JEE MAIN - Chemistry Hindi (2023 - 24th January Morning Shift)

1
$$\left[\mathrm{Co}\left(\mathrm{NH}_{3}\right)_{5} \mathrm{Cl}\right] \mathrm{Cl}_{2}$$ में क्रमशः प्राथमिक एवं द्वितीयक संयोजकताएँ हैं:
Answer
(D)
3 और 6
2

अभिक्रियाओं के निम्न सेटों में बने '$$\mathrm{A}$$' और '$$\mathrm{B}$$' हैं:

JEE Main 2023 (Online) 24th January Morning Shift Chemistry - Alcohols, Phenols and Ethers Question 45 Hindi

Answer
(C)
JEE Main 2023 (Online) 24th January Morning Shift Chemistry - Alcohols, Phenols and Ethers Question 45 Hindi Option 3
3

जल के निम्न रुपों में हाइड्रोजन आबन्धों का घटता हुआ सही क्रम है:

A. द्रव जल

B. बर्फ

C. अशुध्द जल

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें:

Answer
(B)
$$\mathrm{B}>\mathrm{A}>\mathrm{C}$$
4

नीचे दो कथन दिए गए हैं। एक को अभिकथन $$\mathrm{A}$$ एवं दूसरे को कारण $$\mathrm{R}$$ कहा गया है।

अभिकथन $$\mathbf{A}$$ : एल्किल क्लोराइड का जल अपघटन एक मंद अभिक्रिया है परन्तु $$\mathrm{NaI}$$ की उपस्थिति में, जल अपघटन का दर बढ जाता है।

अभिकथन $$\mathrm{B}$$ : $$\mathrm{I}^{-}$$ एक अच्छा नाभिक स्नेही एवं अच्छा अवशिष्ट समूह (Leaving group) है।

उपर्युक्त कथनों के प्रकाश में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें:

Answer
(C)
$$\mathbf{A}$$ एवं $$\mathbf{R}$$ दोनों सही हैं तथा $$\mathbf{A}$$ की सही व्याख्या $$\mathbf{R}$$ है
5
धातु लवण के अमोनियाकृत विलयन में डाइमेथिललाइऑक्सिम मिलाने पर एक तीव्र लाल अवक्षेप प्राप्त होता है। धातु आयन है:
Answer
(C)
$$\mathrm{Ni}^{2+}$$
6

नीचे दी गई अभिक्रिया में '$$\mathrm{A}$$' है:

JEE Main 2023 (Online) 24th January Morning Shift Chemistry - Hydrocarbons Question 45 Hindi

Answer
(B)
JEE Main 2023 (Online) 24th January Morning Shift Chemistry - Hydrocarbons Question 45 Hindi Option 2
7

अभिक्रियाओं के निम्न क्रम के उपरान्त निर्मित '$$\mathrm{R}$$' है

JEE Main 2023 (Online) 24th January Morning Shift Chemistry - Aldehydes, Ketones and Carboxylic Acids Question 60 Hindi

Answer
(C)
JEE Main 2023 (Online) 24th January Morning Shift Chemistry - Aldehydes, Ketones and Carboxylic Acids Question 60 Hindi Option 3
8
एक संक्रमण धातु यौगिक के चुम्बकीय आघूर्ण की गणना $$3.87 ~\mathrm{B.M}$$ की गई। धातु आयन है:
Answer
(B)
$$\mathrm{V}^{2+}$$
9

यौगिक $$(\mathrm{X})$$ अभिक्रियाओं के निम्न क्रम के बाद लैक्टोन $$(\mathrm{Y})$$ देता है:

JEE Main 2023 (Online) 24th January Morning Shift Chemistry - Aldehydes, Ketones and Carboxylic Acids Question 59 Hindi

यौगिक $$(\mathrm{X})$$ है:

Answer
(A)
JEE Main 2023 (Online) 24th January Morning Shift Chemistry - Aldehydes, Ketones and Carboxylic Acids Question 59 Hindi Option 1
10

हिमांक अवनमन प्रयोग में:

A. शुद्ध विलायक की तुलना में विलयन का वाष्प दाब कम होता है।

B. शुध्द विलायक की तुलना में विलयन का वाष्प दाब अधिक होता है।

C. हिमांक पर केवल विलेय के अणु जमते हैं।

D. हिमांक पर केवल विलायक के अणु जमते हैं।

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर को चुनें:

Answer
(C)
$$\mathrm{A}$$ और $$\mathrm{D}$$ केवल
11

आबन्धों में सहसंयोजी लक्षण का क्रम है:

A. $$\mathrm{KF} > \mathrm{KI} ; \mathrm{LiF} > \mathrm{KF}$$

B. $$\mathrm{KF} < \mathrm{KI} ; \mathrm{LiF} > \mathrm{KF}$$

C. $$\mathrm{SnCl}_{4} > \mathrm{SnCl}_{2} ; \mathrm{CuCl} > \mathrm{NaCl}$$

D. $$\mathrm{LiF} > \mathrm{KF} ; \mathrm{CuCl} < \mathrm{NaCl}$$

E. $$\mathrm{KF} < \mathrm{KI} ; \mathrm{CuCl} > \mathrm{NaCl}$$

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें:

Answer
(D)
$$\mathrm{B}, \mathrm{C}, \mathrm{E}$$ केवल
12

यह पाया गया है कि तत्वों के लाक्षणिक $$\mathrm{X}$$-किरण स्पेक्ट्रा नियमितता प्रदर्शित करते हैं। जब उत्सर्जित $$\mathrm{X}$$ किरणों की आवृति घात "$$\mathrm{n}$$" अर्थात $$v^{n}$$ को परमाणु क्रमांक के सापेक्ष प्लॉट किया जाता है तो निम्न ग्राफ प्राप्त होता है।

JEE Main 2023 (Online) 24th January Morning Shift Chemistry - Structure of Atom Question 51 Hindi

"n" का मान है:

Answer
(B)
$$\frac{1}{2}$$
13

अनुनाद सरंचनाओं के स्थायित्व का बढ़ता क्रम है:

JEE Main 2023 (Online) 24th January Morning Shift Chemistry - Compounds Containing Nitrogen Question 58 Hindi

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें:

Answer
(C)
C, D, A, B
14

$$300 \mathrm{~K}$$ पर स्वतन्त्र प्रक्रमों के लिए निम्न में से अस्वतः प्रवर्तित प्रक्रमों की संख्या है: ___________.

Process $$\Delta \mathbf{H} / \mathbf{k J ~ m o l}^{-\mathbf{1}}$$ $$\Delta \mathbf{S} / \mathbf{J} ~\mathrm{K}{}^{-\mathbf{1}}$$
A $$-25$$ $$-80$$
B $$-22$$ $$40$$
C $$25$$ $$-50$$
D $$22$$ $$20$$

Answer
2
15

जब $$\mathrm{Fe}_{0.93} \mathrm{O}$$ को ऑक्सीजन की उपस्थिति में गर्म किया जाता है तो यह $$\mathrm{Fe}_{2} \mathrm{O}_{3}$$ में परिवर्तित हो जाता है। निम्न में से सही कथनों की संख्या है ____________.

A. $$\mathrm{Fe}_{0.93} \mathrm{O}$$ का तुल्यांकी भार $$\frac{\text { अणुभार }}{0.79}$$ है।

B. $$\mathrm{Fe}_{0.93} \mathrm{O}$$ के $$1$$ मोल में $$\mathrm{Fe}^{2+}$$ एवं $$\mathrm{Fe}^{3+}$$ के मोलो की संख्या क्रमशः $$0.79$$ एवं $$0.14$$ है।

C. $$\mathrm{Fe}_{0.93} \mathrm{O}$$ धातु न्यून है तथा उसका जालक $$\mathrm{O}^{2-}$$ आयनो का घनीय निविड संकुलित संरचना है।

D. $$\mathrm{Fe}_{0.93} \mathrm{O}$$ में $$\mathrm{Fe}^{2+}$$ एवं $$\mathrm{Fe}^{3+}$$ आयनों का प्रतिशत संघटन क्रमशः $$85 \%$$ एवं $$15 \%$$ है।

Answer
4
16

$$\mathrm{NaOH}$$ के $$5 \mathrm{~g}$$ को अनायनित जल में घोलकर $$450 \mathrm{~mL}$$ स्टॉक विलयन तैयार किया गया। $$0.1 ~\mathrm{M}$$ के $$500 \mathrm{~mL}$$ विलयन बनाने हेतु इस विलयन के कितने आयतन $$(\mathrm{mL}$$ में) की आवश्यता होगी ? __________

दिया गया है: $$\mathrm{Na}, \mathrm{O}$$ एवं $$\mathrm{H}$$ का मोलर द्रव्यमान है, क्रमश: $$23,16$$ एवं $$1 \mathrm{~g} \mathrm{~mol}^{-1}$$.

Answer
180
17

$$\mathrm{RNA}$$ में उपस्थित यूरेसिल बेस की संरचना नीचे दी गई है। यूरेसिल में $$\%$$ N है ___________.

JEE Main 2023 (Online) 24th January Morning Shift Chemistry - Biomolecules Question 45 Hindi

दिया गया है :

मोलर द्रव्यमान

$$\mathrm{N}=14 \mathrm{~g} \mathrm{~mol}^{-1}$$

$$\mathrm{O}=16 \mathrm{~g} \mathrm{~mol}^{-1}$$

$$\mathrm{C}=12 \mathrm{~g} \mathrm{~mol}^{-1}$$

$$\mathrm{H}=1 \mathrm{~g} \mathrm{~mol}^{-1}$$

Answer
25
18

निम्न अभिक्रिया में निर्मित $$\mathrm{AgCl}$$ के मोलों की संख्या है ___________

JEE Main 2023 (Online) 24th January Morning Shift Chemistry - Haloalkanes and Haloarenes Question 48 Hindi

Answer
2
19

निम्न में से सही कथनों की संख्या है _____________

A. सक्रियण ऊर्जा जितना अधिक होगा, वेग स्थिरांक का मान उतना कम होगा।

B. सक्रियण ऊर्जा जितना अधिक होगा, ताप गुणांक (temperature coefficient) का मान उतना अधिक होगा।

C. उच्च ताप की तुलना में, कम ताप पर तापमान वृद्वि से $$\mathrm{k}$$ के मान में अधिक परिवर्तन होता है।

D. $$\ln \mathrm{k} ~\mathrm{vs} ~\frac{1}{T}$$ का ग्राफ एक सीधी रेखा है जिसमें ढाल (slope) $$-\frac{E_{a}}{R}$$ के बराबर है।

Answer
3
20
एसीटिक अम्ल का वियोजन स्थिरांक $$x \times 10^{-5}$$ है। जब $$0.2 ~\mathrm{M} ~\mathrm{CH}_{3} \mathrm{COONa}$$ विलयन के $$25 \mathrm{~mL}$$ विलयन को $$0.02 ~\mathrm{M} ~\mathrm{CH}_{3} \mathrm{COOH}$$ के $$25 \mathrm{~mL}$$ विलयन के साथ मिलाया जाता हे तो परिणामी विलयन का $$\mathrm{pH} ~5$$ हो जाता है। $$x$$ का मान है ___________.
Answer
10
21

$$298 \mathrm{~K}$$ पर $$1$$ लीटर विलयन जिसमें $$\mathrm{Cr}_{2} \mathrm{O}_{7}^{2-}$$ के $$10 ~\mathrm{mmol}$$ औ $$\mathrm{Cr}^{3+}$$ के $$100 ~\mathrm{mmol}$$ उपस्थित हैं, वह $$3.0 ~\mathrm{pH}$$ प्रदर्शित करता है।

दिया गया है: $$\mathrm{Cr}_{2} \mathrm{O}_{7}^{2-} \rightarrow \mathrm{Cr}^{3+} ; \mathrm{E}^{\circ}=1.330 \mathrm{~V}$$ और $$\frac{2.303 \mathrm{RT}}{\mathrm{F}}=0.059 \mathrm{~V}$$

अर्घ सेल अभिक्रिया के लिए विभव $$x \times 10^{-3} \mathrm{~V}$$ है। $$x$$ का मान है __________

Answer
917
22
$$\left[\mathrm{CoCl}_{4}\right]^{2-}$$ के चतुष्फलीय क्रिस्टल क्षेत्र में इलेक्ट्रोनिक विन्यास $$\mathrm{e}^{\mathrm{m}} \mathrm{t}_{2} \mathrm{n}$$ है। 'm' एवं ·अयुग्मित इलेक्ट्रॉनों की संख्या' का योग है __________.
Answer
7
23
यदी हाइड्रोजन परमाणु के लिए पाशन श्रेणी की प्रथम रेखा का तरंग दैर्घ्य $$720 \mathrm{~nm}$$ है तो इसी श्रेणी की द्वितीय रेखा का तरंग देर्घ्य है: ______________ $$\mathrm{nm}$$ (निकटतम पूर्णांक)
Answer
492