JEE MAIN - Chemistry Hindi (2016 - 9th April Morning Slot)

1
प्राथमिक, द्वितीयक तथा तृतीयक ऐमीनों में अन्तर करने के लिये प्रयुक्त होने वाला परीक्षण है :
Answer
(B)
$$\mathrm{C}_{6} \mathrm{H}_{5} \mathrm{SO}_{2} \mathrm{Cl}$$
2

ऐस्पार्टिक अम्ल के निम्नलिखित अनुक्रम पर विचार कीजिए :

JEE Main 2016 (Online) 9th April Morning Slot Chemistry - Biomolecules Question 143 Hindi

ऐस्पार्टिक अम्ल का $$p I$$ (समविभव बिंदु ) है :

Answer
(D)
$$2.77$$
3

साथ दिये हुये आलेख में निम्नलिखित दो अभिक्रियाओं के लिये $$-\ln \mathrm{K}_{\mathrm{p}}$$ का ताप के साथ परिवर्तन दर्शाया गया है।

$$\mathrm{M}(\mathrm{s})+\frac{1}{2} \mathrm{O}_{2}(\mathrm{g}) \rightarrow \mathrm{MO}(\mathrm{s})$$ तथा

$$\mathrm{C}(\mathrm{s})+\frac{1}{2} \mathrm{O}_{2}(\mathrm{g}) \rightarrow \mathrm{CO}(\mathrm{s})$$

JEE Main 2016 (Online) 9th April Morning Slot Chemistry - Thermodynamics Question 149 Hindi

निम्नलिखित कथनों में से सही कथन पहचानिये :

Answer
(B)
$$\mathrm{T}<1200 \mathrm{~K}$$, पर अभिक्रिया, $$\mathrm{MO}(\mathrm{s})+\mathrm{C}(\mathrm{s}) \rightarrow \mathrm{M}(\mathrm{s})+\mathrm{CO}(\mathrm{g})$$ स्वतः प्रवर्तित है ।
4
बूवो-ब्लांक रिडक्शन प्रक्रिया में होता है :
Answer
(B)
ऐस्टर का $$\mathrm{Na} / \mathrm{C}_{2} \mathrm{H}_{5} \mathrm{OH}$$ से अपचयन।
5
$$\mathrm{CH}_{3} \mathrm{MgBr}$$ को मेथेनॉल में गर्म करने पर उत्पन्न होने वाली गैस है :
Answer
(B)
मेथैन
6
एक ऐल्केन की $$5 \mathrm{~L}$$ मात्रा के पूर्ण दहन के लिये $$25 \mathrm{~L}$$ ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है। यदि सभी आयतन मानक ताप तथा दाब पर मापे गये हों, तो ऐल्केन होगी :
Answer
(B)
प्रोपेन
7

एक कार्बनिक यौगिक में $$\mathrm{C}, \mathrm{H}$$ तथा $$\mathrm{S}$$ विद्यमान हैं। यदि इस यौगिक में $$8 \%$$ सल्फ़र हो तो इसका न्यूनतम अणु भार होगा :

( $$\mathrm{S}$$ का परमाणु भार $$=32 ~\mathrm{amu}$$ )

Answer
(B)
$$400 \mathrm{~g} \mathrm{~mol}^{-1}$$
8
सात कार्बन परमाणुओं वाला एक हाइड्रोकार्बन कौन होगा जिसमें एक निओपेन्टिल समूह तथा एक वाइनिल समूह हो :
Answer
(C)
4, 4-डाईमेथिलपेन्टीन
9
निम्नलिखित में से जलीय विलयन में स्थायी स्पीशीज़ कौन सी है ?
Answer
(D)
$$\mathrm{MnO}_{4}^{2-}$$
10
निम्नलिखित संकुलों में से कौन सा संकुल $$\mathrm{Ag}\left(\mathrm{NO}_{3}\right)$$ के जलीय विलयन के अधिक समतुल्य खपायेगा ?
Answer
(C)
$$\left[\mathrm{Cr}\left(\mathrm{H}_{2} \mathrm{O}\right)_{6}\right] \mathrm{Cl}_{3}$$
11

निम्नलिखित में से सही प्रवृत्ति पहचानिये :

(परमाणु क्रमांक $$=\mathrm{Ti}: 22, \mathrm{Cr}: 24$$ तथा $$\mathrm{Mo}: 42$$ )

Answer
(C)
$$\left[\mathrm{Cr}\left(\mathrm{H}_{2} \mathrm{O}\right)_{6}\right]^{2+}$$ का $$\Delta \mathrm{o}<\left[\mathrm{Mo}\left(\mathrm{H}_{2} \mathrm{O}\right)_{6}\right]^{2+}$$ तथा $$\left[\mathrm{Ti}\left(\mathrm{H}_{2} \mathrm{O}\right)_{6}\right]^{3+}$$ का $$\Delta \mathrm{o}>\left[\mathrm{Ti}\left(\mathrm{H}_{2} \mathrm{O}\right)_{6}\right]^{2+}$$
12
एक रासायनिक अभिक्रिया निम्न ताप पर अस्वत: प्रवर्तित है किन्तु उच्च ताप पर स्वतः प्रवर्तित हो जाती है। इस अभिक्रिया के बारे में निम्नलिखित कथनों में से सही कथन को पहचानिये :
Answer
(B)
$$\Delta H$$ तथा $$\Delta S$$, दोनों धनात्मक हैं।
13
कौन सा समूह समरूप अणुओं का समूह है :
Answer
(B)
$$\mathrm{ClF}_{3}, \mathrm{XeOF}_{2}, \mathrm{XeF}_{3}^{+}$$
14
वह अधातु जो धनात्मक ऑक्सीकरण अवस्था नहीं दर्शाती, होगी :
Answer
(D)
फ्लुओरीन
15

क्लोरीन परमाणुओं की उपस्थिति में, ओजोन की ऑक्सीजन परमाणुओं से अभिक्रिया निम्नलिखित द्विपदीय प्रक्रम द्वारा होती है :

$$ \begin{gathered} \mathrm{O}_{3}(\mathrm{g})+\mathrm{Cl}^{\bullet}(\mathrm{g}) \rightarrow \mathrm{O}_{2}(\mathrm{g})+\mathrm{ClO}^{\bullet}(\mathrm{g})-\text { (i) } \\ \mathrm{k}_{\mathrm{i}}=5.2 \times 10^{9} \mathrm{~L} \mathrm{~mol}^{-1} \mathrm{~s}^{-1} \\ \mathrm{ClO}^{\bullet}(\mathrm{g})+\mathrm{O}^{\bullet}(\mathrm{g}) \rightarrow \mathrm{O}_{2}(\mathrm{g})+\mathrm{Cl}^{\bullet}(\mathrm{g}) \longrightarrow \text { (ii) } \\ \mathrm{k}_{\mathrm{ii}}=2.6 \times 10^{10} \mathrm{~L} \mathrm{~mol}^{-1} \mathrm{~s}^{-1} \end{gathered} $$

कुल अभिक्रिया $$\mathrm{O}_{3}(\mathrm{g})+\mathrm{O}^{\bullet}(\mathrm{g}) \rightarrow 2 \mathrm{O}_{2}(\mathrm{g})$$ का निकटतम वेग नियतांक है :

Answer
(D)
$$1.4 \times 10^{20} \mathrm{~L} \mathrm{~mol}^{-1} \mathrm{~s}^{-1}$$
16
$$\mathrm{N}_{2}$$ की जल में विलेयता $$300 \mathrm{~K}$$ तथा $$500$$ torr आंशिक दाब पर $$0.01 \mathrm{~g} \mathrm{~L}^{-1}$$ है। इसकी विलेयता ( $$\mathrm{g} \mathrm{~L}^{-1}$$ में) $$750$$ torr आंशिक दाब पर होगी :
Answer
(B)
$$0.015$$
17
मुख्य क्वांटम अंक $$5$$ से जुड़े हुए कक्षकों (ऑर्बिटलों) की कुल संख्या है :
Answer
(D)
$$25$$
18
यदि कॉपर के एक ब्लॉक (block) को एक बीकर में डाला जाये जिसमें $$1 \mathrm{~M} \mathrm{~ZnSO}_{4}$$ का विलयन हो तो क्या होगा ?
Answer
(D)
कोई अभिक्रिया नहीं होगी।
19

रासायनिक अभिक्रिया

$$\mathrm{A}(\mathrm{g})+\mathrm{B}(\mathrm{g}) \rightarrow \mathrm{C}(\mathrm{g})+\mathrm{D}(\mathrm{g})$$, के लिए $$298 \mathrm{~K}$$ पर $$\Delta H^{\circ}$$ तथा $$\Delta S^{\circ}$$ के मान क्रमश: $$-29.8 \mathrm{~kJ} \mathrm{~mol}^{-1}$$ तथा $$-0.100 \mathrm{~kJ} \mathrm{~K}^{-1} \mathrm{~mol}^{-1}$$ हैं। इस अभिक्रिया का $$298 \mathrm{~K}$$ पर साम्य स्थिरांक है :

Answer
(D)
$$1$$
20
इनमें से कौनसी अंतरा-आण्विक बल जीनॉन के द्रवीकरण के लिए सबसे अधिक उत्तरदायी है ?
Answer
(C)
तात्कालिक द्विध्रुव - प्रेरित द्विध्रुव
21
$$35.5 \mathrm{~g}$$ आरसेनिक अम्ल को, सांद्र $$\mathrm{HCl}$$ की उपस्थिति में $$\mathrm{H}_{2} \mathrm{S}$$ की अधिक मात्रा से विवेचन करने पर आरसेनिक पेन्टासल्फ़ाइड की प्राप्त होने वाली मात्रा है (यदि $$100 \%$$ परिवर्तन मानें तो) :
Answer
(C)
$$0.125$$ मोल