JEE MAIN - Chemistry Hindi (2022 - 26th July Evening Shift - No. 12)

नीचे दो कथन दिए गए हैं । एक को अभिकथन $$\mathbf{A}$$ एवं दूसरे को कारण $$\mathbf{R}$$ कहा गया है ।

अभिकथन $$\mathbf{A}$$ : फिनॉलफ्थैलीन $$\mathrm{pH}$$ पर निर्भर सूचक है जो अक्लीय विलयनों में रंगहीन रहता है एवं क्षारीय माध्यम में गुलाबी रंग का हो जाता है ।

कारण $$\mathbf{R}$$ : फिनॉलफ्थैलीन एक दुर्बल अक्ल है । यह क्षारीय माध्यम में वियोजित नहीं होता है |

उपर्युक्त कथनों के आधार पर में नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे सही उत्तर चुनें -

$$\mathbf{A}$$ एवं $$\mathbf{R}$$ दोनों सही हैं तथा $$\mathbf{A}$$ की सही व्याख्या $$\mathbf{R}$$ है ।
$$\mathbf{A}$$ एवं $$\mathbf{R}$$ दोनों सही हैं तथा $$\mathbf{A}$$ की सही व्याख्या $$\mathbf{R}$$ नहीं है ।
$$\mathbf{A}$$ सही है, परन्तु $$\mathbf{R}$$ गलत है ।
$$\mathbf{A}$$ गलत है, परन्तु $$\mathbf{R}$$ सही है ।

Comments (0)

Advertisement