JEE MAIN - Chemistry Hindi (2016 - 9th April Morning Slot - No. 12)
एक रासायनिक अभिक्रिया निम्न ताप पर अस्वत: प्रवर्तित है किन्तु उच्च ताप पर स्वतः प्रवर्तित हो जाती है। इस अभिक्रिया के बारे में निम्नलिखित कथनों में से सही कथन को पहचानिये :
$$\Delta H$$ तथा $$\Delta S$$, दोनों ॠणात्मक हैं।
$$\Delta H$$ तथा $$\Delta S$$, दोनों धनात्मक हैं।
$$\Delta H$$ धनात्मक तथा $$\Delta S$$ ॠणात्मक है।
$$\Delta H$$ ॠणात्मक तथा $$\Delta S$$ धनात्मक है।
Comments (0)
