JEE MAIN - Chemistry Hindi (2019 - 9th January Evening Slot)

1

निम्नलिखित यौगिको में क्षारकता का बढ़ता क्रम है:

JEE Main 2019 (Online) 9th January Evening Slot Chemistry - Basics of Organic Chemistry Question 194 Hindi

Answer
(B)
$$\mathrm{(D) < (C) < (A) < (B)}$$
2
निम्न में से कौन सा यौगिक ऐरोमैटिक नहीं है ?
Answer
(A)
JEE Main 2019 (Online) 9th January Evening Slot Chemistry - Basics of Organic Chemistry Question 195 Hindi Option 1
3

यौगिक $$\mathrm{X}$$ पर किये गये परीक्षण निम्न निष्कर्ष देते हैं:

परीक्षण निष्कर्ष
(a) 2, 4 - DNP परीक्षण रंगीन अवक्षेप
(b) आयडोफार्म परीक्षण पीला अवक्षेप बनना
(C) ऐजो-डाई परीक्षण डाई नहीं बनना

यौगिक '$$\mathrm{X}$$' है :

Answer
(B)
JEE Main 2019 (Online) 9th January Evening Slot Chemistry - Practical Organic Chemistry Question 73 Hindi Option 2
4
क्यूमीन की $$\mathrm{O}_{2}$$ के साथ अभिक्रिया करने के तत्पश्चात् तनु $$\mathrm{HCl}$$ के साथ विवेचन करने पर बनने वाले उत्पाद है:
Answer
(C)
JEE Main 2019 (Online) 9th January Evening Slot Chemistry - Aldehydes, Ketones and Carboxylic Acids Question 197 Hindi Option 3
5

नीचे दिये गए ट्राइपेप्टाइड में ऐमीनो अम्लों का सही क्रम है:

JEE Main 2019 (Online) 9th January Evening Slot Chemistry - Biomolecules Question 140 Hindi

Answer
(A)
Val - Ser - Thr
6

निम्न उत्क्रमणीय अभिक्रियाओं पर विचार करें:

$$\mathrm{A}_{2}(\mathrm{~g})+\mathrm{B}_{2}(\mathrm{~g}) \stackrel{\mathrm{K}_{1}}{\rightleftharpoons} 2 \mathrm{AB}(\mathrm{g})$$ ........ (i)

$$6 \mathrm{AB}(\mathrm{g}) \stackrel{\mathrm{K}_{2}}{\rightleftharpoons} 3 \mathrm{~A}_{2}(\mathrm{~g})+3 \mathrm{~B}_{2}(\mathrm{g})$$ ........ (ii)

$$\mathrm{K}_{1}$$ और $$\mathrm{K}_{2}$$ के बीच संबंध है:

Answer
(C)
$$\mathrm{K}_{2}=\mathrm{K}_{1}^{-3}$$
7

निम्नलिखित अभिक्रिया का मुख्य उत्पाद है :

JEE Main 2019 (Online) 9th January Evening Slot Chemistry - Aldehydes, Ketones and Carboxylic Acids Question 198 Hindi

Answer
(D)
JEE Main 2019 (Online) 9th January Evening Slot Chemistry - Aldehydes, Ketones and Carboxylic Acids Question 198 Hindi Option 4
8

निम्न अभिक्रिया में प्राप्त होने वाला मुख्य उत्पाद है:

JEE Main 2019 (Online) 9th January Evening Slot Chemistry - Compounds Containing Nitrogen Question 189 Hindi

Answer
(D)
JEE Main 2019 (Online) 9th January Evening Slot Chemistry - Compounds Containing Nitrogen Question 189 Hindi Option 4
9

निम्नलिखित अभिक्रिया का मुख्य उत्पाद है:

JEE Main 2019 (Online) 9th January Evening Slot Chemistry - Compounds Containing Nitrogen Question 188 Hindi

Answer
(C)
JEE Main 2019 (Online) 9th January Evening Slot Chemistry - Compounds Containing Nitrogen Question 188 Hindi Option 3
10

निम्नलिखित अभिक्रिया का मुख्य उत्पाद है:

JEE Main 2019 (Online) 9th January Evening Slot Chemistry - Aldehydes, Ketones and Carboxylic Acids Question 199 Hindi

Answer
(C)
JEE Main 2019 (Online) 9th January Evening Slot Chemistry - Aldehydes, Ketones and Carboxylic Acids Question 199 Hindi Option 3
11

यदि $$300 \mathrm{~K}$$ ताप पर $$\mathrm{E}_{\text {cell }}^{\circ}=2 \mathrm{~V}$$ है

$$\mathrm{Zn}(\mathrm{s})+\mathrm{Cu}^{2+}(\mathrm{aq}) \rightarrow \mathrm{Zn}^{2+}(\mathrm{aq})+\mathrm{Cu}(\mathrm{s})$$ के लिए $$300 \mathrm{~K}$$ ताप पर साम्यावस्था स्थिरांक $$(\mathrm{K})$$ लगभग हैं:

(दिया है $$\mathrm{R}=8 \mathrm{~J} \mathrm{~mol}^{-1} \mathrm{~K}^{-1}$$ तथा $$\mathrm{F}=96000 \mathrm{~C} \mathrm{~mol}^{-1}$$ )

Answer
(D)
$$\mathrm{e}^{160}$$
12
तीन एकदंतुर लिगन्डों $$\mathrm{L}_{1}, \mathrm{~L}_{2}$$ तथा $$\mathrm{L}_{3}$$ के साथ बने एक धातु आयन '$$\mathrm{M}^{3+}$$' के होमोंलेप्टिक अष्टफलक संकुल क्रमशः हरे, नीले एवं लाल क्षेत्र के तरंगदैर्ध्य अवशोषित करते हैं। लिगन्डों की प्रबलता का बढ़ता क्रम है:
Answer
(A)
$$\mathrm{L}_{3}<\mathrm{L}_{1}<\mathrm{L}_{2}$$
13
एक विलयन जिसमें $$62 \mathrm{~g}$$ इथिलीन ग्लाइकॉल $$250 \mathrm{~g}$$ पानी में है, को $$-10{ }^{\circ} \mathrm{C}$$ तक ठंडा किया गया। यदि पानी का $$\mathrm{K}_{\mathrm{f}} ~1.86 \mathrm{~K}\mathrm{~kg} \mathrm{~mol}^{-1}$$ हो, तब बर्फ के रूप मे अलग हुए पानी की मात्रा ($$\mathrm{g}$$ में) है:
Answer
(C)
$$64$$
14
निम्न में से कौन-सा सक्रमण तत्व न्यूनतम कणन एन्थैल्पी रखेगा ?
Answer
(B)
$$\mathrm{Cu}$$
15
यदि आक्सीजन की प्रथम इलेक्ट्रान लब्धि ऐंथैल्पी $$\left(\Delta_{\mathrm{eg}} \mathrm{H}\right)$$ का मान $$-141 \mathrm{~kJ} / \mathrm{mol}$$ है, इसके द्वितीय इलेक्ट्रान लब्धि एन्थैल्पी का मान है:
Answer
(D)
धनात्मक
16
निचे दिए गए किस प्रक्रम में, बंध कोटि बढ़ गयी और अनुचुंबकीय गुण प्रतिचुंबकीय में बदल गया?
Answer
(A)
$$\mathrm{NO} \rightarrow \mathrm{NO}^{+}$$
17

परमाणु कक्षकों की व्याख्या से संबंधित कौन से संयुक्त कथन सत्य हैं?

(a) कम कोणीय संवेग वाले कक्षक के इलेक्ट्रान की तुलना में अधिक कोणीय संवेग वाले कक्षक में इलेक्ट्रान नाभिक से दूर रहता है।

(b) मुख्य कवांटम संख्या के एक दिये मान के लिए कक्ष का आकार दिगंशी क्वांटम संख्या के व्युत्क्रमानुपाती होता है।

(c) तरंग यांत्रिकी के अनुसार निम्न अवस्था कोणीय संवेग $$\frac{\mathrm{h}}{2 \pi}$$ के बराबर होता है।

(d) विभिन्न दिगंशी क्वांटम संख्याओ के लिए $$\mathrm{\psi ~\operatorname{Vs} ~r}$$ का प्लाट अधिक $$\mathrm{r}$$ के मान की ओर पीक ( शिखर) विस्थापित होना प्रदर्शित करता है।

Answer
(B)
$$\mathrm{(a), (d)}$$
18
अभिक्रिया, $$2 \mathrm{~A}+\mathrm{B} \rightarrow$$ उत्पाद के लिए, जब $$\mathrm{A}$$ तथा $$\mathrm{B}$$ दोनों की सान्द्रता दोगुनी की गई, तब अभिक्रिया की दर $$0.3 \mathrm{~mol} \mathrm{~L}^{-1} \mathrm{~s}^{-1}$$ से बढ़कर $$2.4 \mathrm{~mol} \mathrm{~L}^{-1} \mathrm{~s}^{-1}$$ हो गयी। जब केवल $$\mathrm{A}$$ की सांद्रता दोगुनी की गई तब दर $$0.3 \mathrm{~mol} \mathrm{~L}^{-1} \mathrm{~s}^{-1}$$ से बढ़कर $$0.6 \mathrm{~mol} \mathrm{~L}^{-1} \mathrm{~s}^{-1}$$ हो गई।
Answer
(B)
अभिक्रिया की कोटि $$\mathrm{B}$$ के सापेक्ष में $$2$$ है।
19
वर्षा के पानी की $$\mathrm{pH}$$ लगभग हैं:
Answer
(A)
$$5.6$$
20
अधिकतम क्रिष्टल क्षेत्र विपाटन ऊर्जा $$(\Delta)$$ रखने वाला संकुल है:
Answer
(D)
$$\mathrm{K}_{3}\left[\mathrm{Co}(\mathrm{CN})_{6}\right]$$
21

मद $$\mathrm{I}$$ तथा मद $$\mathrm{II}$$ के बीच सही सुमेल है:

मद I मद II
(A) बेंजाल्डिहाइड (P) गतिशील प्रावस्था
(B) एल्यूमिना (Q) अधिशोषक
(C) ऐसिटोनाइट्राइल (R) अधिशोष्य

Answer
(B)
$$\mathrm{(A) \to (R)\,;\,(B) \to (Q)\,;\,(C) \to (P)}$$
22

निम्न अभिक्रिया के लिए, $$445 \mathrm{g} \mathrm{C}_{57} \mathrm{H}_{110} \mathrm{O}_{6}$$ से उत्पादित जल का द्रव्यमान है:

$$\mathrm{2{C_{57}}{H_{110}}{O_6}(s) + 163{O_2}(g) \to 114C{O_2}(g) + 110{H_2}O(l)}$$

Answer
(C)
$$495 \mathrm{~g}$$
23

$$273 \mathrm{~K}$$ पर $$1 \mathrm{~kg}$$ बर्फ को $$383 \mathrm{~K}$$ के जल भाप में बदलने पर एंट्रापी में परिवर्तन होगा:

(जल तथा भाप की विशिष्ट ऊष्मा क्रमशः $$4.2 \mathrm{~kJ} \mathrm{~K}^{-1} \mathrm{~kg}^{-1}$$ एवं $$2.0 \mathrm{~kJ} \mathrm{~K}^{-1} \mathrm{~kg}^{-1}$$ हैं; संगलन की ऊष्मा तथा जल की वाष्पीकरण ऊष्मा क्रमशः $$334 \mathrm{~kJ} \mathrm{~kg}^{-1}$$ एवं $$2491 \mathrm{~kJ} \mathrm{~kg}^{-1}$$ हैं)

$$(\log 273=2.436, \log 373=2.572, \log 383=2.583)$$

Answer
(D)
$$9.26 \mathrm{~kJ} \mathrm{~kg}^{-1} \mathrm{~K}^{-1}$$