JEE MAIN - Chemistry Hindi (2022 - 25th June Morning Shift)

1

$$\mathrm{MO}$$ सिद्धान्त के आधार पर निम्नलिखित द्विपरमाण्विक अणुओं में से किस/किन में एक इलेक्ट्रॉन हटाने पर आबन्धन प्रबल हो जाता है ?

(A) NO

(B) $$\mathrm{N}_{2}$$

(C) $$\mathrm{O}_{2}$$

(D) $$\mathrm{C}_{2}$$

(E) $$\mathrm{B}_{2}$$

नीचे दिए विकल्पों में से सर्वाधिक उचित उत्तर चुनिए :

Answer
(C)
(A) तथा (C) केवल
2
युग्म जिसमें आयन $$\mathrm{Al}^{3+}$$ के समइलेक्ट्रॉनी हैं, वह है :
Answer
(D)
$$\mathrm{O}^{2-}$$ तथा $$\mathrm{Mg}^{2+}$$
3

निम्नलिखित में से

$$\mathrm{PH}_{3}, \mathrm{~B}_{2} \mathrm{H}_{6}, \mathrm{CCl}_{4}, \mathrm{NH}_{3}, \mathrm{LiH}$$ तथा $$\mathrm{BCl}_{3}$$ इलेक्ट्रॉन न्यून अणुओं की संख्या है :

Answer
(C)
2
4
AgCl का सफेद अवक्षेप जलीय अमोनिया विलयन में जिसके बनने से घुलता है, वह है :
Answer
(C)
$$\left[\mathrm{Ag}\left(\mathrm{NH}_{3}\right)_{2}\right] \mathrm{Cl}$$
5
सीरियम (IV) का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास उत्कृष्ट गैस जैसा है। निम्नलिखित में से कौन-सा एक कथन इसके लिए सत्य है ?
Answer
(B)
इलेक्ट्रॉन लब्धि पसंद कर ऑक्सीकरण कर्मक का कार्य करेगा।
6
निम्नलिखित में से कौन सा प्रबलतम ऑक्सीकरण कर्मक है ?
Answer
(A)
$$\operatorname{Mn}^{3+}$$
7
फ़निल ऐसीटेट की निर्जलीय $$\mathrm{AlCl}_{3}$$ से अभिक्रिया दो उत्पाद देती है। बड़े पैमाने पर उनको पृथक करने के लिए सर्वोच्च सक्षम विधि है :
Answer
(C)
वाष्प आसवन
8
निम्नलिखित संरचनाओं में से किस एक का उच्चतम द्वितल कोण के साथ सांतरित संरूपण है :
Answer
(C)
JEE Main 2022 (Online) 25th June Morning Shift Chemistry - Basics of Organic Chemistry Question 120 Hindi Option 3
9

निम्नलिखित अभिक्रिया में विरचित उत्पाद है :

JEE Main 2022 (Online) 25th June Morning Shift Chemistry - Hydrocarbons Question 62 Hindi

Answer
(B)
JEE Main 2022 (Online) 25th June Morning Shift Chemistry - Hydrocarbons Question 62 Hindi Option 2
10
एथिलिडीन क्लोराइड का IUPAC नाम है :
Answer
(D)
1,1-डाइक्लोरोएथेन
11

अभिक्रिया में मुख्य उत्पाद है :

JEE Main 2022 (Online) 25th June Morning Shift Chemistry - Haloalkanes and Haloarenes Question 64 Hindi

Answer
(D)
2-मेथिल प्रोप-1-ईन
12

अभिक्रिया में मध्यवर्ती $$X$$ है :

JEE Main 2022 (Online) 25th June Morning Shift Chemistry - Alcohols, Phenols and Ethers Question 76 Hindi

Answer
(C)
JEE Main 2022 (Online) 25th June Morning Shift Chemistry - Alcohols, Phenols and Ethers Question 76 Hindi Option 3
13

निम्नलिखित अभिक्रिया में यौगिक $$\mathrm{A}$$ तथा $$\mathrm{B}$$ क्रमशः है :

JEE Main 2022 (Online) 25th June Morning Shift Chemistry - Alcohols, Phenols and Ethers Question 75 Hindi

Answer
(C)
JEE Main 2022 (Online) 25th June Morning Shift Chemistry - Alcohols, Phenols and Ethers Question 75 Hindi Option 3
14
JEE Main 2022 (Online) 25th June Morning Shift Chemistry - Compounds Containing Nitrogen Question 90 Hindi  की ब्रोमीन तथा $$\mathrm{KOH}$$ से अभिक्रिया अंत्य उत्पाद $$\mathrm{RNH}_{2}$$ देती है। विरचित मध्यवर्ती निम्नलिखित में से कौन सा एक है :
Answer
(C)
$$\mathrm{R}-\mathrm{N}=\mathrm{C}=\mathrm{O}$$
15

$$681 \mathrm{~g} \,\mathrm{C}_{7} \mathrm{H}_{5}\mathrm{~N}_{3} \mathrm{O}_{6}$$ में $$\mathrm{N}$$ परमाणुओं की संख्या है $$x \times 10^{21} \cdot \,x$$ का मान है _______________ |

$$\left(\mathrm{N}_{\mathrm{A}}=6.02 \times 10^{23} \mathrm{~mol}^{-1}\right)$$ (निकटतम पूर्णांक में )

Answer
5418
16

लीथियम परमाणु ( $$\mathrm{Li})$$ का निम्नतम अवस्था में आयनन कर सकने वाले प्रकाश की सर्वाधिक दीर्घ तरंगदैर्घ्य $$x \times 10^{-8} \mathrm{~m}$$ है। $$x$$ का मान है ______________। (निकटतम पूर्णांक में)

(दिया है : हाइड्रोजन परमाणु के प्रथम कोश में इलेक्ट्रॉन की ऊर्जा है $$-2.2 \times 10^{-18} \mathrm{~J} ; \mathrm{h}=6.63 \times 10^{-34} \mathrm{Js}$$ तथा $$\left.\mathrm{c}=3 \times 10^{8} \mathrm{~ms}^{-1}\right)$$

Answer
4
17

नीचे दी गयी अभिक्रिया

$$4 \mathrm{Fe}(\mathrm{s})+3 \mathrm{O}_{2}(\mathrm{g}) \rightarrow 2 \mathrm{Fe}_{2} \mathrm{O}_{3}(\mathrm{s})$$ के लिए $$298 \mathrm{~K}$$ पर मानक एन्ट्रापी परिवर्तन $$-550 \mathrm{~J} \mathrm{~K}^{-1}$$ है उसी अभिक्रिया के लिए मानक एन्थैल्पी परिवर्तन $$-165 \mathrm{~kJ} \mathrm{~mol}^{-1}$$ दिया है

ताप $$K$$ में जिस पर अभिक्रिया साम्यअवस्था को प्राप्त कर लेती है वह है ____________ । (निकटतम पूर्णांक में)

Answer
300
18

$$\mathrm{H}_{2} \mathrm{SO}_{4}$$ के $$1 \mathrm{~L}$$ जलीय विलयन में $$0.02 \mathrm{~m}\, \mathrm{mol} \,\mathrm{H_2} \mathrm{SO}_{4}$$ है। इस विलयन के $$50 \%$$ को विआयनित जल से तनु कर $$1 \mathrm{~L}$$ विलयन (A) बनाया गया है। इस विलयन $$\mathrm{A}$$ में $$\mathrm{H}_{2} \mathrm{SO}_{4}$$ के $$0.01 \mathrm{~m} \mathrm{~mol}$$ संकलित कर दिए गये हैं। अन्तिम विलयन में $$\mathrm{H}_{2} \mathrm{SO}_{4}$$ के कुल $$\mathrm{m}$$ mols हैं _______________ $$\times 10^{3} \mathrm{~m}$$ mols. (निकटतम पूर्णांक में)

Answer
0
19

$$\mathrm{N}_{2} \mathrm{O}_{4}$$ के $$\mathrm{NO}_{2}$$ में $$50 \%$$ विघटन के लिए मानक मुक्त ऊर्जा परिवर्तन $$\left(\Delta \mathrm{G}^{\circ}\right) 27^{\circ} \mathrm{C}$$ तथा $$1 \mathrm{~atm}$$ पर $$-x \mathrm{~J} \mathrm{~mol}^{-1}$$ है। $$x$$ का मान है _____________। (निकटतम पूर्णांक में)

[दिया है : $$\mathrm{R}=8.31 \mathrm{~J} \mathrm{~K}^{-1} \mathrm{~mol}^{-1}, \log 1.33=0.1239, \ln 10=2.3$$ ]

Answer
710
20

एक सेल में निम्नलिखित अभिक्रियायें होती है :

$$\matrix{ {F{e^{2 + }} \to F{e^{3 + }} + {e^ - }} & {E_{F{e^{3 + }}/F{e^{2 + }}}^o = 0.77\,V} \cr {2{I^ - } \to {I_2} + 2{e^ - }} & {E_{{I_2}/{I^ - }}^o = 0.54\,V} \cr } $$

सेल में स्वत: अभिक्रिया के लिए मानक इलेक्ट्रॉन विभव $$298\, \mathrm{K}$$ पर है $$x \times 10^{-2}\, \mathrm{V}$$. $$x$$ का मान है ___________ | ( निकटतम पूर्णांक में)

Answer
23
21
एक दी गयी रासायनिक अभिक्रिया, $$\gamma_{1} \mathrm{~A}+\gamma_{2} \mathrm{~B} \rightarrow \gamma_{3} \mathrm{C}+\gamma_{4} \mathrm{D}$$, में $$\mathrm{C}$$ की सान्द्रता 10 सेकण्ड में $$10\,\mathrm{mmol}\,\mathrm{dm}{ }^{-3}$$ से परिवर्तित होकर $$20\,\mathrm{mmol}\,\mathrm{dm}{ }^{-3}$$ हो जाती है। $$\mathrm{D}$$ के प्रकट होने की दर, $$\mathrm{B}$$ के लुप्त होने की दर से $$1.5$$ गुनी है, जो कि $$\mathrm{A}$$ के लुप्त होने की दर की दो गुनी है। $$\mathrm{D}$$ के प्रकट होने की दर को प्रायोगिक रूप से $$9 \,\mathrm{mmol} \,\mathrm{dm}{ }^{-3} \mathrm{~s}^{-1}$$ मापा गया है। अतः अभिक्रिया की दर है _____________ $$\mathrm{mmol} \,\mathrm{dm}{ }^{-3} \mathrm{~s}^{-1}$$. ( निकटतम पूर्णांक में)
Answer
1
22

$$600 \mathrm{~nm}$$ तरंगदैर्घ्य के प्रकाश को $$\left[\mathrm{Cu}\left(\mathrm{H}_{2} \mathrm{O}\right)_{4}\right]^{2+} \,\mathrm{d}-\mathrm{d}$$ संक्रमण के लिए अवशोषित कर लेता है। $$\left[\mathrm{Cu}\left(\mathrm{H}_{2} \mathrm{O}\right)_{6}\right]^{2+}$$ के लिए अष्टफलकीय क्रिस्टल क्षेत्र विपाटन ऊर्जा होगी _______________ $$\times 10^{-21} \mathrm{J}$$. (निकटतम पूर्णांक में)

(दिया है : $$\mathrm{h}=6.63 \times 10^{-34} \mathrm{Js}$$ तथा $$\mathrm{c}=3.08 \times 10^{8} \mathrm{~ms}^{-1}$$ )

Answer
745
23

ब्रोमीन के ग्रामों की संख्या जो $$5.0\,\mathrm{g}$$ पेन्ट-1-ईन से पूर्ण अभिक्रिया करती है, ______________ $$\times 10^{-2} \,\mathrm{g}$$ है।

(Br की परमाण्विक संहति $$80\, \mathrm{g} / \mathrm{mol}$$ ) (निकटतम पूर्णांक में)

Answer
1143