JEE MAIN - Chemistry Hindi (2023 - 8th April Morning Shift - No. 1)
नीचे दो कथन दिये गये है एक को अभिकथन $$A$$ और दूसरे को कारण $$R$$ चिन्हित किया गया है
अभिकथन $$A$$ : ब्यूटेन-1 ऑल का क्रथांक एथोक्सीएथेन से अधिक होता है।
कारण R : अत्याधिक हायड्रोजन आबंधन के कारण अणुओं का संगठन मजबूत हो जाता है।
उपरोक्त कथनों के आधार पर नीचे दिये गये विकल्पों में से सही विकल्प को चुनें :
$$A$$ गलत है परन्तु $$R$$ सही है।
$$A$$ और $$R$$ दोनों सही है परन्तु $$R, A$$ की सही व्याख्या नहीं है।
$$A$$ और $$R$$ दोनों सही है और $$R, A$$ की सही व्याख्या है।
$$A$$ सही है परन्तु $$R$$ गलत है।
Comments (0)


