JEE MAIN - Chemistry Hindi (2022 - 28th June Morning Shift)
1
एक तत्व “E", आवर्त सारणी के आवर्त 4 तथा समूह 16 का सदस्य हैं । इसी समूह में "E" के ठीक ऊपर के तत्व का संयोजकता कोश इलेक्ट्रॉन विन्यास है :
Answer
(A)
$$3 \mathrm{s}^{2}, 3 \mathrm{p}^{4}$$
2
नाइट्रोजन गैस को जिसके तापीय अपघटन से प्राप्त करते हैं, वह है :
Answer
(B)
$$\mathrm{Ba}\left(\mathrm{N}_{3}\right)_{2}$$
3
नीचे दिए लैनेनॉयडों में से कौन-सा द्विसंयोजी रूप में सबसे अधिक स्थायी है ?
Answer
(C)
$$\mathrm{Eu}$$ (परमाणु क्रमांक 63)
4
नीचे दो कथन दिए है :
कथन I : $$\left[\mathrm{Ni}(\mathrm{CN})_{4}\right]^{2-}$$ एक वर्ग समतली तथा प्रतिचुम्बकीय संकुल है जिसमें $$\mathrm{Ni}$$ का संकरण $$\mathrm{dsp}^{2}$$ है, परन्तु $$\left[\mathrm{Ni}(\mathrm{CO})_{4}\right]$$ चतुष्फलकीय, अनुचुम्बकीय है और इसमें $$\mathrm{Ni}$$ का संकरण $$\mathrm{sp}^{3}$$ है |
कथन II : $$\left[\mathrm{NiCl}_{4}\right]^{2-}$$ तथा $$\left[\mathrm{Ni}(\mathrm{CO})_{4}\right]$$ का $$\mathrm{d}$$-इलेक्ट्रॉनिक विन्यास तथा ज्यामिति समान हैं और दोनों अनुचुम्बकीय हैं।
उपर्युक्त कथनों के आधार पर नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उचित उत्तर चुनिए :
Answer
(B)
कथन I तथा II दोनों गलत हैं ।
5
निम्नलिखित में से कौन-सी तकलीक का उपयोग पतली परत वरणलेखन द्वारा पृथक दुए एक मिश्रण के घटकों को देखने के लिए नहीं करते हैं ?
Answer
(C)
प्रत्यक्षण कर्मक को गतिशील प्रावस्था के घटक के रूप में लेकर
6
निम्नलिखित संरचनाओं में कौन-से रोौमेटिक हैं ?
Answer
(B)
केवल $$\mathrm{A}$$ तथा $$\mathrm{B}$$
7
अभिक्रिया का मुख्य उत्पाद $$(\mathrm{P})$$ है :
Answer
(C)
8
निम्नलिखित अभिक्रिया में बने उत्पाद '$$\mathrm{A}$$' की संरचना है :
Answer
(A)
9
निम्नलिखित यौगिकों में से कौन-सा एक यौगिक $$\mathrm{S}_{\mathrm{N}} 1$$ अभिक्रिया के लिए अक्रियाशील है ?
Answer
(C)
10
निम्नलिखित अभिक्रियाओं के क्रम में बना अंतिम मुख्य उत्पाद है :
Answer
(C)
11
एक प्राथमिक ऐमीन की नाइट्रस अम्ल के साथ ंंडे में $$(273 \mathrm{~K}$$ पर ) अभिक्रिया से कराके और ततपश्चात इसका ताप बढ़ा कर कमरे के ताप $$(298 \mathrm{~K})$$ के बराबर कर देने पर प्राप्त होता है, एक
Answer
(B)
ऐल्कोहॉल
12
प्रोटीनों की $$\alpha$$-कुण्डलिनि संरचना का स्थायित्व निर्भर करता है :
Answer
(B)
H-आबन्धन अन्योन्यक्रिया पर ।
13
सल्फर के लैसें परीक्षण में सोडियम नाइट्रोप्रुसाइड से बनने वाले बैगनी रंग का सूत्र है :
$$\mathrm{MnO}_{2}$$ वाले $$2.0 \mathrm{~g}$$ नमूने का उपचार $$\mathrm{HCl}$$ से करने पर $$\mathrm{Cl}_{2}$$ मुक्त होती है । $$\mathrm{Cl}_{2}$$ गैस को $$\mathrm{KI}$$ विलयन में प्रवाहित करने पर मुक्त हुई $$\mathrm{I}_{2}$$ के अनुमापन में $$0.1 \mathrm{~M~Na}_{2} \mathrm{S}_{2} \mathrm{O}_{3}$$ के $$60.0 \mathrm{~mL}$$ की आवश्यकता होती है। नमूने में $$\mathrm{MnO}_{2}$$ का प्रतिशत ____________ है । (निकटतम पूर्णांक में)
एक धातु का कार्य फलन $$6.63 \times 10^{-19} \mathrm{~J}$$ है, धातु से एक फोटोइलेक्ट्रॉन निकालने के लिए आवश्यक फोटॉन की उच्चतम तरंग दैर्घ्य __________ $$\mathrm{nm}$$ है । निकटतम पूर्णांक में)
[दिया है : $$\mathrm{h}=6.63 \times 10^{-34} \mathrm{~J} \mathrm{~s}$$, and $$\mathrm{c}=3 \times 10^{8} \mathrm{~m} \mathrm{~s}^{-1}$$ ]
Answer
300
16
$$\mathrm{PF}_{5}$$ में $$\mathrm{P}$$ द्वारा प्रदर्शित संकरण $$\mathrm{sp}^{x} \mathrm{d}^{\mathrm{y}}$$ है। $$\mathrm{y}$$ का मान __________ है |
Answer
1
17
एक आदर्श गैस के $$4.0 \mathrm{~L}$$ का निर्वात में समतापीय प्रसार तब तक करते है, जब तक कुल आयतन $$20 \mathrm{~L}$$ न हो जाए। इस प्रसार में अवशोषित ऊषा की मात्रा __________ $$\mathrm{L} \mathrm{~atm}$$ है ।
Answer
0
18
दो वाष्पशील द्रवों $$\mathrm{A}$$ तथा $$\mathrm{B}$$ के $$25^{\circ} \mathrm{C}$$ पर वाष्प दाब क्रमशः 50 torr तथा 100 torr हैं । यदि किसी द्रव मिश्रण में $$\mathrm{A}$$ का मोल अंश $$0.3$$ है, तब वाष्प प्रावस्था में $$\mathrm{B}$$ का मोल अंश $$\frac{x}{17}$$ है | $$\mathrm{x}$$ का मान ____________ है।
Answer
14
19
एक अल्प विलेय लवण $$\mathrm{A}_{2} \mathrm{X}_{3}$$ का विलेयता गुणनफल $$1.1 \times 10^{-23}$$ है । यदि विलयन की चालकता (विशिष्ट चालकत्व) $$3 \times 10^{-5} \mathrm{~S} \mathrm{~m}^{-1}$$ है, तो विलयन की सीमान्त चालकता $$x \times 10^{-3} \mathrm{~S} \mathrm{~m}^{2} \mathrm{~mol}^{-1}$$ है | $$x$$ का मान ___________ है ।
Answer
3
20
फेराडे में, 1 मोल $$\mathrm{Cr}_{2} \mathrm{O}_{7}^{2-}$$ के $$\mathrm{Cr}^{3+}$$ में अपचयन के लिए आवश्यक विद्युत की मात्रा ___________ है।
Answer
6
21
प्रथम कोटि की अभिक्रिया $$\mathrm{A} \rightarrow \mathrm{B}$$ के लिए, वेग स्थिरांक, $$\mathrm{k}=5.5 \times 10^{-14} \mathrm{~s}^{-1}$$ है । अभिक्रिया को $$67 \%$$ पूर्ण करने के लिए आवश्यक समय अर्ध आयु का $$x \times 10^{-1}$$ गुना है । $$x$$ का मान ____________ है । (निकटतम पूर्णांक में)
$$(\log 3=0.4771)$$
Answer
16
22
$$\left[\mathrm{Cr}(\mathrm{CO})_{6}\right],\left[\mathrm{Mn}(\mathrm{CO})_{5}\right]$$ तथा $$\left[\mathrm{Mn}_{2}(\mathrm{CO})_{10}\right]$$ संकुलों में से सहक्रियाशीलता आबन्धन प्रदर्शित करने वाले संकुलों की संख्या ___________ है।
Answer
3
23
ब्रोमीन के आकलन में एक कार्बनिक यौगिक के $$0.5 \mathrm{~g}$$ से $$0.40 \mathrm{~g}$$ सिल्वर ब्रोमाइड प्राप्त होता है । दिए यौगिक में ब्रोमीन का प्रतिशत __________ है । (निकटतम पूर्णांक में)
($$\mathrm{Ag}$$ तथा $$\mathrm{Br}$$ के परमाणु द्रव्यमान क्रमश: $$108 \mathrm{u}$$ तथा $$80 \mathrm{u}$$ हैं ।).