JEE MAIN - Chemistry Hindi (2022 - 28th June Morning Shift - No. 4)

नीचे दो कथन दिए है :

कथन I : $$\left[\mathrm{Ni}(\mathrm{CN})_{4}\right]^{2-}$$ एक वर्ग समतली तथा प्रतिचुम्बकीय संकुल है जिसमें $$\mathrm{Ni}$$ का संकरण $$\mathrm{dsp}^{2}$$ है, परन्तु $$\left[\mathrm{Ni}(\mathrm{CO})_{4}\right]$$ चतुष्फलकीय, अनुचुम्बकीय है और इसमें $$\mathrm{Ni}$$ का संकरण $$\mathrm{sp}^{3}$$ है |

कथन II : $$\left[\mathrm{NiCl}_{4}\right]^{2-}$$ तथा $$\left[\mathrm{Ni}(\mathrm{CO})_{4}\right]$$ का $$\mathrm{d}$$-इलेक्ट्रॉनिक विन्यास तथा ज्यामिति समान हैं और दोनों अनुचुम्बकीय हैं।

उपर्युक्त कथनों के आधार पर नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उचित उत्तर चुनिए :

कथन I तथा II दोनों सही हैं ।
कथन I तथा II दोनों गलत हैं ।
कथन I सही है, परन्तु कथन II गलत हैं।
कथन I गलत है, परन्तु कथन II सही हैं।

Comments (0)

Advertisement