JEE MAIN - Chemistry Hindi (2018 - 15th April Evening Slot)
1
निम्न यौगिकों के डाइऐजोटीकरण का बढ़ता हुआ क्रम है :
Answer
(B)
$$\mathrm{(a) < (d) < (b) < (c)}$$
2
निम्न अभिक्रिया में बननेवाला मुख्य उत्पाद है :
Answer
(A)
3
निम्न अभिक्रिया में बने ध्रुवण घूर्णकता वाले यौगिकों की कुल संख्या है :
Answer
(B)
चार
4
डाइपेप्टाइड, $$\mathrm{Gln}$$-$$\mathrm{Gly}$$ को $$\mathrm{CH}_{3} \mathrm{COCl}$$ के साथ अभिक्रियित करने के तत्पश्चात् जलीय कर्मण $$\mathrm{(work up)}$$ पर प्राप्त होगा :
Answer
(C)
5
जब $$2$$-ब्यूटाइन को $$\mathrm{H}_{2}$$ / लिन्डलर उत्प्रेरक के साथ अभिक्रियित किया जाता है तो यौगिक $$\mathrm{X}$$ एक मुख्य उत्पाद के रूप में मिलता है और जब उसे $$\mathrm{Na}$$ / द्रव $$\mathrm{NH}_{3}$$ के साथ अभिक्रियित किया जाता है तब वह $$\mathrm{Y}$$ एक मुख्य उत्पाद के रूप में देता है। निम्न कथनों में से कौन सा कथन सही है ?
Answer
(A)
$$\mathrm{X}$$ का, $$\mathrm{Y}$$ की तुलना में, उच्चतर द्विध्रुव आघूर्ण तथा उच्चतर क्वथनांक होगा।
6
अणु कक्षक के दिये गये चित्र को, निम्न में से कौन सर्वोत्तम ढंग से समझाता है ?
Answer
(D)
एक प्रतिआबंधी $$\pi$$ कक्षक
7
निम्न कार्बोक्सिलिक अम्लों की अम्लीयता का बढ़ता क्रम है :
Answer
(D)
$$\mathrm{III < II < IV < I}$$
8
निम्न यौगिक को एक प्रबल अम्ल से अभिक्रियित करने पर आबन्ध टूटने का सर्वाधिक सग्राह्य स्थान होगा :
Answer
(D)
$$\mathrm{O} 5-\mathrm{C} 6$$
9
निम्न अभिक्रिया में बननेवाला मुख्य उत्पाद है,
Answer
(D)
10
स्तम्भवर्ण लेखन द्वारा दो यौगिकों $$\mathrm{I}$$ तथा $$\mathrm{II}$$ (अधिशोषण $$\mathrm{I > II}$$ ) को क्षालित किया। निम्न में से कौन एक सही कथन है ?
Answer
(B)
$$\mathrm{II}$$ तेज चलता है तथा उसके $$\mathrm{R_{f}}$$ का मान $$\mathrm{I}$$ की तुलना में उच्चतर है।
11
वर्ग समतली $$\left[\mathrm{Pt}(\mathrm{Cl})\left(\mathrm{NO}_{2}\right)\left(\mathrm{NO}_{3}\right)(\mathrm{SCN})\right]^{2-}$$ के लिए सम्भव समावयवियों की कुल संख्या है :
Answer
(B)
$$12$$
12
$$\mathrm{X}$$ तथा $$\mathrm{Y}$$ विलायकों में विद्युत अनपघट्य तथा अवाष्पशील विलेय को घोलकर अलग-अलग $$5$$ मोलल विलयन तैयार किये जाते हैं। विलायकों के अणुभार क्रमश: $$\mathrm{M_{X}}$$ तथा $$\mathrm{M_{Y}}$$ हैं जहाँ $$\mathrm{M_{X}=\frac{3}{4} M_{Y}}$$ . $$\mathrm{X}$$ में बनाये हुए विलयन के वाष्पदाब का सापेक्ष अवनमन $$\mathrm{Y}$$ में बनाये हुए विलयन के सापेक्ष वाष्पदाब अवनमन का "$$\mathrm{m}$$" गुना है। दिया गया है कि विलेयक की तुलना में विलेय के मोलों की संख्या बहुत कम है। "$$\mathrm{m}$$" का मान होगा :
Answer
(B)
$$\frac{3}{4}$$
13
पदार्थ '$$\mathrm{S}$$' के लिये, द्रव अवस्था तथा गैसीय अवस्था में, $$\Delta_{\mathrm{f}} \mathrm{G}^{\circ}$$ का मान $$500 \mathrm{~K}$$ पर क्रमश: $$+100.7 \mathrm{~kcal} \mathrm{~mol}^{-1}$$ तथा $$+103 \mathrm{~kcal} \mathrm{~mol}^{-1}$$ हैं। $$500 \mathrm{~K}$$ पर द्रव '$$\mathrm{S}$$' का वाष्प दाब लगभग निम्न के बराबर होगा :
प्रथम कोटि की अभिक्रिया $$\mathrm{A} \rightarrow \mathrm{P}$$, के लिए, $$\mathrm{t}_{1/2}$$ (अर्द्ध आयु) $$10$$ दिन है। $$\mathrm{A}$$ के $$\frac{1}{4}$$ परिवर्तन के लिए (दिनों में) लगने वाला समय होगा :
$$(\ln 2=0.693,\ln3=1.1)$$
Answer
(C)
$$4.1$$
15
निम्न के बीच प्रचक्रण मात्र चुम्बकीय आघूर्ण का सही क्रम है :
( परमाणु संख्या : $$\mathrm{Mn}=25, \mathrm{Co}=27, \mathrm{Ni}=28,\mathrm{Zn}=30$$ )
$$\mathrm{KO}_{2}$$ में ऑक्सीजन स्पीशीज़ की प्रकृति तथा ऑक्सीजन परमाणु की ऑक्सीकरण अवस्था क्रमश: हैं :
Answer
(B)
सुपरऑक्साइड तथा $$-1 / 2$$
18
एक दिये हुए ताप पर, $$5 \mathrm{~L}$$ के पात्र में $$2$$ मोल कार्बन मोनोक्साइड तथा $$3$$ मोल क्लोरीन को अभिक्रियित कराके निम्न प्रकार से साम्य पर लाया जाता है,
साम्य पर यदि $$\mathrm{CO}$$ का एक मोल उपस्थित हो तो अभिक्रिया का साम्य स्थिरांक $$\left(\mathrm{K}_{\mathrm{c}}\right)$$ होगा :
Answer
(B)
$$2.5$$
19
अलग-अलग सान्द्रताओं के $$\mathrm{NaOH}$$ तथा $$\mathrm{HCl}$$ के अलग-अलग आयतनों को मिलाकर चार विलयन तैयार किये जाते हैं। निम्न में से किस बनाये हुए विलयन का $$\mathrm{pH}$$, एक $$(1)$$ होगा ?