नीचे दो कथन दिए गए हैं। एक को अभिकथन $$\mathrm{A}$$ एवं दूसरे को कारण $$\mathrm{R}$$ कहा गया है।
अभिकथन $$\mathbf{A}$$ : एल्किल क्लोराइड का जल अपघटन एक मंद अभिक्रिया है परन्तु $$\mathrm{NaI}$$ की उपस्थिति में, जल अपघटन का दर बढ जाता है।
अभिकथन $$\mathrm{B}$$ : $$\mathrm{I}^{-}$$ एक अच्छा नाभिक स्नेही एवं अच्छा अवशिष्ट समूह (Leaving group) है।उपर्युक्त कथनों के प्रकाश में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें:
हिमांक अवनमन प्रयोग में:
A. शुद्ध विलायक की तुलना में विलयन का वाष्प दाब कम होता है।
B. शुध्द विलायक की तुलना में विलयन का वाष्प दाब अधिक होता है।
C. हिमांक पर केवल विलेय के अणु जमते हैं।
D. हिमांक पर केवल विलायक के अणु जमते हैं।
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर को चुनें:
आबन्धों में सहसंयोजी लक्षण का क्रम है:
A. $$\mathrm{KF} > \mathrm{KI} ; \mathrm{LiF} > \mathrm{KF}$$
B. $$\mathrm{KF} < \mathrm{KI} ; \mathrm{LiF} > \mathrm{KF}$$
C. $$\mathrm{SnCl}_{4} > \mathrm{SnCl}_{2} ; \mathrm{CuCl} > \mathrm{NaCl}$$
D. $$\mathrm{LiF} > \mathrm{KF} ; \mathrm{CuCl} < \mathrm{NaCl}$$
E. $$\mathrm{KF} < \mathrm{KI} ; \mathrm{CuCl} > \mathrm{NaCl}$$
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें:
$$300 \mathrm{~K}$$ पर स्वतन्त्र प्रक्रमों के लिए निम्न में से अस्वतः प्रवर्तित प्रक्रमों की संख्या है: ___________.
Process | $$\Delta \mathbf{H} / \mathbf{k J ~ m o l}^{-\mathbf{1}}$$ | $$\Delta \mathbf{S} / \mathbf{J} ~\mathrm{K}{}^{-\mathbf{1}}$$ |
---|---|---|
A | $$-25$$ | $$-80$$ |
B | $$-22$$ | $$40$$ |
C | $$25$$ | $$-50$$ |
D | $$22$$ | $$20$$ |
जब $$\mathrm{Fe}_{0.93} \mathrm{O}$$ को ऑक्सीजन की उपस्थिति में गर्म किया जाता है तो यह $$\mathrm{Fe}_{2} \mathrm{O}_{3}$$ में परिवर्तित हो जाता है। निम्न में से सही कथनों की संख्या है ____________.
A. $$\mathrm{Fe}_{0.93} \mathrm{O}$$ का तुल्यांकी भार $$\frac{\text { अणुभार }}{0.79}$$ है।
B. $$\mathrm{Fe}_{0.93} \mathrm{O}$$ के $$1$$ मोल में $$\mathrm{Fe}^{2+}$$ एवं $$\mathrm{Fe}^{3+}$$ के मोलो की संख्या क्रमशः $$0.79$$ एवं $$0.14$$ है।
C. $$\mathrm{Fe}_{0.93} \mathrm{O}$$ धातु न्यून है तथा उसका जालक $$\mathrm{O}^{2-}$$ आयनो का घनीय निविड संकुलित संरचना है।
D. $$\mathrm{Fe}_{0.93} \mathrm{O}$$ में $$\mathrm{Fe}^{2+}$$ एवं $$\mathrm{Fe}^{3+}$$ आयनों का प्रतिशत संघटन क्रमशः $$85 \%$$ एवं $$15 \%$$ है।
$$\mathrm{NaOH}$$ के $$5 \mathrm{~g}$$ को अनायनित जल में घोलकर $$450 \mathrm{~mL}$$ स्टॉक विलयन तैयार किया गया। $$0.1 ~\mathrm{M}$$ के $$500 \mathrm{~mL}$$ विलयन बनाने हेतु इस विलयन के कितने आयतन $$(\mathrm{mL}$$ में) की आवश्यता होगी ? __________
दिया गया है: $$\mathrm{Na}, \mathrm{O}$$ एवं $$\mathrm{H}$$ का मोलर द्रव्यमान है, क्रमश: $$23,16$$ एवं $$1 \mathrm{~g} \mathrm{~mol}^{-1}$$.
$$\mathrm{RNA}$$ में उपस्थित यूरेसिल बेस की संरचना नीचे दी गई है। यूरेसिल में $$\%$$ N है ___________.
दिया गया है :
मोलर द्रव्यमान
$$\mathrm{N}=14 \mathrm{~g} \mathrm{~mol}^{-1}$$
$$\mathrm{O}=16 \mathrm{~g} \mathrm{~mol}^{-1}$$
$$\mathrm{C}=12 \mathrm{~g} \mathrm{~mol}^{-1}$$
$$\mathrm{H}=1 \mathrm{~g} \mathrm{~mol}^{-1}$$
निम्न में से सही कथनों की संख्या है _____________
A. सक्रियण ऊर्जा जितना अधिक होगा, वेग स्थिरांक का मान उतना कम होगा।
B. सक्रियण ऊर्जा जितना अधिक होगा, ताप गुणांक (temperature coefficient) का मान उतना अधिक होगा।
C. उच्च ताप की तुलना में, कम ताप पर तापमान वृद्वि से $$\mathrm{k}$$ के मान में अधिक परिवर्तन होता है।
D. $$\ln \mathrm{k} ~\mathrm{vs} ~\frac{1}{T}$$ का ग्राफ एक सीधी रेखा है जिसमें ढाल (slope) $$-\frac{E_{a}}{R}$$ के बराबर है।
$$298 \mathrm{~K}$$ पर $$1$$ लीटर विलयन जिसमें $$\mathrm{Cr}_{2} \mathrm{O}_{7}^{2-}$$ के $$10 ~\mathrm{mmol}$$ औ $$\mathrm{Cr}^{3+}$$ के $$100 ~\mathrm{mmol}$$ उपस्थित हैं, वह $$3.0 ~\mathrm{pH}$$ प्रदर्शित करता है।
दिया गया है: $$\mathrm{Cr}_{2} \mathrm{O}_{7}^{2-} \rightarrow \mathrm{Cr}^{3+} ; \mathrm{E}^{\circ}=1.330 \mathrm{~V}$$ और $$\frac{2.303 \mathrm{RT}}{\mathrm{F}}=0.059 \mathrm{~V}$$
अर्घ सेल अभिक्रिया के लिए विभव $$x \times 10^{-3} \mathrm{~V}$$ है। $$x$$ का मान है __________