JEE Advance - Physics Hindi (2023 - Paper 2 Online - No. 1)
एक वैद्युत द्विध्रुव $+q$ तथा $-q$ आवेशों को क्रमशः बिंदुओं $(0,2) \mathrm{mm}$ तथा $(0,-2) \mathrm{mm}$ पर $x y$-तल में चित्रानुसार रखकर बना है| द्विध्रुव के कारण बिन्दु $\mathrm{P}(100,100) \mathrm{mm}$ पर वैद्युत विभव $V_0$ है| अब $+q$ तथा $-q$ आवेशों को क्रमशः बिंदुओं $(-1,2) \mathrm{mm}$ तथा $(1,-2) \mathrm{mm}$ पर ले जाया जाता है। नए द्विध्रुव के कारण बिन्दु $P$ पर वैद्युत विभव का मान क्या है?


$\frac{V_0}{4}$
$\frac{V_0}{2}$
$\frac{V_0}{\sqrt{2}}$
$\frac{3 V_0}{4}$
Comments (0)
