JEE MAIN - Chemistry Hindi (2019 - 9th January Evening Slot - No. 17)

परमाणु कक्षकों की व्याख्या से संबंधित कौन से संयुक्त कथन सत्य हैं?

(a) कम कोणीय संवेग वाले कक्षक के इलेक्ट्रान की तुलना में अधिक कोणीय संवेग वाले कक्षक में इलेक्ट्रान नाभिक से दूर रहता है।

(b) मुख्य कवांटम संख्या के एक दिये मान के लिए कक्ष का आकार दिगंशी क्वांटम संख्या के व्युत्क्रमानुपाती होता है।

(c) तरंग यांत्रिकी के अनुसार निम्न अवस्था कोणीय संवेग $$\frac{\mathrm{h}}{2 \pi}$$ के बराबर होता है।

(d) विभिन्न दिगंशी क्वांटम संख्याओ के लिए $$\mathrm{\psi ~\operatorname{Vs} ~r}$$ का प्लाट अधिक $$\mathrm{r}$$ के मान की ओर पीक ( शिखर) विस्थापित होना प्रदर्शित करता है।

$$\mathrm{(a), (b)}$$
$$\mathrm{(a), (d)}$$
$$\mathrm{(b), (c)}$$
$$\mathrm{(a), (c)}$$

Comments (0)

Advertisement