JEE MAIN - Chemistry Hindi (2019 - 9th January Morning Slot - No. 14)

यौगिक $$\left[\mathrm{Cr}\left(\mathrm{H}_{2} \mathrm{O}\right)_{6}\right] \mathrm{Cl}_{3}~(1)$$ पीला है तथा यौगिक $$\left[\mathrm{Cr}\left(\mathrm{NH}_{3}\right)_{6}\right] \mathrm{Cl}_{3}~(2)$$ बैंगनी है तब निम्न में से कौन-सा विकल्प सही नहीं है?
क्रिस्टल क्षेत्र विपाटन मापक्रम का मापन क्रमशः $$(1)$$ तथा $$(2)$$ के पीले तथा बैंगनी रंग की ऊर्जा के मापन द्वारा किया जा सकता है।
तीन अयुगमित इलेक्ट्रॉन के साथ दोनों यौगिक अनचुंबकीय है।
दोनों ही पूरक रंगों के अनुरूप ऊर्जा को अवशोषित करते हैं।
$$\left(\Delta_{0}\right)_{\mathrm{A}}<\left(\Delta_{0}\right)_{\mathrm{B}}$$

Comments (0)

Advertisement