JEE MAIN - Chemistry Hindi (2022 - 26th July Evening Shift)

1

हीमोग्लोबिन में द्रव्यमान अनुसार आयरन $$0.34 \%$$ होता है । हीमोग्लोबिन के $$3.3 \mathrm{~g}$$ में उपस्थित $$\mathrm{Fe}$$ परमाणुओं की संख्या है:

(दिया गया है: $$\mathrm{Fe}$$ का परमाणु भार है $$56 \mathrm{~u}$$ तथा $$\mathrm{N}_{\mathrm{A}}=6.022 \times 10^{23} \mathrm{~mol}^{-1}$$ )

Answer
(C)
$$1.21 \times 10^{20}$$
2

निम्नलिखित को उनके सद्संयोजी लक्षण के बढते क्रम में व्यवस्थित करें -

A. $$\mathrm{CaF}_{2}$$

B. $$\mathrm{CaCl}_{2}$$

C. $$\mathrm{CaBr}_{2}$$

D. $$\mathrm{CaI}_{2}$$

दिए गए विकल्पों में से सक्की उत्तर चुने -

Answer
(B)
$$\mathrm{A}<\mathrm{B}<\mathrm{C}<\mathrm{D}$$
3

रसायन शिक्षिक ने कक्षा XII के विद्यार्थियों को $$\mathrm{pH} ~8.26$$ का 1 लीटर बफर विलयन बनाने को कहा है । विद्यार्थी द्वारा 1 लीटर बफर के लिए $$0.2 \mathrm{~M}$$ अमोनिया विलयन में घोलने के लिए आवश्यक अमोनियम क्लोराइड की मात्रा है:

(दिया गया है : $$\mathrm{pK}_{\mathrm{b}}\left(\mathrm{NH}_{3}\right)=4.74$$

$$\mathrm{NH}_{3}$$ का मोलर द्रव्यमान $$=17 \mathrm{~g} \mathrm{~mol}^{-1}$$

$$\mathrm{NH}_{4} \mathrm{Cl}$$ का मोलर द्रव्यमान $$=53.5 \mathrm{~g} \mathrm{~mol}^{-1}$$)

Answer
(C)
107.0 g
4

$$30^{\circ} \mathrm{C}$$ पर, $$\mathrm{AB}_{2}$$ के अपघटन की अर्द्ध आयु $$200 \mathrm{~s}$$ है तथा $$\mathrm{AB}_{2}$$. की प्रारमिक सान्द्रता पर निर्भर नहीं करती है। $$\mathrm{AB}_{2}$$ के $$80 \%$$ अपघटन हेतु आवश्यक समय है -

(दिया गया है : $$\log 2=0.30 ~\log 3=0.48$$ )

Answer
(C)
467 s
5
प्रतिचुम्बकीय धातु संकुल है - (परमाणु क्रमांक: $$\mathrm{Fe}, 26$$ और $$\mathrm{Cu}, 29$$ )
Answer
(A)
$$\mathrm{K}_{3}\left[\mathrm{Cu}(\mathrm{CN})_{4}\right]$$
6
IUPAC नामकरण पद्धति के अनुसार क्रियात्मक समूहों का सही घटता वरीयता क्रम है -
Answer
(B)
$$\mathrm{SO}_{3} \mathrm{H}>-\mathrm{COCl}>-\mathrm{CONH}_{2}>-\mathrm{CN}$$
7
निम्नलिखित में से कौन-सा बेन्जीनॉड्ड यौगिक का एक उदाहरण नदीं है ?
Answer
A
B
8
निम्नलिखित में से किस यौगिक का अम्लीय जलअपघटन कार्बोलिक अम्ल देगा ?
Answer
(B)
बेन्जीनडएऐजोनियम क्लोराइड
9

JEE Main 2022 (Online) 26th July Evening Shift Chemistry - Aldehydes, Ketones and Carboxylic Acids Question 83 Hindi

उपर्युक्त अभिक्रिया पर विचार करें तथा मुख्य उत्पाद बताएं-

Answer
(A)
JEE Main 2022 (Online) 26th July Evening Shift Chemistry - Aldehydes, Ketones and Carboxylic Acids Question 83 Hindi Option 1
10

नीचे दी गई अभिक्रिया के लिए अभिकर्मकों का सही क्रम है -

JEE Main 2022 (Online) 26th July Evening Shift Chemistry - Compounds Containing Nitrogen Question 83 Hindi

Answer
(B)
$$\mathrm{HNO}_{2}, \mathrm{KI}, \mathrm{Fe} / \mathrm{H}^{+}, \mathrm{HNO}_{2}, \mathrm{H}_{2} \mathrm{O} /$$ गर्म करने पर
11
जीव स्टार्च किसका दूसरा नाम है ?
Answer
(C)
ग्लाइकोजन
12

नीचे दो कथन दिए गए हैं । एक को अभिकथन $$\mathbf{A}$$ एवं दूसरे को कारण $$\mathbf{R}$$ कहा गया है ।

अभिकथन $$\mathbf{A}$$ : फिनॉलफ्थैलीन $$\mathrm{pH}$$ पर निर्भर सूचक है जो अक्लीय विलयनों में रंगहीन रहता है एवं क्षारीय माध्यम में गुलाबी रंग का हो जाता है ।

कारण $$\mathbf{R}$$ : फिनॉलफ्थैलीन एक दुर्बल अक्ल है । यह क्षारीय माध्यम में वियोजित नहीं होता है |

उपर्युक्त कथनों के आधार पर में नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे सही उत्तर चुनें -

Answer
(C)
$$\mathbf{A}$$ सही है, परन्तु $$\mathbf{R}$$ गलत है ।
13

एक काल्पनिक आयन $${ }_{22}^{48} \mathrm{X}^{3-}$$ पर विचार करें। आयन में पाए जाने वाले इलेक्ट्रॉनों की तुलना में इसके नाभिक में '$$a$$'% अधिक न्यूट्रॉन हैं।

'$$\mathrm{a}$$' का मान है ________________. [निकटतम पूर्णांक]

Answer
4
14

अभिक्रिया

$$\mathrm{H}_{2} \mathrm{F}_{2}(\mathrm{g}) \rightarrow \mathrm{H}_{2}(\mathrm{g})+\mathrm{F}_{2}(\mathrm{g})$$

के लिए $$27^{\circ} \mathrm{C}$$ पर $$\Delta U=-59.6 \mathrm{~kJ} \mathrm{~mol}^{-1}$$ है ।

उपर्युक्त अभिक्रिया के लिए एन्थैल्पी परिवर्तन $$(-)$$ ___________ $$\mathrm{kJ} \mathrm{~mol}^{-1}$$ है । [निकटतम पूर्णांक]

(दिया गया है : $$\mathrm{R}=8.314 \mathrm{~J} \mathrm{~K}^{-1} \mathrm{~mol}^{-1}$$ )

Answer
57
15
किसी अवाष्पशील विलेय $$A$$ के 1 मोलल विलयन के लिए क्रथनांक में उत्रयन $$3 \mathrm{~K}$$ है । समान विलायक के साथ बने $$\mathrm{A}$$ के 2 मोलल विलयन के लिए हिमांक अवनमन $$6 \mathrm{~K}$$ है । $$\mathrm{K}_{\mathrm{b}}$$ एवं $$\mathrm{K}_{\mathrm{f}}$$ का अनुपात अर्थात् $$\mathrm{K}_{\mathrm{b}} / \mathrm{K}_{\mathrm{f}} ~1: \mathrm{X}$$ है । $$\mathrm{X}$$ का मान ___________ है । [निकटतम पूर्णांक]
Answer
1
16

$$0.02 \mathrm{~M}$$ हाइपो विलयन के $$20 \mathrm{~mL}$$ का उपयोग कॉपर सल्फेट विलयन के $$10 \mathrm{~mL}$$ का अनुमापन, $$\mathrm{KI}$$ के आधिक्य में एवं स्टार्च सूचक का उपयोग करते हुए किया गया। $$\mathrm{Cu}^{2+}$$ की मोलरता ______________ $$\times 10^{-2} \mathrm{~M}$$ है । [निकटतम पूर्णांक]

दिया गया है :

$$2 \mathrm{Cu}^{2+}+4 \mathrm{I}^{-} \rightarrow \mathrm{Cu}_{2} \mathrm{I}_{2}+\mathrm{I}_{2}$$

$$\mathrm{I}_{2}+2 \mathrm{~S}_{2} \mathrm{O}_{3}^{2-} \rightarrow 2 \mathrm{I}^{-}+\mathrm{S}_{4} \mathrm{O}_{6}^{2-}$$

Answer
4
17
$$\mathrm{MnF}_{4}, \mathrm{MnF}_{3}$$ एवं $$\mathrm{MnF}_{2}$$ में से सर्वाधिक ऑक्सीकारक क्षमता रखने वाले यौगिक का केवल-स्पिन चुम्बकीय आघूर्ण _____________ B.M है । [निकटतम पूर्णांक]
Answer
5
18
मेथिलसाइक्लोहेक्सेन का मोनोक्लोरीनन करने पर समावयवों (त्रिविम समावयवों सहित) की कुल संख्या है _______________.
Answer
12
19
$$\mathrm{CH}_{3} \mathrm{CH}_{2} \mathrm{MgBr}$$ के $$100 \mathrm{~mL}$$ विलयन की मेथेनॉल से अभिक्रिया करने पर STP पर $$2.24$$ $$\mathrm{mL}$$ गैस प्राप्त हुई । उत्पादित गैस का भार _____________ $$\mathrm{mg}$$ है । [निकटतम पूर्णांक]
Answer
3