकटतम पूर्णांक)
Answer
1200
20
हाइड्रोजन $$(\mathrm{X})$$ का मोलर द्रव्यमान ____________ है जो कि ओजोनीकरण के लिये $$(\mathrm{X})$$ के प्रति मोल में $$\mathrm{O}_3$$ का एक मोल खर्च करती है और एक मोल ऐथेनल और एक मोल प्रोपेनोन देती है। (मोलर द्रव्यमान $$\mathrm{C}: 12 \mathrm{~g} \mathrm{~mol}^{-1}, \mathrm{H}: 1 \mathrm{~g} \mathrm{~mol}^{-1}$$ )
Answer
70
21

किसी विलयन विलायक तंत्र के लिये वाष्प दाब और ताप के साथ मध्य वक्र नीचे दिया गया है:

JEE Main 2023 (Online) 8th April Morning Shift Chemistry - Solutions Question 27 Hindi

विलायक का क्रथनांक ____________ $${ }^{\circ} \mathrm{C}$$

Answer
82