JEE MAIN - Chemistry Hindi (2022 - 24th June Evening Shift - No. 7)

$$\mathrm{PCl}_{5}$$ सर्वथा ज्ञात है परन्तु $$\mathrm{NCl}_{5}$$ नहीं । क्योंकि -
नाइट्रोजन, फ़ॉस्फ़ोरस की अपेक्षा कम अभिक्रियाशील है ।
नाइट्रोजन के बाह्यतम कोश में d-कक्षक नहीं होते ।
नाइट्रोजन में फ़ॉस्फ़ोरस की तुलना में श्रृंखलन प्रवृत्ति कम होती है ।
नाइट्रोजन की तुलना में फ़ॉस्फ़ोरस का आकार बड़ा है ।

Comments (0)

Advertisement