JEE MAIN - Chemistry Hindi (2023 - 8th April Evening Shift)

1

सूची I का मिलान सूची II से करें

सूची I
अपसहसंयोजन यौगिक
सूची II
अयुग्मिच इलेक्ट्रॉनों की संख्या
A. $$\left[\mathrm{Cr}(\mathrm{CN})_6\right]^{3-}$$ I. 0
B. $$\left[\mathrm{Fe}\left(\mathrm{H}_2 \mathrm{O}\right)_6\right]^{2+}$$ II. 3
C. $$\left[\mathrm{Co}\left(\mathrm{NH}_3\right)_6\right]^{3+}$$ III. 2
D. $$\left[\mathrm{Ni}\left(\mathrm{NH}_3\right)_6\right]^{2+}$$ IV. 4

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें:

Answer
(C)
$$\mathrm{A-II,B-IV,C-I,D-III}$$
2

निम्न यौगिक का सही IUPAC नामकरण है:

JEE Main 2023 (Online) 8th April Evening Shift Chemistry - Basics of Organic Chemistry Question 81 Hindi

Answer
(D)
2-मेथिल-5-ऑक्सोहेक्सेन एसिड
3

निम्न अभिक्रिया में निर्मित मुख्य उत्पाद 'P' है:

JEE Main 2023 (Online) 8th April Evening Shift Chemistry - Haloalkanes and Haloarenes Question 39 Hindi

Answer
(C)
JEE Main 2023 (Online) 8th April Evening Shift Chemistry - Haloalkanes and Haloarenes Question 39 Hindi Option 3
4
एक योगिक '$$\mathrm{X}$$' सान्द्र $$\mathrm{H}_2 \mathrm{SO}_4$$ की उपस्थिति में थैलिक एन्हाइड्राइड के साथ उपचारित करने पर '$$\mathrm{Y}$$' देता है। '$$\mathrm{Y}$$' का उपयोग अम्ल-क्षार सूचक के रूप में किया जाता है। '$$\mathrm{X}$$' एवं '$$\mathrm{Y}$$' हैं, क्रमशः -
Answer
(B)
कार्बोलिक एसिड, फीनॉलफ्थैलीन
5

हेनरी मोसले ने तत्वों के लाक्षणिक $$\mathrm{X}$$-किरण स्पेक्ट्रा का अध्ययन किया। ग्राफ जो उनके प्रेक्षण को सही-सही निरुपित करता है, वह है:

दिया गया है $$v=$$ उत्सर्जित $$\mathrm{X}$$-किरण की आवृत्ति

$$\mathrm{Z}$$ = परमाणु संख्या

Answer
(B)
JEE Main 2023 (Online) 8th April Evening Shift Chemistry - Structure of Atom Question 39 Hindi Option 2
6

नीचे दो कथन गए हैं:

कथन I : रिडॉक्स अनुमापन में प्रयोग किए जाने वाले सूचक विलयन के $$\mathrm{pH}$$ मे परिवर्तन के प्रति संवदेनशील होते हैं।

कथन II : अम्ल-क्षार अनुमापन में प्रयोग किए जाने वाले सूचक ऑक्सीकरण विभव के परिवर्तन के प्रति संवेदनशील होते हैं।

उपर्युक्त कथनों के संदर्भ में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनें:

Answer
(A)
कथन I एवं कथन II दोनों गलत हैं।
7
एक अच्छे क्रालिटी के सीमेंट के लिए चूना एवं $$\mathrm{Si}, \mathrm{Al}$$ और $$\mathrm{Fe}$$ के ऑक्साइड़ो की कुल मात्रा का अनुपात लगभग होना चाहिए:
Answer
(B)
2
8

निम्न हेलो एरीन के लिए, जलीय $$\mathrm{NaOH}$$ के साथ नाभिस्रेही प्रतिस्थापन अभिक्रियाओं के प्रति क्रियाशीलता का सही क्रम हे:

JEE Main 2023 (Online) 8th April Evening Shift Chemistry - Haloalkanes and Haloarenes Question 40 Hindi

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें:

Answer
(B)
D > B > A > C
9
घनात्मक उत्प्रेरक अभिक्रिया के लिए सही अभिक्रिया प्रोफाइल आरेख है:
Answer
(D)
JEE Main 2023 (Online) 8th April Evening Shift Chemistry - Chemical Kinetics and Nuclear Chemistry Question 36 Hindi Option 4
10

सूची I का मिलान सूची II से करें

सूची I
प्राकृतिक ऐमीनो अम्ल
सूची II
एक अक्षर कोड
A. ग्लूटैमिक अम्ल I. Q
B. ग्लूटेमीन II. W
C. टाइरोसीन III. E
D. टिप्रेफेन IV. Y

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें:

Answer
(D)
$$\mathrm{A-III,B-I,C-IV,D-II}$$
11

निम्न बहुचरणी अभिक्रिया में निर्मित उत्पाद (P) है:

JEE Main 2023 (Online) 8th April Evening Shift Chemistry - Compounds Containing Nitrogen Question 47 Hindi

Answer
(A)
JEE Main 2023 (Online) 8th April Evening Shift Chemistry - Compounds Containing Nitrogen Question 47 Hindi Option 1
12

निम्न कार्बोक्सिलिक अम्लों के लिए अम्लता का घटता क्रम है:

A. $$\mathrm{CH}_3 \mathrm{COOH}$$

B. $$\mathrm{F}_3 \mathrm{C}-\mathrm{COOH}$$

C. $$\mathrm{ClCH}_2-\mathrm{COOH}$$

D. $$\mathrm{FCH}_2-\mathrm{COOH}$$

E. $$\mathrm{BrCH}_2-\mathrm{COOH}$$

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें:

Answer
(C)
B > D > C > E > A
13

नीचे दो कथन गए हैं:

कथन I : मेथिल आरेंज एक दुर्बल अम्ल है।

कथन II : मेथिल ऑरेंज का बेन्जनॉयड रूप, क्रिनोनॉयड रूप की तुलना में अधिक गहरे रंग का है।

उपर्युक्त कथनों के संदर्भ में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनें:

Answer
(A)
कथन I एवं कथन II दोनों गलत हैं।
14

निम्न में से उन स्पीशीज़ो की संख्या जिनके केन्द्रीय परमाणु जीनान पर केवल एक एकाकी युग्म उपस्थित है _________

$$\mathrm{XeF}_5^{+}, \mathrm{XeO}_3, \mathrm{XeO}_2 \mathrm{~F}_2, \mathrm{XeF}_5^{-}, \mathrm{XeO}_3 \mathrm{F}_2, \mathrm{XeOF}_4, \mathrm{XeF}_4$$

Answer
4
15
संकुल $$\left[\mathrm{Mn}\left(\mathrm{NCS}_6\right)\right]^{x^{-}}$$ का प्रेक्षित चुम्बकीय आघूर्ण $$6.06 ~\mathrm{BM}$$ है। $$x$$ का मान है:
Answer
4
16

$$298 \mathrm{~K}$$ पर $$\mathrm{BaSO}_4$$ का विलेयता गुणनफल $$1 \times 10^{-10}$$ है। $$0.1 ~\mathrm{M} ~\mathrm{K}_2 \mathrm{SO}_4(\mathrm{aq})$$ विलयम में $$\mathrm{BaSO}_4$$ की विलेता ___________ $$\times 10^{-9} \mathrm{~g} \mathrm{~L}^{-1}$$ है (निकटतम पूर्णांक में)

दिया गया है: $$\mathrm{BaSO}_4$$ का मोलर द्रव्यमान $$233 \mathrm{~g} \mathrm{~mol}^{-1}$$ है

Answer
233
17
समान अणुभार रखने वाले दो विलायकों $$\mathrm{X}$$ एवं $$\mathrm{Y}$$ के क्रथनांकों का अनुपात $$2: 1$$ है तथा उनके वाष्पन की एन्थैल्पियों का अनुपात $$1: 2$$ तो $$\mathrm{X}$$ के क्रथनांक उन्रयन स्थिरांक, $$\mathrm{Y}$$ के क्रथनांक उत्नयन स्थिरांक का $$\mathrm{m}$$ गुना है। $$\mathrm{m}$$ का मान है _____________ (निकटतम पूर्णांक में)
Answer
8
18

एथीन के पूर्ण दहन के लिए $$\mathrm{C}_2 \mathrm{H}_4(\mathrm{g})+3 \mathrm{O}_2(\mathrm{g}) \rightarrow 2 \mathrm{CO}_2(\mathrm{g})+2 \mathrm{H}_2 \mathrm{O} \mathrm{(l)}$$

$$300 \mathrm{~K}$$ बम केलोरीमीटर में मापी गयी उष्मा $$1406 \mathrm{~kJ} \mathrm{~mol}^{-1}$$ है। सम्यावस्था पर पहुँचने हेतु $$\mathrm{T} \Delta \mathrm{S}$$ की न्यूनतम मात्रा हे:($$-$$) _____________ $$\mathrm{kJ}$$ (निकटतम पूर्णांक में)

दिया गया है: $$\mathrm{R}=8.3 \mathrm{~J} \mathrm{~K}^{-1} \mathrm{~mol}^{-1}$$

Answer
1411
19

निम्न परमाणु कक्षाओं में से $$5$$ त्रिज्य नोड रखने वाले कक्षकों की संख्या _____________

$$7 \mathrm{s}, 7 \mathrm{p}, 6 \mathrm{s}, 8 \mathrm{p}, 8 \mathrm{d}$$

Answer
3
20
$$\mathrm{Fe}(\mathrm{CO})_5, \mathrm{VO}^{2+}$$ एवं $$\mathrm{WO}_3$$ में धातुओं के ऑक्सीकरण संख्याओं का योग है :
Answer
10
21

निम्न में से असत्य कथनों की संख्या है:

A. स्थिर दाब एवं ताप पर किसी अभिक्रिया द्वारा किया जा सकने वाला विद्युत कार्य अभिक्रिया की गिब्ज उर्जा के बराबर हो।

B. $$\mathrm{E}_{\mathrm{cell}}^{\circ}$$ दाब पर निर्भर करता हे।

C. $$\frac{d E_{cell}^\theta}{\mathrm{dT}}=\frac{\Delta_{\mathrm{r}} \mathrm{S}^\theta}{\mathrm{nF}}$$

D. एक सेल उत्क्रमणीय रूप में कार्य कर रहा हे यदि सेल विभव विपरीत स्रोत के विभवान्तर के बिल्कुल बराबर हो।

Answer
1