JEE MAIN - Chemistry Hindi (2023 - 25th January Morning Shift - No. 19)

$$100 \mathrm{~g}$$ ग्लूकोस $$\left(\mathrm{C}_{6} \mathrm{H}_{12} \mathrm{O}_{6}\right)$$ एक ऐथलीट को ऊर्जा के लिए दिया गया है । यह $$1800 \mathrm{~J}$$ ऊर्जा के तुल्य है । इस प्राप्त ऊर्जा का $$50 \%$$ ऐथलीट द्वारा एक कार्यक्रम में स्पोर्ट गतिविधिओं के लिए उपयोग किया जाता है। ऊर्जा के संचयन से बचने के लिए उसे पसीना निकालने के लिए अतिरिक्त जल की कितनी मात्रा की आवश्यकता होगी ______________ (निकटतम पूर्णांक में)

(दिया है जल की वाष्पन एन्थैल्पी $$45 \mathrm{~kJ} \mathrm{~mol}^{-1}$$

परमाण्विक द्रव्यमान : $$\mathrm{C, H}$$ तथा $$\mathrm{O ~12,1}$$ तथा $$16 \mathrm{~g} \mathrm{~mol}^{-1}$$ )

मान लीजिए संचित उर्जा के उपभोग का कोई अतिरिक्त तरीका नही हैं।

Answer
360

Comments (0)

Advertisement