JEE MAIN - Chemistry Hindi (2023 - 11th April Evening Shift)

1
निम्नलिखित में से कौन सा जोडा ध्रुवीय आण्विक ठोसों का उदाहरण है?
Answer
(C)
$$\mathrm{SO}_2(\mathrm{s}), \mathrm{NH}_3(\mathrm{s})$$
2

निम्नलिखित अभिक्रिया में बना प्रमुख उत्पाद है:

JEE Main 2023 (Online) 11th April Evening Shift Chemistry - Hydrocarbons Question 40 Hindi 1JEE Main 2023 (Online) 11th April Evening Shift Chemistry - Hydrocarbons Question 40 Hindi 2

नीचे दिये गये विकल्पों में से सही उत्तर को चुनें:

Answer
(B)
केवल B
3

यौगिक '$$\mathrm{B}$$' है:

JEE Main 2023 (Online) 11th April Evening Shift Chemistry - Alcohols, Phenols and Ethers Question 38 Hindi

Answer
(A)
JEE Main 2023 (Online) 11th April Evening Shift Chemistry - Alcohols, Phenols and Ethers Question 38 Hindi Option 1
4

अभिकथन $$\mathbf{A}:\left[\mathrm{CoCl}\left(\mathrm{NH}_3\right)_5\right]^{2+}$$ की तुलना में $$\left[\mathrm{Co}\left(\mathrm{NH}_3\right)_5\left(\mathrm{H}_2 \mathrm{O}\right)\right]^{3+}$$ प्रकाश की कम तरंग-दैर्ध्य पर अवशोषित होता है।

कारण $$\mathbf{R}$$ : क्योंकि अवशोषित प्रकाश का तरंग दैर्ध्य धातु आयन की आक्सीकरण अवस्था पर निर्भर करता है।

उपरोक्त कथनों के आधार पर नीच दिये गये विकल्पों में से सहसे उचित उत्तर को चुनें:

Answer
(A)
$$\mathrm{A}$$ is false but $$\mathrm{R}$$ is true
5

यदि संकुल $$\left[\mathrm{NiCl}_2 \mathrm{Br}_2\right]^{2-}$$ में $$\mathrm{Ni}^{2+}$$ को Pt $${ }^{2+}$$ से प्रतिस्थापित कर दिया जाय तो निम्नलिखित में से किन गुणधर्मो परिवर्तन सम्भव है?

A. ज्योमिती

B. ज्यामिती समावयवता

C. ध्रुवण समावयवता

D. चुम्बकीय गुणधर्म

Answer
(B)
$$\mathrm{A, B}$$ और $$\mathrm{D}$$
6

अभिकथन A : लाल फास्फोरस की उपस्थिति में एक मोल ग्लाइसीन को एक मोल क्लोरीन से गर्म करने पर प्राप्त उत्पाद को विलयन काइरल कार्बन परमाणु उत्पत्न करता है।

कारण $$\mathrm{R}$$ : दो काइरल केन्द्रों वाला अणु हमेशा ध्रुवण सक्रिय होता है।

उपरोक्त कथनों के सन्दर्भ में नीचे दिये गये विकल्पों से सही उत्तर को चुनें:

Answer
(C)
$$A$$ सत्य है परन्तु $$R$$ असत्य है
7

सूची I को II से सुमेलित करें:

सूची I
संकुल
सूची II
रंग
A. $$\mathrm{Mg}\left(\mathrm{NH}_4\right) \mathrm{PO}_4$$ I. भूरा
B. $$\mathrm{K}_3\left[\mathrm{Co}\left(\mathrm{NO}_2\right)_6\right]$$ II. सफेद
C. $$\mathrm{MnO}(\mathrm{OH})_2$$ III. पीला
D. $$\mathrm{Fe}_4\left[\mathrm{Fe}(\mathrm{CN})_6\right]_3$$ IV. नीला

नीचे दिये गये विकल्पों में से सही उत्तर को चुनें:

Answer
(B)
A-II, B-III, C-I, D-IV
8

जल के वाष्प दाब को $$0.20 \mathrm{~mm}$$ Hg तक घटान् के लिये ग्लूकोस के कितने भार को $$100 \mathrm{~g}$$ पानी में घोलना चाहिए।

(मान लिया जाय कि तनु विलयन बनता है)

दिया गया है : कमरे के ताप पर शुद्ध जल का वाष्प दाब $$54.2 \mathrm{~mm} ~\mathrm{Hg}$$ है। ग्लूकोस का मोलर द्रव्यमान $$180 \mathrm{~g} \mathrm{~mol}^{-1}$$ है।

Answer
(A)
3.69 g
9
"X" के $$2 \mathrm{~g}$$ को 1 मोल पामी में घोलकर विलयन बनाया जाता है। विलयन में "X" का द्रव्यमान प्रचिशत है।
Answer
(B)
10%
10
निम्नलिखित में से यौगिक जोकि $$\mathrm{AgNO}_3$$ के साथ अभिक्रिया से अवक्षेपण नहीं देता है:
Answer
(B)
JEE Main 2023 (Online) 11th April Evening Shift Chemistry - Haloalkanes and Haloarenes Question 44 Hindi Option 2
11

चुम्बकीय आघूर्ण को बोर मैग्रेटॉन (BM) में मापा जाता है।

$$\mathrm{Fe}$$ का केवल प्रचक्रण चुंबकीय आघूर्ण संकुलों $$\left[\mathrm{Fe}\left(\mathrm{H}_2 \mathrm{O}\right)_6\right]^{3+}$$ और $$\left[\mathrm{Fe}(\mathrm{CN})_6\right]^{3-}$$ में क्रमश: है:

Answer
(B)
5.92 B.M. और 1.732 B.M.
12

अभिकथन A :

JEE Main 2023 (Online) 11th April Evening Shift Chemistry - Hydrocarbons Question 41 Hindi 1

वोल्फ किश्रर अपचयन से

JEE Main 2023 (Online) 11th April Evening Shift Chemistry - Hydrocarbons Question 41 Hindi 2

दे सकता है।

कारण R : वोल्फ किश्नर अपचयन का उपयोग

JEE Main 2023 (Online) 11th April Evening Shift Chemistry - Hydrocarbons Question 41 Hindi 3

को

JEE Main 2023 (Online) 11th April Evening Shift Chemistry - Hydrocarbons Question 41 Hindi 4

होता है।

उपरोक्त कथनों के सन्दर्भ में नीचे दिये गये विकल्पों में से सही उत्तर को चुनें:

Answer
(B)
A असत्य है परन्तु $$\mathrm{R}$$ सत्य है
13

दी गई रासायनिक अभिक्रिया $$\mathrm{A}+\mathrm{B} \rightarrow$$ उत्पाद, के लिए अभिक्रिया की कोटि $$\mathrm{A}$$ और $$\mathrm{B}$$ की तुलना में 1 है।

वेग
$$\mathrm{mol} ~\mathrm{L}^{-1} \mathrm{~S}^{-1}$$
$$\mathrm{[A]}$$
$$\mathrm{mol} ~\mathrm{L}^{-1}$$
$$\mathrm{[B]}$$
$$\mathrm{mol} ~\mathrm{L}^{-1}$$
0.10 20 0.5
0.40 $$x$$ 0.5
0.80 40 $$y$$

$$x$$ और $$y$$ का मान क्या है ?

Answer
(C)
80 और 2
14

JEE Main 2023 (Online) 11th April Evening Shift Chemistry - Alcohols, Phenols and Ethers Question 39 Hindi

उपरोक्त अभिक्रिया में बना उत्पाद $$[\mathrm{X}]$$ है:

Answer
(B)
JEE Main 2023 (Online) 11th April Evening Shift Chemistry - Alcohols, Phenols and Ethers Question 39 Hindi Option 2
15
सम्भाविक बने समावयवी उत्पादों की संख्या ___________ है जब 3-क्लोरो-1-ब्यूटेन $$\mathrm{HCl}$$ के साथ अभिक्रिया कार्बधनायन मध्यवर्ती से होता है।
Answer
4
16

निम्नलिखित जातियों में केन्द्रिय परमाणु पर अधिकतम एकाकी युग्म इलेक्ट्रामों की संख्या __________ है।

$${\mathrm{\textrm {ClO } _ { 3 }}}^{-}, \mathrm{XeF}_4, \mathrm{SF}_4 \text { and } \mathrm{I}_3{ }^{-}$$

Answer
3
17

निम्नलिखित में से गहन गुणों की कुल संख्या ________ है।

आयतन, मोलर ऊष्माधारिता, मोलरता, $$\mathrm{E}^\theta$$ सेल, गिब्ज मुक्त उर्जा परिवर्तन, मोलर द्रव्यमान, मोल

Answer
4
18

निम्नलिखित में से यौगिकों की संख्या है जोकि बेनेडिक्ट विलयन से सन्तरी लाल अवक्षेप नहीं देते हैं।

ग्लूकोस, माल्टोस, सुक्रोस, राइबोस, 2-डीऑक्सीराइबोस, एमाइलोस, लैक्टोस

Answer
2
19

निम्नलिखित में से सही कथनों की संख्या है:

A. $$1 \mathrm{~s}$$ कक्षक के लिए प्रायिकता घनत्व नाभिक पर अधिकतम है

B. $$2 \mathrm{~s}$$ कक्षक के लिए प्रायिकता घनत्व पहले अधिकतम तक बढती है फिर तेजी से शून्य तक घटता है।

C. आर्बिटलों के सीमा सतह आरेख इलेकट्रानों के पाये जाने की $$100 \%$$ प्रायिकता वाले क्षेत्र को धेरते हैं।

D. p और d-कक्षकों में क्रमश: 1 और 2 कोणीय नोड हैं।

E. नाभिक पर P- कक्षक का प्रायिकता घनत्व शून्य है

नीचे दिये गये विकल्पों से सबसे उचित उत्तर को चुनें:

Answer
3
20
हाइड्रोजन और आयोडीन प्रत्येक के 4.5 मोल को एक दस लीटर बन्द पात्र में गर्म किया गया। साम्यावस्था पर $$\mathrm{HI}$$ के 3 मोल मिले। $$\mathrm{H}_2(\mathrm{g})+\mathrm{I}_2(\mathrm{g}) \rightleftharpoons 2 \mathrm{HI}(\mathrm{g})$$ के लिए साम्यावस्था स्थिरांक __________ है।
Answer
1
21

निम्नलिखित में से सही कथनों की संख्या ____________ है।

A. $$\mathrm{E}_{\text {सेल }}$$ एक गहन गुण है

B. ऋणात्मक $$\mathrm{E}^{\ominus}$$ का अर्थ है कि रेडॉक्स युग्म $$\mathrm{H}^{+} / \mathrm{H}_2$$ की तुलना में प्रबल अपचायक है।

C. ऑक्सीकरण अथवा अपचयन के लिए आवश्यक विद्युत धारा की मात्रा इलेक्ट्रोड अभिक्रिया के स्टाइकियोमिट्री पर निर्भर करती है।

D. विद्युत धारा द्वारा वैद्युत अपघटन में रासायनिक विघटन की मात्रा वैद्युतअपट्य में प्रवाहित विद्युत धारा की मात्रा के समानुपाती होती है।

Answer
4
22

$$2.4 \mathrm{~g}$$ मैग्रीशियम को हायड्रोक्लोरिक अम्ल के अधिक्य में अभिक्रिया से STP पर उत्पन्न हाइड्रोजन का आयतन _________ $$\times 10^{-2} \mathrm{~L}$$

दिया गया है : STP पर गैस का मोलर आयतन $$22.4 \mathrm{~L}$$ है।

मैग्रीशियम का मोलर द्रव्यमान $$24 \mathrm{~g} \mathrm{~mol}^{-1}$$ है।

Answer
224