JEE MAIN - Chemistry Hindi (2022 - 24th June Evening Shift)

1
एक कार्बनिक यौगिक जिसमें केवल कार्बन एवं हाइड्रोजन उपस्थित हैं, के $$120 \mathrm{~g}$$ का पूर्ण दहन करने पर $$330\mathrm{~g} \,\mathrm{CO}_{2}$$ एवं $$270 \mathrm{~g}$$ जल प्राप्त होता है। कार्बन एवं हाइड्रोजन का प्रतिशत है, क्रमशः
Answer
(D)
75 एवं 25
2

$$300 \mathrm{~nm}$$ तरंगदैर्ध्य वाले विकिरण के एक मोल फोटॉन की ऊर्जा है -

(दिया गया है $$\mathrm{h}=6.63 \times 10^{-34} \mathrm{~J} \mathrm{~s}^{2}, \mathrm{~N}_{\mathrm{A}}=6.02 \times 10^{23} \mathrm{~mol}^{-1}, \mathrm{c}=3 \times 10^{8} \mathrm{~m} \mathrm{~s}^{-1}$$ )

Answer
(C)
$$399 \mathrm{~kJ} \mathrm{~mol}^{-1}$$
3
$$\mathrm{C}_{2}^{2-}, \mathrm{N}_{2}^{2-}, \mathrm{O}_{2}^{2-}$$ की आबन्ध कोटियों का सही क्रम है:
Answer
(B)
$$\mathrm{O}_{2}^{2-}<\mathrm{N}_{2}^{2-}<\mathrm{C}_{2}^{2-}$$
4

$$25^{\circ} \mathrm{C}$$ एवं $$1 \mathrm{~atm}$$ दाब पर, दहन एन्थैल्पी के आंकड़ें दिए गए हैं:

Substance H$$_2$$ C (ग्रेफाइट) C$$_2$$H$$_6$$(g)
$${{{\Delta _c}{H^\Theta }} \over {kJ\,mo{l^{ - 1}}}}$$
$$ - $$286.0 $$ - $$394.0 $$ - $$1560.0

एथेन की विरचन एन्थैल्पी (enthalpy of formation) है -

Answer
(C)
$$-86.0 \mathrm{~kJ} \mathrm{~mol}^{-1}$$
5

किसी प्रथम कोटि की अभिक्रिया के लिए उसे $$90 \%$$ पूर्ण होने में लगा समय अभिक्रिया की अर्ध आयु का 'x' गुना है । 'x' का मान है -

(दिया गया है $$: \ln 10=2.303$$ and $$\log 2=0.3010$$ )

Answer
(C)
3.32
6
धातुएँ प्रायः अत्यन्त उच्च ताप पर पिघलती हैं । निम्नलिखित में से कौन-सा, सर्वाधिक गलनांक वाला धातु है ?
Answer
(B)
Ag
7
$$\mathrm{PCl}_{5}$$ सर्वथा ज्ञात है परन्तु $$\mathrm{NCl}_{5}$$ नहीं । क्योंकि -
Answer
(B)
नाइट्रोजन के बाह्यतम कोश में d-कक्षक नहीं होते ।
8
संक्रमण धातु संकुल जिसमें क्रिस्टल क्षेत्र विपाटन $$\left(\Delta_{0}\right)$$ सर्वाधिक होगा -
Answer
(D)
$$\left[\mathrm{Os}\left(\mathrm{H}_{2} \mathrm{O}\right)_{6}\right]^{3+}$$
9

निम्नलिखित कार्बोधनायनों को स्थायित्व के घटते हुए क्रम में व्यवस्थित कीजिए।

JEE Main 2022 (Online) 24th June Evening Shift Chemistry - Basics of Organic Chemistry Question 117 Hindi

Answer
(A)
A > C > B
10

नीचे दो कथन दिए गए है -

कथन - I: दुर्बल $$\pi$$ - आबन्ध की उपस्थिति, ऐल्केनों की तुलना में, ऐल्कीनों को अस्थायी बनाती है ।

कथन - II: कार्बन-कार्बन एकल आबन्ध से कार्बन-कार्बन द्विबन्ध की प्रबलता अधिक होती है ।

उपर दिये गए कथनों आघार पर, नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए:

Answer
(A)
कथन - I एवं कथन - II दोनों सही हैं ।
11

निम्नलिखित में से कौन-सा अभिकर्मक / अभिक्रिया 'A' को 'B' में परिवर्तित करेणी:

JEE Main 2022 (Online) 24th June Evening Shift Chemistry - Hydrocarbons Question 60 Hindi

Answer
(C)
$$\mathrm{BH}_{3}, \mathrm{H}_{2} \mathrm{O}_{2} /-\mathrm{OH}$$ इसके उपरान्त PCC ऑक्सीकरण
12
हेक्स-4-इन-2-ऑल को PCC के साथ उपचारित करने पर 'A' प्राप्त होता है । 'A' सोडियम हाइपोआयोडाइट के साथ क्रिया करके 'B' देता है जो सोडा लाइम के साथ पुनः गर्म करने पर 'C' देता है । यौगिक 'C' है:
Answer
(C)
2 -ब्यूटीन
13
प्रोपेनॉल से ब्यूटेनऐमीन के परिवर्तन में अभिकर्मकों को क्रमानुसार मिलाया जाता है । अभिकर्मकों का सही क्रम है -
Answer
(A)
(i) $$\mathrm{SOCl}_{2}$$ (ii) $$\mathrm{KCN}$$ (iii) $$\mathrm{H}_{2} / \mathrm{Ni}, \mathrm{Na}(\mathrm{Hg}) / \mathrm{C}_{2} \mathrm{H}_{5} \mathrm{OH}$$
14
लवणों के एक मिश्रण के ज्वाला परीक्षण में नीले केन्द्र वाली हरी ज्वाली देखी गई I निम्नलिखित में से कौन-सा धनायन उपस्थित हो सकता है ?
Answer
(A)
$$\mathrm{Cu}^{2+}$$
15

एक कम्पनी सोडा वाटर बनाने के लिए $$298 \mathrm{~K}$$ पर 1 लीटर जल में $$\mathrm{CO}_{2}$$ की 'x' मात्रा को घोलती है । X = _____________ $$\times \,10^{-3} \mathrm{~g}$$. (निकटतम पूर्णांक)

(दिया गया है: $$298 \mathrm{~K}$$ पर $$\mathrm{CO}_{2}$$ का आंशिक दाब है $$=0.835 \mathrm{bar}$$

$$298 \mathrm{~K}$$ पर $$\mathrm{CO}_{2}$$ के लिए हेनरी नियम स्थिरांक $$=1.67\, \mathrm{kbar}$$.

H, C एवं O के परमाणु द्रव्यमान क्रमशः 1,12 , एवं $$6 \mathrm{~g} \mathrm{~mol}^{-1}$$ हैं)

Answer
1221
16

$$\mathrm{PCl}_{5}$$ इस प्रकार वियोजित होता है

$$\mathrm{PCl}_{5}(\mathrm{~g}) \rightleftharpoons \mathrm{PCl}_{3}(\mathrm{~g})+\mathrm{Cl}_{2}(\mathrm{~g})$$

$$200 \mathrm{~L}$$ के पात्र जिसमें $$\mathrm{N}_{2}$$ के 2 मोल हैं, में $$\mathrm{PCl}_{5}$$ के 5 मोलों को मिलाकर पात्र को $$600 \mathrm{~K}$$ पर रख दिया जाता है । साम्य दाब $$2.46 \mathrm{~atm}$$ है । $$\mathrm{PCl}_{5}$$ के वियोजन का साम्य स्थिरांक $$\mathrm{K}_{\mathrm{p}}$$ है: _______________ $$\times 10^{-3}$$. (निकटतम पूर्णांक में)

(दिया गया है: $$\mathrm{R}=0.082 \mathrm{~L} \mathrm{~atm} \mathrm{~K}^{-1} \mathrm{~mol}^{-1}$$, आदर्श गैस व्यवहार मान लीजिए ।)

Answer
1107
17
किसी चालकता सेल जिसमें $$0.01 \,\mathrm{M}\, \mathrm{KCl}$$ विलयन भरा है, का प्रतिरोध $$298 \mathrm{~K}$$ पर $$1750 \,\Omega$$ है । यदि $$0.01 \,\mathrm{M}\, \mathrm{KCl}$$ विलयन की चालकता $$298 \mathrm{~K}$$ पर $$0.152 \times 10^{-3} \mathrm{~S} \mathrm{~cm}^{-1}$$ है, तो चालकता सेल का सेल स्थिरांक है: _______________ $$\times 10^{-3} \mathrm{~cm}^{-1}$$ |
Answer
266
18
मैंगनीज (VI) अम्लीय माध्यम में असमानुपातन के गुण रखता है । अम्लीय विलयन में बने दोनों आयनों की ऑक्सीकरण अवस्थाओं का अंतर ___________ है ।
Answer
3
19

किसी कार्बनिक यौगिक के $$0.2 \mathrm{~g}$$ के ङयूमा विधि द्वारा नाइट्रोजन आकलन में निर्मुक्त हुई $$\mathrm{N}_{2}(\mathrm{STP}$$ पर) का आयतन $$22.400 \mathrm{~mL}$$ पाया गया है । यौगिक में नाइट्रोजन का प्रतिशत है ______________ | [निकटतम पूर्णांक]

(दिया गया है: $$\mathrm{N}_{2}$$ का मोलर द्रव्यमान $$=28 \mathrm{~g} \mathrm{~mol}^{-1}, \mathrm{STP}$$ पर $$\mathrm{N}_{2}$$ का मोलर आयतन $$22.4 \mathrm{~L}$$ है I)

Answer
14
20

JEE Main 2022 (Online) 24th June Evening Shift Chemistry - Haloalkanes and Haloarenes Question 63 Hindi

उपर्युक्त अभिक्रिया पर विचार करें । उत्पाद 'P' में $$\pi$$-इलेक्ट्रॉनों की संख्या हैं ___________ |

Answer
2
21
ऐलानिलग्लाइसिलल्यूसिलऐलानिलवैलीन में पेण्टाइड बंधो की संख्या ____________ हैं |
Answer
4