JEE MAIN - Chemistry Hindi (2023 - 25th January Morning Shift)

1
उत्कृष्ट गैसों की इलेक्ट्रान लब्धि एन्थैल्पी धनात्मक होती है । इसका सही क्रम है
Answer
(B)
$$\mathrm{He}<\mathrm{Xe}<\mathrm{Kr}<\mathrm{Ne}$$
2

JEE Main 2023 (Online) 25th January Morning Shift Chemistry - Hydrocarbons Question 48 Hindi

$$\mathrm{Q}$$ तथा $$\mathrm{R}$$ के विरचन के लिए अभिकर्मकों का सही क्रम है

Answer
(A)
(i) $$\mathrm{Cr}_{2} \mathrm{O}_{3}, 770 \mathrm{~K}, 20 \mathrm{~atm}$$; (ii) $$\mathrm{CrO}_{2} \mathrm{Cl}_{2}, \mathrm{H}_{3} \mathrm{O}^{+}$$; (iii) $$\mathrm{NaOH}$$; (iv) $$\mathrm{H}_{3} \mathrm{O}^{+}$$
3
वायु की उपस्थिति में, क्यूमीन से फीनाल विरचन में मध्यवर्ती है
Answer
(D)
JEE Main 2023 (Online) 25th January Morning Shift Chemistry - Alcohols, Phenols and Ethers Question 47 Hindi Option 4
4

पंक्ति I की मदों का मिलान पंक्ति II की मदों से कीजिए ।

पंक्ति I

JEE Main 2023 (Online) 25th January Morning Shift Chemistry - Biomolecules Question 47 Hindi

पंक्ति II

(i) $$a-\mathrm{D}-(-)$$-फ्रक्टोफ्यूरेनोस, (ii) $$\beta-\mathrm{D}-(-)$$-फ्रक्टोफ्यूरेनोस, (iii) $$\alpha-\mathrm{D}-(-)$$ ग्लूकोपाइरेनोस, (iv) $$\beta-D-(-)$$-ग्लूकोपाइरेनोस

सही मिलान है

Answer
(A)
$$\mathrm{A\to iii,B\to iv, C\to i, D\to ii}$$
5
$$\mathrm{OH}^{-}$$ से उपचार करने पर, जिसकी नाभिक स्नेही एरोमैटिक प्रतिस्थापन के लिए न्यूनतम दर होगी, वह योगिक है ।
Answer
(B)
JEE Main 2023 (Online) 25th January Morning Shift Chemistry - Haloalkanes and Haloarenes Question 49 Hindi Option 2
6

सूची I को सूची II से मिलाए।

सूची I
तत्व
सूची II
ज्योति को प्रदान करने वाले रंग
A. K I. गहरा लाल
B. Ca II. बैंगनी
C. Sr III. एप्पल ग्रीन
D. Ba IV. सिंदुरी लाल

नीचे दिये गये विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए।

Answer
(B)
$$\mathrm{A-II,B-I,C-IV,D-III}$$
7

उत्पादों $$\mathrm{A}$$ तथा $$\mathrm{E}$$ को पहचानिए

JEE Main 2023 (Online) 25th January Morning Shift Chemistry - Aldehydes, Ketones and Carboxylic Acids Question 61 Hindi

Answer
(C)
JEE Main 2023 (Online) 25th January Morning Shift Chemistry - Aldehydes, Ketones and Carboxylic Acids Question 61 Hindi Option 3
8
'25 आयतन' हाइड्रोजन परआक्साइड का तात्पर्य है
Answer
(A)
$$1 \mathrm{~L}$$ बेचे गये विलयन में $$75 \mathrm{~g} ~\mathrm{H}_{2} \mathrm{O}_{2}$$ है ।
9
$$\mathrm{Li}^{2+}$$ की द्वितीय कक्षा की त्रिज्या $$x$$ है। $$\mathrm{Be}^{3+}$$ की तृतीय कक्षा की प्रत्याशित त्रिज्या है।
Answer
(D)
$$\frac{27}{16}x$$
10
निम्नलिखित में कौन सा संरूपण सर्वाधिक स्थायी है ?
Answer
(A)
JEE Main 2023 (Online) 25th January Morning Shift Chemistry - Basics of Organic Chemistry Question 92 Hindi Option 1
11

नीचे दो कथन दिए हैं। एक को अभिकथन $$A$$ तथा दूसरे को कारण $$R$$ चिन्हित किया है

अभिकथन $$\mathrm{A}$$ : ऐसीटैल / कीटेल क्षारीय माध्यम में स्थायी रहते हैं।

कारण $$\mathrm{R}$$ : ऐल्कोक्साइड आयन की निकलने की उच्च प्रवृत्ति ऐसीटैल / कीटेल को क्षारीय माध्यम में स्थायीत्व देती है।

उपरोक्त कथनों के लिए निम्न लिखित विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए।

Answer
(D)
$$\mathrm{A}$$ सत्य है परन्तु $$\mathrm{R}$$ असत्य है ।
12
मेथिल प्रतिस्थापित ऐमीनो के लिए जलीय विलयन से क्षारीय बल का सही क्रम है
Answer
(C)
$$\mathrm{Me}_{2} \mathrm{NH}>\mathrm{MeNH}_{2}>\mathrm{Me}_{3} \mathrm{N}>\mathrm{NH}_{3}$$
13

सूची I का सूची II से मिलान कीजिए ।

सूची I
धनायन
सूची II
ग्रुप अभिकमक
A. $$\mathrm{Pb}^{2+}, \mathrm{Cu}^{2+}$$ i) $$\mathrm{H}_{2} \mathrm{~S}$$ गेस, तनु $$\mathrm{HCl}$$ की उपस्थिति में
B. $$\mathrm{Al^{3+},Fe^{3+}}$$ ii) $$\mathrm{NH}_{4} \mathrm{OH}$$ की उपस्थिति में $$\left(\mathrm{NH}_{4}\right)_{2} \mathrm{CO}_{3}$$
C. $$\mathrm{Co^{2+},Ni^{2+}}$$ iii) $$\mathrm{NH}_{4} \mathrm{Cl}$$ की उपस्थिति में $$\mathrm{NH}_{4} \mathrm{OH}$$
D. $$\mathrm{Ba}^{2+}, \mathrm{Ca}^{2+}$$ iv) $$\mathrm{NH}_{4} \mathrm{OH}-\mathrm{NH}_{4} \mathrm{Cl}$$ की उपस्थिति में $$\mathrm{H}_{2} \mathrm{~S}$$

सही मिलान है -

Answer
(A)
$$\mathrm{A\to i,B\to iii, C\to iv, D\to ii}$$
14
एक क्षारकी प्रबल अम्ल (मोलर द्रव्यमान $$24.2 \mathrm{~g} / \mathrm{mol}$$.) का घनत्व $$1.21 \mathrm{~kg} / \mathrm{L}$$ है । $$0.24 ~\mathrm{M} ~\mathrm{NaOH}$$ के $$25 \mathrm{~mL}$$ का पूर्ण उदासीनीकरण करने के लिए इस अम्ल का जो आयतन आवश्यक है, वह है ___________ $$\times 10^{-2} \mathrm{~mL}$$. (निकटतम पूर्णांक में)
Answer
12
15

बफर विलयन के एक लीटर में $$\mathrm{NH}_{3}$$ तथा $$\mathrm{NH}_{4} \mathrm{Cl}$$. में से प्रत्येक के $$0.1 \mathrm{~mole}$$ हैं। इसमें $$0.02 \mathrm{~mole} ~\mathrm{HCl}$$ गैस को घोल कर संकलन करने पर विलयन की जो $$\mathrm{pH}$$ प्राप्त होगी वह है _____________ $$\times 10^{-3}$$ (निकटतम पूर्णांक में)

[दिया है : $$\mathrm{pK}_{\mathrm{b}}(\mathrm{NH} 3)=4.745$$

$$\log 2=0.301$$

$$\log 3=0.477]$$

Answer
9079
16

सेल पर विचार कीजिए

$$\mathrm{Pt(s)} \mid \mathrm{H}_{2} (g) (1 ~\mathrm{atm}) \mid \mathrm{H}^{+}(aq. \left[\mathrm{H}^{+}\right]=1 ) \| \mathrm{Fe}^{3+} (aq), \mathrm{Fe}^{2+} (aq) \mid \mathrm{Pt} (s)$$

दिया हैं $$\mathrm{E}^{\circ}_{\mathrm{Fe}^{+3} / \mathrm{Fe}^{+2}}=0.771 \mathrm{~V}$$ तथा $$\mathrm{E}^{\circ}{ }_{{\mathrm{H}}+1 / 2 \mathrm{H} 2}=0 \mathrm{~V}, \mathrm{~T}=298 \mathrm{~K}$$

यदि सेल का विभव $$0.712 \mathrm{~V}$$ है तो $$\mathrm{Fe}^{+2}$$ तथा $$\mathrm{Fe}^{+3}$$ की सांद्रता का अनुपात है ___________ (निकटतम पूर्णांक में)

Answer
10
17

PVC के साइक्लोहेक्सेनोन में बने विलयनों के लिए परासरण दाब $$300 \mathrm{~K}$$ पर नीचे आरेखित है PVC की मोलर द्रव्यमान है _________________ $$\mathrm{g} ~\mathrm{mol}^{-1}$$ (निकटतम पूर्णांक में)

JEE Main 2023 (Online) 25th January Morning Shift Chemistry - Solutions Question 39 Hindi

(Given : $$\mathrm{R=0.083~L~atm~K^{-1}~mol^{-1}}$$)

Answer
41500
18

$$0.471 \mathrm{~g}$$ कार्बनिक यौगिक का सल्फर आकलान $$1.4439 \mathrm{~g}$$ बेरियम सल्फेट देता है यौगिक में सल्फर का प्रतिशत है ____________ (निकटतम पूर्णांक में)

(दिया है : परमाण्विक द्रव्यमान $$\mathrm{Ba}: 1.37 \mathrm{u}, \mathrm{S}: 32 \mathrm{u}, \mathrm{O}: 16 \mathrm{u}$$ )

Answer
42
19

$$100 \mathrm{~g}$$ ग्लूकोस $$\left(\mathrm{C}_{6} \mathrm{H}_{12} \mathrm{O}_{6}\right)$$ एक ऐथलीट को ऊर्जा के लिए दिया गया है । यह $$1800 \mathrm{~J}$$ ऊर्जा के तुल्य है । इस प्राप्त ऊर्जा का $$50 \%$$ ऐथलीट द्वारा एक कार्यक्रम में स्पोर्ट गतिविधिओं के लिए उपयोग किया जाता है। ऊर्जा के संचयन से बचने के लिए उसे पसीना निकालने के लिए अतिरिक्त जल की कितनी मात्रा की आवश्यकता होगी ______________ (निकटतम पूर्णांक में)

(दिया है जल की वाष्पन एन्थैल्पी $$45 \mathrm{~kJ} \mathrm{~mol}^{-1}$$

परमाण्विक द्रव्यमान : $$\mathrm{C, H}$$ तथा $$\mathrm{O ~12,1}$$ तथा $$16 \mathrm{~g} \mathrm{~mol}^{-1}$$ )

मान लीजिए संचित उर्जा के उपभोग का कोई अतिरिक्त तरीका नही हैं।

Answer
360
20

निम्नलिखित धातु आयनों में से कितनों का गैसीय अवस्था केवल स्पिन चुम्बकीय आघूर्ण समान है ____________

(दिया है परमाणु संख्या : $$\mathrm{V}, 23 ; \mathrm{Cr}, 24 ; \mathrm{Fe}, 26 ; \mathrm{Ni}, 28$$ )

$$ \mathrm{V}^{3+}, \mathrm{Cr}^{3+}, \mathrm{Fe}^{2+}, \mathrm{Ni}^{3+} $$

Answer
2
21

निम्नलिखित में से अनुचुम्बकीय स्पीशीज की संख्या है __________

$$\left[\mathrm{Ni}(\mathrm{CN})_{4}\right]^{2-},\left[\mathrm{Ni}(\mathrm{CO})_{4}\right], \quad\left[\mathrm{NiCl}_{4}\right]^{2-}$$,

$$\left[\mathrm{Fe}(\mathrm{CN})_{6}\right]^{4-},\left[\mathrm{Cu}\left(\mathrm{NH}_{3}\right)_{4}\right]^{2+}$$

$$\left[\mathrm{Fe}(\mathrm{CN})_{6}\right]^{3-} \text { तथा }\left[\mathrm{Fe}\left(\mathrm{H}_{2} \mathrm{O}\right)_{6}\right]^{2+}$$

Answer
4
22

प्रथम कोटि की अभिक्रिया $$\mathrm{A} \rightarrow \mathrm{B}$$ के लिए अर्ध आयु $$30 \mathrm{~min}$$ है अभिक्रिया के $$75 \%$$ पूर्ण होने में जो समय लगेगा वह है ____________ $$\min$$. (निकटतम पूर्णांक में)

दिया है : $$\log 2=0.3010$$

$$\log 3=0.4771$$

$$\log 5=0.6989$$

Answer
60
23
ओजोन के आक्सीजन परमाणुओं पर उपस्थित एकक इलेक्ट्रान युग्मों की कुल संख्या है _________
Answer
6