JEE MAIN - Chemistry Hindi (2019 - 9th January Morning Slot)

1

उत्पाद '$$\mathrm{X}$$' (प्रमुख) क्या होगा-

JEE Main 2019 (Online) 9th January Morning Slot Chemistry - Haloalkanes and Haloarenes Question 132 Hindi

Answer
(A)
JEE Main 2019 (Online) 9th January Morning Slot Chemistry - Haloalkanes and Haloarenes Question 132 Hindi Option 1
2

निम्नलिखित अभिक्रिया का प्रमुख उत्पाद होगा:

JEE Main 2019 (Online) 9th January Morning Slot Chemistry - Compounds Containing Nitrogen Question 190 Hindi

Answer
(C)
$$\mathrm{RCHO}$$
3

$$\mathrm{K}_{\mathrm{b}}$$ मान के क्रम में निम्नलिखित को व्यवस्थित कीजिए।

JEE Main 2019 (Online) 9th January Morning Slot Chemistry - Compounds Containing Nitrogen Question 191 Hindi

Answer
(B)
$$\mathrm{III > I > II}$$
4

निम्नलिखित एमीनों अम्ल को उनके $$\mathrm{pK}_{\mathrm{a}}$$ मान के क्रम में व्यवस्थित कीजिए-

लाइसिन, एसपार्टिक अम्ल, आर्जिनीन, ग्लाइसिन

Answer
(C)
$$\mathrm{Asp < Gly < Lys < Arg}$$
5

निम्नलिखित अभिक्रिया में उत्पाद $$\mathrm{A}$$ और $$\mathrm{B}$$ क्रमशः है

JEE Main 2019 (Online) 9th January Morning Slot Chemistry - Haloalkanes and Haloarenes Question 131 Hindi

Answer
(D)
$$\mathrm{A}=$$ बेंजाइल क्लोराइड, $$\mathrm{B}=$$ बेंजाइल आइसोसायनाइड
6

निम्नलिखित अभिक्रिया का प्रमुख उत्पाद है।

JEE Main 2019 (Online) 9th January Morning Slot Chemistry - Haloalkanes and Haloarenes Question 130 Hindi

Answer
(A)
JEE Main 2019 (Online) 9th January Morning Slot Chemistry - Haloalkanes and Haloarenes Question 130 Hindi Option 1
7
अम्ल प्रबलता के लिए सही घटता क्रम है:
Answer
(D)
$$\mathrm{NO}_{2} \mathrm{CH}_{2} \mathrm{COOH}>\mathrm{CNCH}_{2} \mathrm{COOH}> \mathrm{FCH}_{2} \mathrm{COOH}>\mathrm{ClCH}_{2} \mathrm{COOH}$$
8

दी गयी औषधियों को क्रियात्मक समूह परीक्षणों से सुमेलित कीजिए-

A. क्लोरोजाइलिनॉल P. कार्बिल अमीन
B. नॉरएथिड्रॉन Q. सोडियम हाइड्रोजन सल्फेट
C. सल्फापाइरीडिन R. $$\mathrm{FeCl}_{3}$$ परीक्षण
D. पेनिसिलीन S. बायर अभिकर्मक

Answer
(C)
$$\mathrm{A} \rightarrow \mathrm{R} ; \mathrm{B} \rightarrow \mathrm{S} ; \mathrm{C} \rightarrow \mathrm{P} ; \mathrm{D} \rightarrow \mathrm{Q}$$
9
निम्न में से कौन सबसे प्रबल अम्ल है ?
Answer
(C)
$$\mathrm{CH}(\mathrm{CN})_{3}$$
10
हेनरी नियम के संदर्भ में कौन-सा कथन सही नहीं है।
Answer
(A)
दिए गए दाब पर $$\mathrm{K}_{\mathrm{H}}$$ के मान में वृद्धि होने के साथ, गैस की द्रव में विलेयता में वृद्धि होती है।
11
दो भिन्न तापों $$T_{1}$$ तथा $$T_{2}\left(T_{1} < T_{2}\right)$$ पर एक बंद निकाय में एक आदर्श गैस के उत्क्रमणीय प्रसार पर विचार कीजिए। किए गए कार्य $$|\mathrm{w}|$$ की अंतिम आयतन $$(\mathrm{V})$$ पर निर्भरता का सही आलेखिक चित्रण है:
Answer
(B)
JEE Main 2019 (Online) 9th January Morning Slot Chemistry - Thermodynamics Question 147 Hindi Option 2
12
निम्न में से कौन-सा पाईजोइलेक्ट्रीक पदार्थ है?
Answer
(C)
क्वार्टज
13
$$\mathrm{Na}_{2} \mathrm{SO}_{4}$$ के विलयन में $$\mathrm{Na}^{+}$$ आयनों का भार $$92 \mathrm{~g}$$ है। तब जल के प्रति $$\mathrm{kg}$$ में $$\mathrm{Na}^{+}$$ की मोललता ज्ञात कीजिए ?
Answer
(B)
$$4$$
14
यौगिक $$\left[\mathrm{Cr}\left(\mathrm{H}_{2} \mathrm{O}\right)_{6}\right] \mathrm{Cl}_{3}~(1)$$ पीला है तथा यौगिक $$\left[\mathrm{Cr}\left(\mathrm{NH}_{3}\right)_{6}\right] \mathrm{Cl}_{3}~(2)$$ बैंगनी है तब निम्न में से कौन-सा विकल्प सही नहीं है?
Answer
(A)
क्रिस्टल क्षेत्र विपाटन मापक्रम का मापन क्रमशः $$(1)$$ तथा $$(2)$$ के पीले तथा बैंगनी रंग की ऊर्जा के मापन द्वारा किया जा सकता है।
15
एक लेड-अम्ल बैटरी के एनोडी अर्द्ध-सेल को $$0.05$$ फैराडे विद्युत का उपयोग करके पुनः आवेशित किया जाता है। इस प्रक्रम में विद्युत अपघटित $$\mathrm{PbSO}_{4}$$ की मात्रा $$(\mathrm{g})$$ कितनी होगी? ($$\mathrm{PbSO}_{4}$$ का मोलर द्रव्यमान $$=303 \mathrm{~g} \mathrm{~mol}^{-1}$$ )
Answer
(C)
$$7.6$$
16

अभिक्रिया के बलगतिकी अध्ययन के दौरान निम्नलिखित परिणाम प्राप्त हुए

$$2 \mathrm{~A}+\mathrm{B} \rightarrow$$ उत्पाद

प्रयोग $$\mathrm{[A]}$$
$$\mathrm{(in\,mol\,{L^{ - 1}})}$$
$$\mathrm{[B]}$$
$$\mathrm{(in\,mol\,{L^{ - 1}})}$$
प्रतिक्रिया की प्रांरभिक दर
$$\mathrm{(in\,mol\,{L^{ - 1}}\,mi{n^{ - 1}})}$$
$$\mathrm{I}$$ $$0.10$$ $$0.20$$ $$6.93 \times 10^{-3}$$
$$\mathrm{II}$$ $$0.10$$ $$0.20$$ $$6.93 \times 10^{-3}$$
$$\mathrm{III}$$ $$0.20$$ $$0.30$$ $$1.386 \times 10^{-2}$$

वह समय-जब $$\mathrm{A}$$ की सांद्रता आधी होती है, वह है-

Answer
(B)
$$10$$
17
हाइड्रोजन परमाणु के उत्सर्जन स्पेक्ट्रम में $$\mathrm{n}_{i}=8$$ से $$\mathrm{n}_{f}=n$$ तक संक्रमण होता है। यदि $$(\bar{v})$$ तथा $$\left(\frac{1}{n^{2}}\right)$$ के मध्य आरेख बनाया जाता है। (रिडबर्ग स्थिरांक, $$R_{\mathrm{H}}$$ तरंग संख्या के मात्रक में)
Answer
(C)
ढाल $$=R_{\mathrm{H}}$$
18
$$0.1 \mathrm{~M} \mathrm{~H}_{2} \mathrm{SO}_{4}$$ के $$20 \mathrm{~mL}$$ विलयन को $$0.2 \mathrm{~M} \mathrm{~NH}_{4} \mathrm{OH}$$ के $$30 \mathrm{~mL}$$ विलयन के साथ मिलाया गया तब परिणामी विलयन की $$\mathrm{pH}$$ की गणना कीजिए। (दिया गया है $$\mathrm{NH}_{4} \mathrm{OH}$$ का $$\mathrm{pK}_{\mathrm{b}}=4.7$$ )
Answer
(B)
$$9.0$$
19
एल्यूमिनियम $$+3$$ ऑक्सीकरण अवस्था में जबकी थेलीयम $$+1$$ तथा $$+3$$ ऑक्सीकरण अवस्था में अस्तित्व रखता है इसका कारण है।
Answer
(A)
अक्रिय युग्म प्रभाव
20
संक्रमण धातु संकुल के लिए केवल प्रचक्रण चुम्बकीय आघूर्ण सर्वाधिक हो सकता है?
Answer
(A)
$$5.92$$
21
निम्न में से कौन-से गुणधर्म में, वर्ग में ऊपर से नीचे जाने पर क्रमशः कमी होती है तथा वृद्धि होती है?
Answer
(C)
विद्युत ऋणात्मकता तथा परमाणु त्रिज्या
22
$$\mathrm{MOT}$$ के अनुसार, $$\mathrm{Li}_{2}{ }^{+}$$ और $$\mathrm{Li}_{2}{ }^{-}$$ के संबंध में निम्नलिखित में से सत्य कथन होगा।
Answer
(C)
दोनों स्थिर हैं