JEE MAIN - Chemistry Hindi (2023 - 11th April Evening Shift - No. 21)

निम्नलिखित में से सही कथनों की संख्या ____________ है।

A. $$\mathrm{E}_{\text {सेल }}$$ एक गहन गुण है

B. ऋणात्मक $$\mathrm{E}^{\ominus}$$ का अर्थ है कि रेडॉक्स युग्म $$\mathrm{H}^{+} / \mathrm{H}_2$$ की तुलना में प्रबल अपचायक है।

C. ऑक्सीकरण अथवा अपचयन के लिए आवश्यक विद्युत धारा की मात्रा इलेक्ट्रोड अभिक्रिया के स्टाइकियोमिट्री पर निर्भर करती है।

D. विद्युत धारा द्वारा वैद्युत अपघटन में रासायनिक विघटन की मात्रा वैद्युतअपट्य में प्रवाहित विद्युत धारा की मात्रा के समानुपाती होती है।

Answer
4

Comments (0)

Advertisement