उपरोक्त अभिक्रिया पर विचार कीजिए। अभिक्रिया के लिए सीमान्त अभिकर्मक तथा उत्पन्न $$\mathrm{NH}_{3}$$ के मोलों की संख्या क्रमश: है :
Answer
(C)
$$\mathrm{N}_{2}, 1.42$$ moles
3
$$\mathrm{Na}, \mathrm{Mg}$$ तथा $$\mathrm{Si}$$ की प्रथम आयनन एन्थैल्पी है क्रमश: $$496,737$$ तथा $$786 \mathrm{~kJ} \mathrm{~mol}^{-1}$$ | $$\mathrm{Al}$$ की प्रथम आयनन एन्थैल्पी $$\left(\mathrm{kJ} \mathrm{~mol}^{-1}\right)$$ है :
Answer
(C)
577
4
जलीय क्षार के आधिक्य की जिन्क से अभिक्रिया हाइड्रोजन गैस निर्गमन के साथ देती है :
$$\mathrm{SCl}_{2}, \mathrm{O}_{3}, \mathrm{ClF}_{3}$$ तथा $$\mathrm{SF}_{6}$$ के केन्द्रीय परमाणु पर एकक इलेक्ट्रॉन युग्मों की संख्या क्रमशः हैं :
Answer
(B)
$$2,1,2$$ तथा $$0$$
6
निम्नलिखित संक्रमण धातु आयनों के कौन से एक युग्म के धातु आयन रंगहीन हैं ?
Answer
(A)
$$\mathrm{Sc}^{3+}, \mathrm{Zn}^{2+}$$
7
एक उदासीन या हल्के क्षारीय माध्यम में, $$\mathrm{KMnO}_{4}$$ प्रबल आक्सीकारक होने के कारण थायोसल्फेट को लगभग मात्रात्मक रूप से सल्फेट में ऑक्सीकृत कर देता है। इस अभिक्रिया में मैग्नीज़ की ऑक्सीकरण अवस्था में समग्र परिवर्तन होगा :
Answer
(D)
3
8
निम्नलिखित में से कौन सा प्रबलतम बान्ट्टेड क्षार है ?
Answer
(D)
9
निम्नलिखित यौगिकों के युग्मों में से किसके यौगिक ओजोनी अपघटन पर भित्र उत्पाद देंगे?
(Consider the double bonds in the structures are rigid and not delocalized.)
Answer
(C)
10
उपरोक्त अभिक्रिया पर विचार कीजिए। यौगिक '$$\mathrm{A}$$' तथा '$$\mathrm{B}$$' क्रमश: हैं :
Answer
(C)
11
उपरोक्त अभिक्रिया क्रम पर विचार कीजिए। उत्पाद "$$\mathrm{C}$$" है :
Answer
(D)
12
उपरोक्त अभिक्रिया पर विचार कीजिए। यौगिक '$$\mathrm{A}$$' है :
Answer
(C)
13
निम्नलिखित में से कौन सा अभिकर्मक '$$\mathrm{A}$$ ' का प्रतिनिधित्व करता है ? नारंगी-लाल रंजक
Answer
(A)
14
निम्नलिखित अभिक्रिया क्रम पर विचार कीजिए।
उत्पाद $$\mathrm{B}$$ है :
Answer
(B)
15
यौगिक '$$\mathrm{X}$$' अम्लीय है और $$\mathrm{NaOH}$$ के विलयन में विलयशील है परन्तु $$\mathrm{NaHCO}_{3}$$ के विलयन में अविलेय है उदासीन $$\mathrm{FeCl}_{3}$$ के विलयन से यौगिक '$$\mathrm{X}$$' बैंगनी रंग देता है '$$\mathrm{X}$$' है :
Answer
(B)
16
एक चालकता सेल (सेल नियतांक $$129 \mathrm{~m}^{-1}$$ ) जिसको $$74.5 \mathrm{ppm}$$ के $$\mathrm{KCl}$$ विलयन से भरा है, का अवरोध $$100~ \Omega$$ है (इस विलयन को 1 लेबल किया है) इसी सेल को $$\mathrm{KCl}$$ के $$149 \mathrm{~ppm}$$ के विलयन से भरते है तो उसका अवरोध $$50 ~\Omega$$ होता है (इस विलयन को लेबल 2 किया है)। विलयन 1 तथा विलयन 2 की मोलर चालकताओं का अनुपात $$\frac{\wedge_{1}}{\wedge_{2}}=x \times 10^{-3}$$ है। $$x$$ का मान है ____________ |
(निकटतम पूर्णांक में)
(दिया है $$\mathrm{KCl}$$ की मोलर द्रव्यमान $$74.5 \mathrm{~g} \mathrm{~mol}^{-1}$$ है)
Answer
1000
17
$$2 \mathrm{a}_{\mathrm{o}}\left(\mathrm{a}_{\mathrm{o}}=\right.$$ बोर त्रिज्या, $$52.9 \mathrm{~pm}$$ लम्बाई के एक विमीय क्षेत्र में एक इलेक्ट्रॉन की स्पीड में न्यूनतम अनिश्चिता है ___________ $$\mathrm{km} \mathrm{~s}^{-1}$$ ।
( दिया है : इलेक्ट्रॉन का द्रव्यमान $$=9.1 \times 10^{-31} \mathrm{~kg}$$, प्लान्क नियतांक $$\mathrm{h}=6.63 \times 10^{-34} \mathrm{~Js}$$ )
Answer
548
18
जब $$0.2 \mathrm{~M} \mathrm{~HNO}_{3}$$ के $$600 \mathrm{~mL}$$ को $$0.1 \mathrm{~M} \mathrm{~NaOH}$$ विलयन के $$400 \mathrm{~mL}$$ से एक फ्लास्क में मिश्रित करते हैं, तो फ्लास्क के ताप का उत्रयन होता है __________ $$\times 10^{-2 \circ} \mathrm{C}$$ |
(उदासीनीकरण की ऐन्थैल्पी $$=57 \mathrm{~kJ} \mathrm{~mol}^{-1}$$, जल की विशिष्ट ऊष्मा $$=4.2 \mathrm{~JK}^{-1} \mathrm{~g}^{-1}$$ )
(फ्लास्क की ऊष्मा धारिता को नगण्य मान लीजिए)
Answer
54
19
$$303 \mathrm{~K}$$ पर $$\mathrm{O}_{2}$$ गैस को जल में बुदबुदाया है। $$\mathrm{O}_{2}$$ गैस के मिली मोलों की संख्या जो $$1$$ लीटर जल में घुल जाएगी, वह है _____________ | ( निकटतम पूर्णांक में)
( $$303 \mathrm{~K}$$ पर $$\mathrm{O}_{2}$$ के लिए हेनरी नियम स्थिरांक का मान $$46.82 \mathrm{~k} \mathrm{~bar}$$ है और $$\mathrm{O}_{2}$$ का आंशिक दाब $$=0.920 \mathrm{~bar}$$ है) ( $$\mathrm{O}_{2}$$ की जल में विलेयता लगभग नगण्य मान लीजिए)
Answer
1
20
$$\mathrm{PbS}$$ का विलेयता गुणनफल $$8 \times 10^{-28}$$ है तो $$\mathrm{PbS}$$ की शुद्ध जल में $$298 \mathrm{~K}$$ पर विलेयता है $$x \times 10^{-16} \mathrm{~mol} \mathrm{~L}^{-1}$$, $$x$$ का मान है ____________ | ( निकटतम पूर्णांक में)
[दिया है $$\sqrt{2}=1.41$$ ]
Answer
282
21
$$\mathrm{X}$$ तथा $$\mathrm{Y}$$ के मध्य एक अभिक्रिया $$\mathrm{X}$$ के सापेक्ष प्रथम कोटि की है और $$\mathrm{Y}$$ के प्रति शून्य कोटि की है :
$$\frac{\text { प्रारंभिक वेग }}{\mathrm{mol} \mathrm{~L}^{-1} \min ^{-1}}$$
I
0.1
0.1
$$2 \times 10^{-3}$$
II
L
0.2
$$4 \times 10^{-3}$$
III
0.4
0.4
$$M \times 10^{-3}$$
IV
0.1
0.2
$$2 \times 10^{-3}$$
उपरोक्त आँकड़ो के विश्लेषण के आधार पर $$\mathrm{M}$$ तथा $$\mathrm{L}$$ के संख्यात्मक मानों का अनुपात है __________ | (निकटतम पूर्णांक में)
Answer
40
22
एक रैखिक टेट्रापेप्टाइड (भित्र घटक ऐमीनों अम्लों से निर्मित) में (ऐमीनो अम्लों की संख्या) - (पेप्टाइड आबन्धों की संख्या) है/हैं _____________ |
Answer
1
23
प्रोपाइन को ब्रोमीन से संकलित करने पर, $$1, 1, 2, 2$$-ट्रेटाब्रोमोप्रोपेन $$27 \%$$ लब्धि में प्राप्त होती है $$1 \mathrm{~g}$$ ब्रोमीन से करने के लिए। इस अभिक्रिया में $$1,1,2,2$$-टेट्राब्रोमोप्रोपेन की प्राप्त मात्रा है _____________ $$\times 10^{-1} \mathrm{~g}$$ । ( निकटतम पूर्णांक में) ( ब्रोमीन की मोलर संहति $$=80 \mathrm{~g} / \mathrm{mol}$$ )
Answer
3
24
$$\mathrm{{\left[ {Fe{{(CN)}_6}} \right]^{3 - }}}$$ एक आंतरिक कक्षक संकुल होना चाहिए। युगलन ऊर्जा की उपेक्षा कर, क्रिस्टल क्षेत्र स्थायीकरण ऊर्जा का मान इस संकुल के लिए है, माइनस ___________ $$\Delta_{0}$$ । (निकटतम पूर्णांक में)