JEE Advance - Physics Hindi (2023 - Paper 1 Online - No. 13)
$20 \mathrm{gm}$ एवं $30 \mathrm{gm}$ के दो बिन्दुसम (point-like) द्रव्यमानों को $10 \mathrm{~cm}$ लम्बी द्रव्यमान रहित एक दृढ़ छड़ के सिरों से जोड़ा गया है| इस निकाय को उसके द्रव्यमान केंद्र से एक पतले तार द्वारा जोड़ कर एक टृढ़ छत से ऊर्ध्वाधर लटकाया जाता है (चित्र देखें)| इस तरह बना यह मरोड़ी दोलक (torsional pendulum) लघु दोलन करता है| तार का मरोड़ स्थिरांक $1.2 \times 10^{-8} \mathrm{~N} \mathrm{~m} \mathrm{rad}^{-1}$ है। दोलनों की कोणीय आवृत्ति (angular frequency) $n \times 10^{-3} \mathrm{rad} \mathrm{s}^{-1}$ है $n$ का मान __________ है।


Answer
10
Comments (0)
