JEE MAIN - Chemistry Hindi (2023 - 1st February Morning Shift)

1
निम्न यौगिकों में से कौन d-कक्षकों का सर्वाधिक विपाटन (splitting) प्रदर्शित करेगा?
Answer
(B)
$$\mathrm{[Fe(CN)_6]^{3-}}$$
2

निम्न में से कौन द्विलवणों के उदाहरण हैं?

A. $$\mathrm{FeSO}_{4} .\left(\mathrm{NH}_{4}\right)_{2} \mathrm{SO}_{4} .6 \mathrm{H}_{2} \mathrm{O}$$

B. $$\mathrm{CuSO}_{4} .4 \mathrm{NH}_{3} . \mathrm{H}_{2} \mathrm{O}$$

C. $$\mathrm{K}_{2} \mathrm{SO}_{4} \cdot \mathrm{Al}_{2}\left(\mathrm{SO}_{4}\right)_{3} .24 \mathrm{H}_{2} \mathrm{O}$$

D. $$\mathrm{Fe}(\mathrm{CN})_{2} .4 \mathrm{KCN}$$

सही उत्तर को चुनें :

Answer
(D)
केवल A एवं C
3

$$\mathrm{Mn}$$ की उच्चतम ऑक्सीकरण अवस्था $$\mathrm{Mn}_{2} \mathrm{O}_{7}$$ प्रदर्शित होती है। $$\mathrm{Mn}_{2} \mathrm{O}_{7}$$ के बारे में सही कथन है :

A. Mn चतुष्फलकीय व्यवस्था में ऑक्सीजन परमाणुओं से घिरा होता है।

B. Mn अष्टफलकीय व्यवस्था में ऑक्सीजन परमाणुओं से घिरा होता है।

C. इस अणु में $$\mathrm{Mn}-\mathrm{O}-\mathrm{Mn}$$ सेतु पाया जाता है।

D. इस अणु में $$\mathrm{Mn}-\mathrm{Mn}$$ आबन्ध पाया जाता है।

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें :

Answer
(A)
केवल A एवं C
4

निम्न शुगर $$(\mathrm{x})$$ के लिए छ: सदस्यीय पाइरैनोस संरचना का सही निरुपण है :

JEE Main 2023 (Online) 1st February Morning Shift Chemistry - Biomolecules Question 54 Hindi

Answer
(D)
JEE Main 2023 (Online) 1st February Morning Shift Chemistry - Biomolecules Question 54 Hindi Option 4
5

नीचे दिए गए अनुलार, ब्यूट-ट-आइन, पृथक रुपों में, एक मोल हाइड्रोजन के साथ अभिक्रिया करते है-

JEE Main 2023 (Online) 1st February Morning Shift Chemistry - Hydrocarbons Question 53 Hindi

A. $$\mathrm{A}, \mathrm{B}$$ से अधिक घुलनशील है।

B. $$\mathrm{A}$$ का क्रथनांक एवं गलनांक $$\mathrm{B}$$ की तुलना में क्रमशः अधिक एवं कम है।

C. $$\mathrm{A, B}$$ से अधिक ध्रवीय है क्योंकी $$\mathrm{A}$$ का द्विघ्रुव आघ्रूर्ण शून्य है।

D. $$\mathrm{Br}_{2}, \mathrm{~A}$$ की तुलना में $$\mathrm{B}$$ में $$\mathrm{Br}_{2}$$ आसानी से जुड जाता है।

नीचे दिए गए विकल्पों में से गलत कथनों को चुनें :

Answer
(D)
केवल B एवं C
6

कार्बोनेट आयन $$\left(\mathrm{CO}_{3}^{2-}\right)$$ मे अनुवाद है-

JEE Main 2023 (Online) 1st February Morning Shift Chemistry - Basics of Organic Chemistry Question 98 Hindi

निम्न में से कौन सही है?

Answer
(D)
$$\mathrm{CO}_{3}{ }^{2-}$$ की केवल एक संरचना है, अर्थात यह उपर्युक्त तीनों सरचनाओं का अनुवाद संकर है।
7

सूची I का मिलान सूची II से करें :

सूची I परिक्षण सूची II क्रियात्मक समूह/यौगिक का प्रकार
A. मॉलिश परीक्षण I. पेटइड
B. बाइयूरेट परिक्षण II. कोर्बोहाइड्रेट
C. कार्बिल एमीन परिक्षण III. प्राथमिक ऐमीन
D. शिफ परिक्षण IV. एल्डिहाइड

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें :

Answer
(B)
(A)-II, (B)-I, (C)-III, (D)-IV
8

निम्न अभिक्रिया में, '$$\mathrm{A}$$', है-

JEE Main 2023 (Online) 1st February Morning Shift Chemistry - Compounds Containing Nitrogen Question 72 Hindi

Answer
(B)
JEE Main 2023 (Online) 1st February Morning Shift Chemistry - Compounds Containing Nitrogen Question 72 Hindi Option 2
9
$$\mathrm{FeCl}_{3}$$ के विलयन को $$\mathrm{k}_{4}\left[\mathrm{Fe}(\mathrm{CN})_{6}\right]$$ में मिलाने पर किसके निर्माण से एक प्रुसियन नीला अवक्षेप प्राप्त होता है-
Answer
(B)
$$\mathrm{Fe_4[Fe(CN)_6]_3}$$
10
निम्न में से गलत विकल्प को पहचानें :
Answer
(C)
JEE Main 2023 (Online) 1st February Morning Shift Chemistry - Alcohols, Phenols and Ethers Question 56 Hindi Option 3
11

निम्न ऐल्कोहालों में निर्जलीकरण का घटता क्रम है:

JEE Main 2023 (Online) 1st February Morning Shift Chemistry - Alcohols, Phenols and Ethers Question 57 Hindi

Answer
(B)
$$\mathrm{b > d > c > a}$$
12

$$\mathrm{KCl}$$ के एक जलीय विलयन के $$25 \mathrm{~Ml}$$ को $$1 \mathrm{~M} ~\mathrm{Ag} \mathrm{No}_{3}$$ विलयन के $$20 ~\mathrm{Ml}$$ की आवश्यकता पडी जब उसका अनुमापन $$\mathrm{K}_{2} \mathrm{CrO}_{4}$$ (सूचक के रुप में उपयोग) के साथ किया गया।

दिए गए सांद्रता पर $$\mathrm{KCl}$$ विलयन के लिए हिमांक में अवमान क्या है? __________ (निकटतम पूर्णांक)

दिया गया है : $$\mathrm{K}_{\mathrm{f}}=2.0 \mathrm{~kg} ~\mathrm{Mol}^{-1}$$

मान लीजिए : 1. $$100 \%$$ वियोजन

2. जलीय विलयन का घनत्व $$1 \mathrm{gmL}^{-1}$$

Answer
3
13

एक कैथोड - किरण नलिका में इलेक्टॉन $$1000 \mathrm{~m} \mathrm{~s}^{-1}$$ के वेग से उत्सर्जित होते हैं। इस उत्सर्जित विकिरण से सम्बन्धित सही कथन/कथनों की संख्या है ____________ दिया गया है : $$\mathrm{h}=6 \times 10^{-34} \mathrm{~J} \mathrm{~s}, \mathrm{~m}_{\mathrm{e}}=9 \times 10^{-31} \mathrm{~kg}$$.

A. उत्सर्जित इलेक्ट्रॉन का डि-ब्रागली तरंग दैर्घ्य $$666.67 \mathrm{~nm}$$ है।

B. उत्सर्जित इलेक्टॉनों के लाक्षणिक गुण कैथोड किरण नलिका के इलेक्टोड पदार्थ पर निर्भर करते हैं।

C. कैथोड किरणें कैथोड से शुध्द होकर ऐनोड की तरफ चलती हैं।

D. उत्सर्जित इलेक्ट्रॉनों की प्रकृति कैथोड किरण नलिका में उपस्थित गैस की प्रकृति पर निर्भर करती है।

Answer
2
14

किस $$\mathrm{pH}$$ पर, दिए गए अर्घ सेल $$\mathrm{MnO}_{4}^{-}(0.1 \mathrm{M}) / \mathrm{M}^{2+}(0.001 \mathrm{M})$$ के लेए इलेक्ट्रोड विभव $$1.282 \mathrm{~V}$$ होगा? __________ (निकटतम पूर्णांक)

दिया गया है: $$\mathrm{E_{MnO_4^ - |M{n^{2 + }}}^o = 1.54V,{{2.303RT} \over F} = 0.059V}$$

Answer
3
15
एक पात्र में दो पदार्थ $$\mathrm{A}$$ और $$\mathrm{B}$$ रेडियोएक्टिव विघटित हो रहे हैं। $$\mathrm{A}$$ की अर्घ आयु 15 मिनट है जबकी $$\mathrm{B}$$ की 5 मिनट है। यदि $$\mathrm{B}$$ की प्रारम्भिक सान्द्रता $$\mathrm{A}$$ की 4 गुना है तथा उनका विघटन समान समय से प्रारम्भ हुआ तो दोनों की सान्द्रता समान होनें में कितना समय लगेगा? ___________ मिनट.
Answer
15
16

$$25^{\circ} \mathrm{C}$$ पर निम्न प्रक्रमों की एन्थैल्पी दी गई हैं:

$$\matrix{ {{H_2}(g) + {O_2}(g)} & \to & {2OH(g)} & {\Delta H^\circ = 78\,kJ\,mo{l^{ - 1}}} \cr {{H_2}(g) + {1 \over 2}{O_2}(g)} & \to & {{H_2}O(g)} & {\Delta H^\circ = - 242\,kJ\,mo{l^{ - 1}}} \cr {{H_2}(g)} & \to & {2H(g)} & {\Delta H^\circ = 436\,kJ\,mo{l^{ - 1}}} \cr {{1 \over 2}{O_2}(g)} & \to & {O(g)} & {\Delta H^\circ = 249\,kJ\,mo{l^{ - 1}}} \cr } $$

निम्न अभिक्रिया के लिए $$x$$ का मान क्या होगा? __________ (निकटतम पूर्णांक)

$$ \mathrm{H}_{2} \mathrm{O}(\mathrm{g}) \rightarrow \mathrm{H}(\mathrm{g})+\mathrm{OH}(\mathrm{g}) \Delta \mathrm{H}^{\circ}=\mathrm{X} ~\mathrm{kJ} \mathrm{mol}-1 $$

Answer
499
17
ब्रोमिक अम्ल एवं पर ब्रोमिक अम्ल में ब्रोमिन के ऑक्सीकरण संख्याओं का योग है ____________.
Answer
12
18
अणु सूत्र $$\mathrm{C}_{9} \mathrm{H}_{10} \mathrm{O}$$ वाले समावयवी यौगिको की संख्या जो (i) $$\mathrm{NaOH}$$ नहीं हैं (ii) $$\mathrm{HCl}$$ में नहीं घुलते हैं (iii) 2,4-DNP के साथ नारंगी अवक्षेप नहीं देते हैं (iv) हाइड्रोजनीकरण पर अणु सूत्र $$\mathrm{C}_{9} \mathrm{H}_{12} \mathrm{O}$$ वाले एक समान (identical) यौगिक बनाते हैं, है ___________.
Answer
2
19

निम्न में से काइरल यौगिक/यौगिकों की कुल संख्या है ___________.

JEE Main 2023 (Online) 1st February Morning Shift Chemistry - Basics of Organic Chemistry Question 97 Hindi

Answer
2
20

$$\begin{aligned}{(\mathrm{i}) } & \mathrm{X}(\mathrm{g}) \rightleftharpoons \mathrm{Y}(\mathrm{g})+\mathrm{Z}(\mathrm{g}) & \mathrm{K}_{\mathrm{p} 1}=3 \\ \text { (ii) } & \mathrm{A}(\mathrm{g}) \rightleftharpoons 2 \mathrm{~B}(\mathrm{~g}) & \mathrm{K}_{\mathrm{p} 2}=1\end{aligned}$$

यदी दोनों अभिकारकों $$\mathrm{X}(\mathrm{g})$$ एवं $$\mathrm{A}(\mathrm{g})$$ का वियोजन अंश एवं प्रारंम्भिक सांद्रता समान है तो साम्यावस्था पर कुल दाब का अनुपात $$\left(\frac{p_{1}}{p_{2}}\right) \mathrm{x}: 1$$ के बराबर है। $$\mathrm{x}$$ का मान है ____________ (निकटतम पूर्णांक)

Answer
12
21

$$3 \mathrm{~M} \mathrm{~NaCl}$$ के विलयन का घनत्व $$1.0 \mathrm{~g} \mathrm{~m}^{-1}$$ है। विलयन की मोललता है: ____________ $$\times 10^{-2}$$ (निकटतम पूर्णांक)

दिया गया है: $$\mathrm{Na}$$ और $$\mathrm{Cl}$$ का मोलर द्रव्यमान क्रमशः $$23$$ एवं $$35.5 \mathrm{~g} \mathrm{~mol}^{-1}$$ है।

Answer
364