JEE Advance - Physics Hindi (2022 - Paper 1 Online - No. 13)
छह आवेशों को एक नियमित षट्भुज (hexagon) जिसकी भुजा की लम्बाई $$a$$ है के परितः (around) रखा गया है, जैसा की चित्र में दर्शाया गया है। उनमें से पांच का आवेश $$q$$, तथा बचे हुए एक का आवेश $$x$$ है। प्रत्येक आवेश से षट्भुज की समीपतम भुजा पर डाला गया लम्बवत षटभुज के केंद्र $$\mathrm{O}$$ से गुजरता है तथा उस भुजा के द्वारा द्विभाजित (bisect) होता है।
निम्न में से कौन सा(से) कथन SI मानक में सही है(हैं)?
जब $$x=q, 0$$ पर विधुत क्षेत्र (electric field) का परिमाण शून्य है।
जब $$x=-q, 0$$ पर विधुत क्षेत्र का परिमाण $$\frac{q}{6 \pi \epsilon_{o} a^{2}}$$ है।
जब $$x=2 q, 0$$ पर विभव (potential) $$\frac{7 q}{4 \sqrt{3} \pi \epsilon_{o} a}$$ है।
जब $$x=-3 q, 0$$ पर विभव $$-\frac{3 q}{4 \sqrt{3} \pi \epsilon_{o} a}$$ है|
Comments (0)
