JEE MAIN - Chemistry Hindi (2023 - 24th January Morning Shift - No. 15)

जब $$\mathrm{Fe}_{0.93} \mathrm{O}$$ को ऑक्सीजन की उपस्थिति में गर्म किया जाता है तो यह $$\mathrm{Fe}_{2} \mathrm{O}_{3}$$ में परिवर्तित हो जाता है। निम्न में से सही कथनों की संख्या है ____________.

A. $$\mathrm{Fe}_{0.93} \mathrm{O}$$ का तुल्यांकी भार $$\frac{\text { अणुभार }}{0.79}$$ है।

B. $$\mathrm{Fe}_{0.93} \mathrm{O}$$ के $$1$$ मोल में $$\mathrm{Fe}^{2+}$$ एवं $$\mathrm{Fe}^{3+}$$ के मोलो की संख्या क्रमशः $$0.79$$ एवं $$0.14$$ है।

C. $$\mathrm{Fe}_{0.93} \mathrm{O}$$ धातु न्यून है तथा उसका जालक $$\mathrm{O}^{2-}$$ आयनो का घनीय निविड संकुलित संरचना है।

D. $$\mathrm{Fe}_{0.93} \mathrm{O}$$ में $$\mathrm{Fe}^{2+}$$ एवं $$\mathrm{Fe}^{3+}$$ आयनों का प्रतिशत संघटन क्रमशः $$85 \%$$ एवं $$15 \%$$ है।

Answer
4

Comments (0)

Advertisement