JEE Advance - Physics Hindi (2023 - Paper 1 Online - No. 9)

चित्र में दर्शायी गयी प्रकाशीय सरंचना दो अवतल दर्पणों $M_1$ तथा $M_2$ एवं एक उत्तल लेंस $L$ से बनी है एवं उनकी मुख्य अक्ष एक है| लेंस $L$ की फोकस दूरी $10 \mathrm{~cm}$ है। $M_1$ तथा $M_2$ की वक्रता त्रिज्याएँ क्रमशः $20 \mathrm{~cm}$ एवं $24 \mathrm{~cm}$ हैं। $L$ तथा $M_2$ के बीच की दूरी $20 \mathrm{~cm}$ है। मुख्य अक्ष पर, $L$ तथा $M_2$ के मध्य-बिन्दु पर एक बिन्दु बिंब (point object) $S$ स्थित है। जब $\mathrm{L}$ तथा $\mathrm{M}_1$ के बीच की दूरी $n / 7 \mathrm{~cm}$ है तो एक प्रतिबिम्ब $\mathrm{S}$ पर ही बनता है $n$ का मान _______ है.

JEE Advanced 2023 Paper 1 Online Physics - Geometrical Optics Question 5 Hindi
Answer
80OR150OR220

Comments (0)

Advertisement