JEE MAIN - Chemistry Hindi (2022 - 25th June Morning Shift - No. 21)
एक दी गयी रासायनिक अभिक्रिया, $$\gamma_{1} \mathrm{~A}+\gamma_{2} \mathrm{~B} \rightarrow \gamma_{3} \mathrm{C}+\gamma_{4} \mathrm{D}$$, में $$\mathrm{C}$$ की सान्द्रता 10 सेकण्ड में $$10\,\mathrm{mmol}\,\mathrm{dm}{ }^{-3}$$ से परिवर्तित होकर $$20\,\mathrm{mmol}\,\mathrm{dm}{ }^{-3}$$ हो जाती है। $$\mathrm{D}$$ के प्रकट होने की दर, $$\mathrm{B}$$ के लुप्त होने की दर से $$1.5$$ गुनी है, जो कि $$\mathrm{A}$$ के लुप्त होने की दर की दो गुनी है। $$\mathrm{D}$$ के प्रकट होने की दर को प्रायोगिक रूप से $$9 \,\mathrm{mmol} \,\mathrm{dm}{ }^{-3} \mathrm{~s}^{-1}$$ मापा गया है। अतः अभिक्रिया की दर है _____________ $$\mathrm{mmol} \,\mathrm{dm}{ }^{-3} \mathrm{~s}^{-1}$$. ( निकटतम पूर्णांक में)
Answer
1
Comments (0)
