JEE MAIN - Chemistry Hindi (2023 - 8th April Evening Shift - No. 21)

निम्न में से असत्य कथनों की संख्या है:

A. स्थिर दाब एवं ताप पर किसी अभिक्रिया द्वारा किया जा सकने वाला विद्युत कार्य अभिक्रिया की गिब्ज उर्जा के बराबर हो।

B. $$\mathrm{E}_{\mathrm{cell}}^{\circ}$$ दाब पर निर्भर करता हे।

C. $$\frac{d E_{cell}^\theta}{\mathrm{dT}}=\frac{\Delta_{\mathrm{r}} \mathrm{S}^\theta}{\mathrm{nF}}$$

D. एक सेल उत्क्रमणीय रूप में कार्य कर रहा हे यदि सेल विभव विपरीत स्रोत के विभवान्तर के बिल्कुल बराबर हो।

Answer
1

Comments (0)

Advertisement